For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

देवी पार्वती के इस पुत्र ने अपनी ही माता पर डाली कुदृष्टि

|
Mythological Story: शिव - पार्वती का ये पुत्र क्यों अपनी माँ पर रखता था कुदृष्टि; जानिए | Boldsky

समस्त संसार भगवान कार्तिकेय और श्री गणेश को ही शिव जी और माता पार्वती के पुत्र के रूप में पूजता है। किंतु इनके तीसरे पुत्र अंधक के विषय में बहुत ही कम लोग जानते है जिसका वध स्वयं महादेव ने ही किया था।

कैसे हुआ अंधक का जन्म और क्यों किया भोलेनाथ ने उसका वध आइए जानते हैं।

know-about-shiva-parvati-s-third-son

जब शिव जी ने खोली अपनी तीसरी आँख
कथा के अनुसार एक बार शिव जी और माता पार्वती काशी घूमने गए। वहां महादेव पूर्व की ओर अपना मुख करके बैठे थे इतने में देवी पार्वती को मज़ाक सुझा और उन्होंने पीछे से आकर अपने दोनों हाथों से भोलेनाथ की आंखें बंद कर दी। माता के ऐसा करते ही समस्त संसार में चारों ओर अन्धकार छा गया। तब शिव जी ने अपना तीसरा नेत्र खोल दिया जिसके बाद फिर से पूरा संसार प्रकाशमय हो गया। लेकिन महादेव की तीसरी आँख के ताप से माता पार्वती के पसीने छूटने लगे। उन्हीं पसीनों की बूंदों से एक बालक उतपन्न हुआ। कहते हैं वह बालक देखने में बहुत ही भयानक था और बिल्कुल एक असुर की तरह दिखने वाला था।

यह देख माता को बड़ा आश्चर्य हुआ। उन्होंने शंकर जी से उस बालक के जन्म का रहस्य पूछा इस पर महादेव ने उसे अपना पुत्र बताया। उस बालक का नाम अंधक पड़ा क्योंकि उसका जन्म अन्धकार के कारण हुआ था।

know-about-shiva-parvati-s-third-son


असुरों का राजा बन गया अंधक

कहते हैं असुरों का राजा हिरण्याक्ष भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कठोर तप करने लगा। उसकी तपस्या से प्रसन्न होकर भोलेनाथ ने उसे वरदान मांगने को कहा। तब उसने महादेव से एक बलशाली पुत्र की कामना की। शंकर जी ने उसे अपना पुत्र अंधक ही सौंप दिया। अंधक को पाकर हिरण्याक्ष बहुत ही प्रसन्न हुआ।
इस प्रकार अंधक असुरों के बीच ही पला बढ़ा और आगे चलकर असुरों का राजा बन गया।

know-about-shiva-parvati-s-third-son


ब्रह्मा जी ने प्रसन्न होकर अंधक को दिया वरदान

माना जाता है कि अंधक बहुत ही भयानक और बलवान असुर था किन्तु वह और भी शक्तिशाली बनना चाहता था। इसलिए उसने ब्रह्मा जी को प्रसन्न करने के लिए उनकी उपासना शुरू कर दी और कठोर तपस्या में लीन हो गया। उसकी आरधना से प्रसन्न होकर ब्रह्मा जी ने उसे आशीर्वाद प्रदान किया। तब अंधक ने उनसे वरदान मांगा कि कोई भी उसका वध नहीं कर पाए और उसकी मृत्यु तब हो जब वह खुद की माता पर कुदृष्टि डाले।

कहते हैं अंधक को अपने माता पिता के बारे में कुछ भी याद नहीं था इसलिए उसने ब्रह्मा जी से ऐसा वरदान मांगा क्योंकि उसे लगता था कि उसकी स्वयं की माता तो है ही नहीं फिर उसका अंत असंभव है।

know-about-shiva-parvati-s-third-son


शिव जी ने किया अंधक का वध

कहा जाता है कि ब्रह्मा जी के वरदान को प्राप्त कर अंधक और भी शक्तिशाली बन गया था और तीनो लोकों पर विजय प्राप्त कर चूका था। उसकी बस एक ही इच्छा रह गयी थी संसार की सबसे सुन्दर स्त्री से विवाह करना।

माना जाता है कि जब उसे इस बात का पता चला कि पूरे संसार में सबसे सुन्दर देवी पार्वती है तो वह उनके पास विवाह का प्रस्ताव लेकर पहुंच गया किन्तु उसकी इस हरकत से माता अत्यंत क्रोधित हो उठी और उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया। माता के ऐसा करने के बाद अंधक उन्हें बलपूर्वक उठाकर ले जाने का प्रयास करने लगा तब पार्वती जी ने शंकर जी का आह्वाहन किया। भोलेनाथ फ़ौरन प्रकट हुए और अंधक को उसकी दुष्टता के लिए दण्डित किया।

इस प्रकार अपनी ही माता पर बुरी नज़र डालकर अंधक मृत्यु को प्राप्त हो गया।

अंधक शिव जी और माता पार्वती का पुत्र था इस बात का उल्लेख वापन पुराण में मिलता है लेकिन एक अन्य कथा के अनुसार अंधक ऋषि कश्यप और दिति का पुत्र था।

English summary

know about shiva and parvati's third son

Lord Shiva and Devi Parvati had the third son whose name was Andhaka and he was created from Parvati’s sweat.
Story first published: Tuesday, April 24, 2018, 18:03 [IST]
Desktop Bottom Promotion