For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गंदी कंघी को कैसे करें साफ

|

Comb
हम बालों की सफाई पर जितना ध्‍यान देते हैं, शायद उतना कम ध्‍यान अपनी कंघियों की सफाई पर देते हैं। एक साफ ब्रश या कंघी बालों को झाडने के अलावा बालों को साफ भी रखने का काम करती है। अगर ब्रश में गंदगी छिपी हुई है तो उससे बालों में रुसी और खुजली हो सकती है। अगर आप अपनी कंघी को साफ नहीं करती हैं तो अभी से ही साफ करना शुरु कर दें। हम बताएगें आपको कुछ आसान से टिप्‍स जिससे आप यह कार्य कर सकती हैं।

ऐसे साफ करें ब्रश-

1.कंघी को साफ करने से पहले उसमें से जितने भी बाला हों उसे निकाल दें। इसके लिए आप अपने हाथों या फिर एक टूथब्रश का इस्‍तमाल कर सकती हैं।

2.कंघी के मटीरियल को देखते हुए कि वह खराब न हो जाए, उसको गरम या ठंडे पानी में भिगोएं। एक कटोरे में गरम पानी और शैंपू मिलाएं। अब इस घोल में अपने हेयर ब्रश को 4 से 5 मिनट तक के लिए उसमें भिगोएं और साफ करें।

3.अगर कंघी में कस के कोई बाल चिपक गया हो और वह निकल न रहा हो तो दूसरी कंघी की मदद से आप उलझे हुए बालों को निकाल सकती हैं।

4.अब बारी आती है कंघी में से गंदगी को साफ करने की। इसको साफ करने के लिए टूथब्रश का इस्‍तमाल करें। ब्रश से कंघी की दोनों ओर रगड कर मैल निकालें।

5.अगर हेयर ब्रश गोलाकार है तो उसे एक बडे टूथब्रश से साफ करें। इसके लिए कोई शैंपू ले लें और फिर उससे यह काम करें।

6.अगर आपको अपने ब्रश हमेशा के लिए साफ रखने हैं तो उसे रोज रात को सोने से पहले गरम पानी और शैंपू के घोल में 3 से 4 मिनट तक के लिए भिगोदें।

English summary

Clean Comb | Hair Brush | Hair Care | गंदी कंघी | हेयर ब्रश | सफाई | बालों की देखभाल

Hair brush or combs gets dirty in days and keeping them clean is really difficult. Lets take a look at the simple tips to clean and maintain hair brushes.
Story first published: Thursday, March 1, 2012, 19:03 [IST]
Desktop Bottom Promotion