For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें ये बातें

|

बाथरूम का इस्तेमाल करने की जरूरत व्यक्ति को कभी भी महसूस हो सकती है। भले ही आप घर के बाहर हों, लेकिन फिर भी वॉशरूम की जरूरत हो सकती है। हालांकि, पब्लिक बाथरूम का इस्तेमाल करने से आपको कई तरह के संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए, पब्लिक बाथरूम का इस्तेमाल करते समय पर्याप्त सावधानी बरतना आवश्यक होता है।

जी हां, पब्लिक बाथरूम वह जगह है, जहां पर सबसे अधिक बैक्टीरिया होते हैं। इसलिए, इसका इस्तेमाल करना आपके लिए कभी-कभी हानिकारक भी हो सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पब्लिक बाथरूम को इस्तेमाल करने से जुड़े कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

कम से कम करें टच

कम से कम करें टच

जब आप पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि आप उसे कम से कम टच करने की कोशिश करें। मसलन, आप बाथरूम के दरवाजे को हाथों से ओपन करने के स्थान पर पैरों से टच करके ओपन करें। अगर आप हाथों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले हैंडल पर टिश्यू पेपर रखें। इसी तरह, आप पब्लिक बाथरूम में मौजूद हैंड सोप की जगह आप खुद पेपर सोप कैरी करें और उसका ही इस्तेमाल करें।

गंदे टॉयलेट सीट का ना करें इस्तेमाल

गंदे टॉयलेट सीट का ना करें इस्तेमाल

जब आप पब्लिक बाथरूम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह अवश्य सुनिश्चित करें कि टॉयलेट सीट गंदा ना हो। पब्लिक टॉयलेट को दिनभर में कई लोग इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण अक्सर सीट गंदी हो जाती है। हालांकि, इस सीट का इस्तेमाल करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए, सीट के सीधे संपर्क में आने से बचें। आप सीट पर टॉयलेट पेपर रखकर उस पर बैठ सकते हैं या फिर टॉयलेट सीट प्रोटेक्टर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आप खुद को अधिक बेहतर तरीके से प्रोटेक्ट कर पाएंगे।

टॉयलेट में ना ले जाएं सामान

टॉयलेट में ना ले जाएं सामान

अक्सर लोग जब पब्लिक टॉयलेट को यूज करते हैं तो अपना सामान साथ में कैरी करते हैं और फिर उसे फर्श पर रख देते हैं। हालांकि, जब आप पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको यह अवश्य सुनिश्चित करना चाहिए कि आप पब्लिक बाथरूम में अपना सामान लेकर ना जाएं। कुछ लोग पब्लिक बाथरूम में अपना बैग या थैली आदि को कैरी करते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने साथ बैग के साथ-साथ बैक्टीरिया भी साथ लेकर जाएंगे। यकीनन आप ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे।

टॉयलेट सैनिटाइजर को करें कैरी

टॉयलेट सैनिटाइजर को करें कैरी

यह एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो आपको हमेशा ही अपने बैग में कैरी करना चाहिए। हमेशा पब्लिक टॉयलेट को यूज करने से पहले टॉयलेट सैनिटाइजर का इस्तेमाल अवश्य करें। यह ना केवल पब्लिक टॉयलेट की गंदी बदबू को दूर करता है। साथ ही साथ, आप इसके टॉयलेट सीट से लेकर फ्लश और दरवाजे के हैंडल पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके कारण आप बाथरूम से उत्पन्न होने वाली बीमारियों या यूरिन इंफेक्शन से खुद को प्रोटेक्ट कर सकते हैं। यह काफी हैंडी होता है, इसलिए इसे बेहद आसानी से कहीं पर भी कैरी किया जा सकता है।

फ्लश को ना करें टच

फ्लश को ना करें टच

पब्लिक बाथरूम में फ्लश एक ऐसा स्थान होता है, जहां पर सबसे अधिक कीटाणु मौजूद होते हैं। दरअसल, इसे दिनभर में कई लोग छूते हैं। जिसके कारण यहां पर बैक्टीरिया होने की संभावना अधिक होती है। हालांकि, इन बैक्टीरिया के संपर्क में आने से बचने के लिए आप इस टिप को अपनाएं। बस आप टिश्यू पेपर का एक छोटा टुकड़ा लें और फिर उसे अपनी उंगली पर पूरी तरह से लपेटें और फिर फ्लश का बटन दबाएं। इस आसान तरीके को अपनाने से आप अपने हाथों या उंगलियों को सीधे फ्लश को छूने से बचाएगा। साथ ही बाथरूम से बाहर निकल जाने के बाद आप अपने हाथों को सैनिटाइज करना न भूलें।

Read more about: health हेल्थ
English summary

Tips To Follow While Using Public Washroom In Hindi

If you are using public washroom, then you should follow these tips.
Story first published: Thursday, November 17, 2022, 11:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion