For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कार्पेट से ऐसे छुड़ाएं दाग

|

Carpet
कार्पेट पर से दाग छुड़ाना कोई कपड़े पर से दाग छुड़ाने जैसा बिल्‍कुल भी नहीं है। बल्कि यह काम करना तो कपड़े धुलने की तुल्‍ना में काफी कठिन है। दरी अगर महंगी हुई तो पैसे भी जाते हैं और घर की पूरी शोभा भी चली जाती है। अगर आपकी भी कार्पेट किसी चीज के गिरने से दाग की वजह से खराब हो गई है। तो आप उसे बदलने की बजाए पढि़ये हमारे दिए गए कुछ आसान से टिप्‍स।

ऐसे छुड़ाएं कार्पेट से दाग

1. टिशू पेपर- अगर आपके कार्पेट पर कुछ गिर गया हो और उस समय आपके पास कोई सही उपाय न हो, उसे दूर करने का। तो तुरंत ही खूब सारा टिशू पेपर ले कर उस जगह पर रख दें जहां पर दाग लग गया हो। इससे टिशू पेपर उस दाग को पूरी तरह से सोख लेगा।

2. सफेद सिरका- इसका प्रयोग आसानी से कॉफी के दाग को छुड़ाने के लिए किया जा सकता है। कॉफी का दाग बड़ी ही मुश्‍किल से साफ हो पाता है। इसको साफ करने के लिए एक कपड़े में सफेद सिरका लें और फिर उसको दाग लगे जगह पर रगड़ दें। अब किसी सूखे कपड़े से उस दाग को सुखा लें।

3. ठंडा पानी- अगर आपकी कालीन पर किसी प्रकार का खून का दाग या धब्‍बा लग गया हो, तो उसको बिल्‍कुल ठंडे़ पानी से साफ करें। साफ करने के लिए एक कपड़े को ठंडे पनी में भिगो दें और फिर उससे कार्पेट को अच्‍छे से रगड़ कर साफ करें।

4. गरम पानी- अगर कालीन पर चाय गिर गई हो, तो उसके दाग को साफ करने के लिए एक स्‍प्रे बॉटल में सफेद सिरका लें और उसमें ज़रा सा पानी मिला कर, कालीन पर स्‍प्रे करें। स्‍प्रे करने के बाद एक साफ और सूखे कपड़े से उस दाग को सुखाने की कोशिश करें। यह काम आप टिशू पेपर से भी कर सकती हैं।

English summary

Tips For Cleaning Carpet Stains | कार्पेट | दाग | सफाई | कालीन

If your carpet got some stains than there are some home remedies to clean carpet stains that can help you.
Story first published: Monday, April 2, 2012, 13:28 [IST]
Desktop Bottom Promotion