For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्या एक रात में दो बार शारीरिक संबंध बनाने से हो सकते हैं प्रेग्नेंट

|

आप प्रेग्नेंट होना चाहती हैं या आप प्रेग्नेंट नहीं होना चाहतीं, दोनों ही स्थिति में अपने शरीर की फंक्शनिंग को समझना बेहद अहम और कंफ्यूजन भरा है। सैक्स से जुड़े ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनके जवाब ढूंढने के लिए अक्सर महिलाएं गूगल का ही सहारा लेती हैं। प्रेग्नेंट कैसे हो सकते हैं? या फिर प्रेग्नेंसी से कैसे बचा जाए?

इन सब सवालों के जवाब आपको तब मिल सकते हैं जब आप अपनी बॉडी को समझेंगे। ऐसे में एक सवाल आम है - क्या एक रात में दो बार सैक्स करने से बढ़ जाती है प्रेग्नेंसी की संभावना? इस सवाल का जवाब है हां।

बढ़ सकती है सम्‍भावना

बढ़ सकती है सम्‍भावना

एक नई रिसर्च कहती है कि एक रात में दूसरी बार इजैक्युलेशन के दौरान प्रोड्यूस्ड हुए स्पर्म में ज्यादा प्रोटीन होता है और यह स्पर्म की स्पीड को बढ़ा देता है, जिससे इसकी एग को फर्टीलाइज करने की संभावना बढ़ जाती है। यानी कि ऐसी स्थिति में प्रेग्नेंट होने के चांस बढ़ जाते हैं।

Most Read :रात को अंडरव‍ियर पहनकर सोना चाहिए या नहीं?, जानिए सही जवाबMost Read :रात को अंडरव‍ियर पहनकर सोना चाहिए या नहीं?, जानिए सही जवाब

180 मिनट बाद कर सकते है सेक्‍स

180 मिनट बाद कर सकते है सेक्‍स

जरनल मोलिक्युलर एंड सर्कुलर प्रोटियोमिक्स में प्रकाशित हुए इस रिजल्ट में यह भी पाया गया है कि एक बार सेक्स करने के महज 180 मिनट बाद ही स्पर्म फिर से प्रोड्यूस हो जाते हैं और यह आईवीएफ के सक्सेस रेट को बूस्ट कर सकते हैं। इस स्टडी के लिए रिसर्चर्स ने हॉस्पिटल में 500 कपल्स को टैस्ट किया। यह सभी कपल्स आईवीएफ के लिए प्रिपेयर कर रहे थे। पुरुषों को पहले इजेक्युलेशन के बाद अलग अलग समय पर सेमन सैम्पल्स देने को कहा गया।

 दूसरी बार एजेक्‍युलेट करने से बेहतर रिजल्‍ट

दूसरी बार एजेक्‍युलेट करने से बेहतर रिजल्‍ट

इसके बाद एम्ब्रेयोज को महिला में इम्प्लांट किया गया, जिसके बाद नतीजा यह सामने आया कि जिस भी केस में पुरुष साथी ने पहले इजेक्युलेशन के कुछ ही घंटों बाद दूसरी बार इजेक्युलेट किया था और इसे महिला में इम्प्लांट किया गया था, उन महिलाओं के प्रेग्नेंट होने की संभावना बढ़ गई। अभी तक बच्चा प्लान करने वाले कपल्स को यह सलाह दी जाती है कि वे एक बार सेक्स करने के बाद अगला सेक्स दो दिन बाद ही करें।

Most Read : फ्लेट बूब्‍स होना नहीं है कोई शर्म की बात, कम शेप होना भी होता है फायदेमंदMost Read : फ्लेट बूब्‍स होना नहीं है कोई शर्म की बात, कम शेप होना भी होता है फायदेमंद

 बदले पैटर्न

बदले पैटर्न

रिसर्च में सामने आया है कि कई सालों से पुरुषों को सलाह दी जाती रही है कि वे अपनी सेक्शुअल एक्टिविटी को लिमिटेड करें, ताकि प्रेग्नेंसी के चांस बढ़ सकें, लेकिन अब हमें सोच बदलने की जरूरत है। हमारा डेटा यह दर्शाता है कि जिन भी कपल्स का सेमन पैरामीटर नॉर्मल है उन्हें ओव्युलेशन पीरियड में ज्यादा सैक्स करना चाहिए। इससे उन्हें प्रेग्नेंसी हासिल करने में मदद मिल सकती है। हालांकि यह भी कहा गया है कि यह स्टडी छोटे पैमाने पर की गई है और इसमें मिले नतीजों को कंफर्म करने के लिए और रिसर्च की जरूरत हो सकती है।

English summary

Does having sex twice in one night increase your chances of pregnancy?

New research suggests that sperm produced in a second ejaculation has a higher density of proteins, which speed up the sperm - making it more likely to fertilise an egg.
Desktop Bottom Promotion