For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब्रेन हैमरेज को रोकने के लिये ऐसे पहचानें उसके 3 लक्षण

आखिर हम ब्रेन स्‍ट्रोक की पहचान करें तो कैसे करें। अगर हम ये पता लगा लें कि हमारे साथी को ब्रेन हैमरेज है तो हम उसकी जिंदगी को बचा सकते हैं।

|

मस्तिष्क आघात यानी ब्रेन स्‍ट्रोक की बीमारी के लक्षणों से 80 फीसदी रोगी अनजान रहते हैं। आम भाषा में इसे दिमाग की नस फटना या ब्रेन-हैमरेज भी कहा जाता है। ब्रेन हैमरेज से कुछ लोग मरते नहीं है, लेकिन हां, वे सारी उम्र के लिये अपाहिज और बेबसी वाला जीवन जीने पर मजबूत हो जाते हैं।

आखिर हम स्‍ट्रोक की पहचान करें तो कैसे करें। अगर हम ये पता लगा लें कि हमारे साथी को ब्रेन हैमरेज है तो हम उसकी जिंदगी को बचा सकते हैं।

जानें, गर्मी में दही खाने के चौंका देने वाले फायदों के बारे मेंजानें, गर्मी में दही खाने के चौंका देने वाले फायदों के बारे में

एक न्यूरोलॉजिस्ट कहते हैं कि अगर स्ट्रोक का कोई मरीज़ उन के पास तीन घंटे के अंदर पहुंच जाए तो वह उस स्ट्रोक के प्रभाव को समाप्त भी कर सकते हैं।

अगर किसी भी तरह से स्ट्रोक के मरीज़ की तुरंत पहचान हो जाए और उसे तीन घंटे के अंदर ही डॉक्‍टरी चिकित्सा मुहैया करवा दी जाए तो, वह ठीक हो सकता है, लेकिन ज्ञानता वश ऐसा हो नहीं पाता।

स्ट्रोक के मरीज़ की पहचान के लिये तीन बातें ध्यान में रखिये

स्ट्रोक के मरीज़ की पहचान के लिये तीन बातें ध्यान में रखिये

यदि आप को अपने मित्र या परिवारजन किसी पर भी शंका है है कि उसे स्‍ट्रोक की बीमारी है तो, बिना देर किये हुए तुरंत ही उससे ये तीन काम करने के लिये बोलिये।

स्ट्रोक के मरीज़ की पहचान के लिये तीन बातें ध्यान में रखिये

स्ट्रोक के मरीज़ की पहचान के लिये तीन बातें ध्यान में रखिये

S -Smile आप उस व्यक्ति को मुस्कुराने के लिये कहिए।

स्ट्रोक के मरीज़ की पहचान के लिये तीन बातें ध्यान में रखिये

स्ट्रोक के मरीज़ की पहचान के लिये तीन बातें ध्यान में रखिये

T - Talk उस व्यक्ति को कोई भी सीधा सा एक वाक्य बोलने के लिये कहें जैसे कि आज मौसम बहुत अच्छा है।

स्ट्रोक के मरीज़ की पहचान के लिये तीन बातें ध्यान में रखिये

स्ट्रोक के मरीज़ की पहचान के लिये तीन बातें ध्यान में रखिये

R - Raise उस व्यक्ति को दोनों बाजू ऊपर उठाने के लिये कहें।

स्ट्रोक के मरीज़ की पहचान के लिये तीन बातें ध्यान में रखिये

स्ट्रोक के मरीज़ की पहचान के लिये तीन बातें ध्यान में रखिये

अगर इस व्यक्ति को ऊपर लिखे तीन कामों में से एक भी काम करने में दिक्कत है, तो तुरंत ऐम्बुलैंस बुला कर उसे अस्पताल शिफ्ट करें और जो आदमी साथ जा रहा है उसे इन लक्षणों के बारे में बता दें ताकि वह आगे जा कर डाक्टर से इस का खुलासा कर सके।

 स्ट्रोक का एक लक्षण यह भी है

स्ट्रोक का एक लक्षण यह भी है

1. उस आदमी को जुबान बाहर निकालने को कहें।

2. अगर जुबान सीधी बाहर नहीं आ रही और वह एक तरफ़ को मुड़ सी रही है तो भी यह एक स्ट्रोक का लक्षण है।

English summary

What Are the 3 main Symptoms of Brain hemorrhage

The symptoms of a brain hemorrhage can vary. They depend on the location of the bleeding, the severity of the bleeding, and the amount of tissue affected. Symptoms may develop suddenly or over time.
Story first published: Monday, June 5, 2017, 14:02 [IST]
Desktop Bottom Promotion