For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लिवर में गंदगी जमा होने पर दिखाई देते हैं ये 3 संकेत, जानें कैसे पहचान करें

|

शरीर के सभी अंगों का अपना एक अलग ही महत्व है और इन्हीं अंगों का सही तरह से काम करना बेहद जरूरी है। इन्हीं अंगों में से एक है लिवर। आमतौर पर, लोग अपने लिवर पर बेहद कम ध्यान देते हैं, जबकि यह शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। शरीर में सबसे ज्यादा काम करने के लिए लिवर जिम्मेदार होता है और यह 24 घंटे अपना काम करता रहता है।

Signs Of Accumulation Of Dirt In The Liver In Hindi

लिवर हमारे शरीर में वसा को पचाने में मदद करता है। इसके अलावा, लिवर हमारे शरीर में मौजूद गंदगी और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। लेकिन लगातार विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने के कारण लिवर पर भी इसका असर पड़ता है। जब लिवर सही तरह से काम नहीं कर पाता है, तो ऐसे में शरीर में मौजूद गंदगी बाहर नहीं निकल पाती है और वह लिवर में ही जमा होने लगती है। हालांकि, इस स्थिति में आपका शरीर खुद ही इस बात के संकेत देता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बता रहे हैं-

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होना

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होना

अगर आपको पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द महसूस होता है, यानि आपके लिवर के आसपास दर्द महसूस होता है तो यह इस बात का संकेत होता है कि लिवर में गंदगी है। इस गंदगी को बाहर निकालना बहुत जरूरी होता है। वैसे आमतौर पर यह दर्द ज्यादा नहीं होता लेकिन कई बार तेज दर्द भी हो सकता है। लिवर हमारे शरीर से गंदगी और विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद करता है। ऐसे में अगर लिवर में कोई समस्या हो जाती है तो शरीर से जुड़े ये सभी जरूरी काम रुक जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम लिवर का ख्याल रखें।

ब्लड प्रेशर बढ़ जाना

ब्लड प्रेशर बढ़ जाना

अगर लिवर में किसी भी तरह की समस्या होती है या फिर उसमें गंदगी जमा हो जाती है, तो ऐसे में लिवर खुद ही उसे ठीक करने की कोशिश करता है। लेकिन अगर समस्या ज्यादा हद तक बढ़ जाती है तो इससे आपका ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है। इससे पैरों में एक विशेष तरल पदार्थ जमा होने लगता है जिससे पैरों में सूजन आ सकती है। हालांकि, इस सूजन में कोई दर्द नहीं होता है।

शरीर का वजन बढ़ना

शरीर का वजन बढ़ना

कई बार ऐसा होता है कि लिवर में गंदगी जमा होने से आपके शरीर का वजन बढ़ने लगता है। साथ ही, शरीर के अंदर कई तरह की गंदगी को लिवर पूरी तरह से नहीं निकाल पाता है- जैसे शराब, आर्टिफिशियल स्वीटनर, हाई फैट डाइट और कुछ विशेष दवाएं आदि। जब आप इन पदार्थों का सेवन करते हैं, तो लिवर न तो इन्हें पचा पाता है और न ही शरीर के लिए अशुद्धियों को अलग कर पाता है। जिससे कुछ स्थितियों में व्यक्ति का वजन बढ़ने लग जाता है।

थकान का अहसास होना

थकान का अहसास होना

लिवर में गंदगी जमा होने पर व्यक्ति को थकान व सुस्ती का अहसास होता है। दरअसल, लिवर हमारी डाइट को पचाने और उनसे पोषक तत्वों को अलग करने का ही काम करता है। लेकिन अगर लिवर अपना काम ठीक तरीके से काम नहीं करता है, तो इससे व्यक्ति को पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिलती है। साथ ही, आहार से पर्याप्त ना पोषण मिल जाने के कारण शरीर थका हुआ और सुस्त महसूस होता है। ऐसे में व्यक्ति को अपनी दैनिक कार्यों की पूर्ति करने में भी बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है।

तो अब अगर आपको भी यह संकेत नजर आते हैं तो आपको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए। बेहतर होगा कि आप डॉक्टर से मिलकर अपने सभी जरूरी टेस्ट करवा लें। साथ ही, आप अपने लिवर को डिटॉक्सिफाई करने के लिए अपने खान-पान पर भी विशेष रूप से ध्यान दें।

English summary

Signs Of Accumulation Of Dirt In The Liver In Hindi

If dirt accumulates in your liver, then you may see some signs in this situation.
Desktop Bottom Promotion