For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपने डेली डाइट में करी पत्ते को इसलिए शामिल करना जरूरी, ये रहा सबसे बड़ा रीजन

|

आपने ज्यादातर देखा होगा कि साउथ इंडियन कुजीन बिना करी पत्ता के अधूरी होती है। आपको वहां के हर खानें में करी लीव्स जरूर मिलेगी। चाहे वो दाल हो या नॉन-वेज आइटम। स्वाद और खुशबू को बढ़ाने के लिए सदियों से इसका इस्तेमाल होता आ रहा है। अब करी लीव नॉर्थ इंडियन किचन के लिए जरूरी हो गया है। करी पत्ते या 'कादी पट्टा' का काफी इस्तेमाल हो रहा है। लेकिन आप में से अधिकांश लोग इससे होने वाले हेल्थ बेनिफिट्स को नहीं जानते होंगे। तो फिर चलिए बताते हैं आपको-

करी लीव्स को आमतौर पर 'कादी पट्टा' कहा जाता है। ये आपको लगभग हर साउथ इंडियन घर में मिलेगी। और अब नॉर्थ इंडियन्स भी इसका खूब यूज करते हैं। खानें में स्वाद और सुगंध को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अक्सर देखा गया है कि खाने के दौरान अगर ये मुंह में आ जाती है तो आप उसे निकाल कर अलग रख देते हैं।

यहां हम आपको करी पत्ते से होने वाले कुछ अद्भुत स्वास्थ्य लाभ के बारें में बता रहे हैं हैं जिसके बाद आप करी पत्ते को निकाल कर अलग नहीं रखे सकेंगे।

करी पत्तियों के स्वास्थ्य लाभ:

करी पत्तियों के स्वास्थ्य लाभ:

डायबिटीज के लिए

करी पत्तियां ब्लड शुगर के स्तर को कम करने में मदद करती हैं। मधुमेह के रोगियों के लिए ये काफी फायदेमंद होती हैं।

आपके पाचन तंत्र के लिए

करी लीव्स को खाने से पाचन तंत्र आपका बेहतर होता है। इसमें मौजूद विटामिन्स और मिनिरल्स इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये दस्त और कब्ज से राहत देता है।

कोलेस्ट्रॉल और वजन को कम करने के लिए

कोलेस्ट्रॉल और वजन को कम करने के लिए

करी पत्तियों में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट कोलेस्ट्रॉल और वजन को कम करने में मदद करते हैं। जिसके परिणामस्वरूप आपका दिल स्वस्थ रहता है साथ ही वजन नहीं बढ़ने देता।

सुबह उठकर होने वाली परेशिनयों को ठीक करता है

कई लोग ऐसे होते हैं जिनको सुबह उठने के बाद चक्कर या फिर मिचली महसूस होती है। आप इसको कई तरह से इस्तेमाल कर सकते है।, जिससे आपको काफी मदद मिलेगी।

आंखों की रोशनी बेहतर करने के लिए

आंखों की रोशनी बेहतर करने के लिए

करी पत्तियों में मौजूद विटामिन ए आपका आंखों का ख्याल रखता है। उन्हें नियमित रूप से खाने से मोतियाबिंद का खतरा कम हो जाता है।

English summary

Reasons to include curry leaves in your daily everyday diet in hindi

Curry leaves or 'kadi strap' is being used a lot. But most of you will not know the health benefits of it. Then let's tell you-
Story first published: Tuesday, December 6, 2022, 19:20 [IST]
Desktop Bottom Promotion