For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बायीं हाथ की उंगुली में क्‍यों पहनाई जाती है सगाई की अंगूठी, जाने इससे जुड़े वैज्ञानिक तर्क

|

हमारे देश में हर रस्‍म के पीछे कोई न कोई वैज्ञानिक कारण जरुर जुड़ा होता है। ऐसी ही एक रस्‍म हैं शादी से पहले सगाई की। इसमें लड़का और लड़की एक-दूसरे के बाएं हाथ की तीसरी उंगली में अंगूठी पहनाते हैं। सदियों से ऐसी परंपरा चली आ रही है कि होने वाले वर-वधु इसी उंगली में अंगूठी पहनें। लेकिन ऐसा क्यों? आज हम आपको बताते हैं।

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अनामिका में ही सगाई की अंगूठी पहनाने की पीछे कुछ खास वजह भी होती है, दरअसल ज्‍योतिष शास्‍त्र में अनामिका का संबंध जीवन के क्षेत्रों जैसे प्रसि‍द्धि, उतेजना, दिखावा और संबधों से माना जाता है। यह वैवाहिक जीवन से जुड़ी होती है।

अमेरिकन थ्‍योरी

अमेरिकन थ्‍योरी

अमेरिका में शादी के बाद दुल्‍हनें इस हाथ में अंगुठी पहनती हैं। इस रस्‍म के ल‍िए इस उंगुली को चुना था, ये तर्क जरुर दिया कि ये उंगुली यानी रिंग फिंगर बाकी अन्‍य उंगुल‍ियों से काफी सुरक्षित रहती हैं।

Most Read :हिंदू धर्म में फेरों के समय क्‍यों वर के बायीं और बैठती है वधू?Most Read :हिंदू धर्म में फेरों के समय क्‍यों वर के बायीं और बैठती है वधू?

क्‍या कहती है चीनी थ्‍योरी

क्‍या कहती है चीनी थ्‍योरी

चीन की संस्‍कृति में माना जाता है कि हाथ की हर उंगली जीवन के हर विशेष रिश्‍तों का प्रतिनिधित्‍व करती है, छोटी उंगली संतान के बारे में बताती हैं, मध्‍यमा स्‍वयं के बारे, तर्जनी अंगुठी भाई-बहनों से जुड़ी होती है। अनामिका उंगली यानी रिंग फिंगर जीवन साथी से संबंधों को कंट्रोल करती है और इस पर अंगूठी पहनने से रिश्‍ता हमेशा पकड़ में रहता है और संपन्‍न रहता है।

ह‍िंदू धर्म का विश्‍वास

ह‍िंदू धर्म का विश्‍वास

ज्‍योतिष के अनुसार हर उंगुली का इंसान के भाग्‍य को लेकर अपना महत्‍व होता है। और अनामिका उंगली संबंधों के भविष्‍य को प्रभाव‍ित करती है। ज्योतिष के अनुसार, अनामिका ग्रह सूर्य से जुड़ा है। सूर्य को राजा के रुप में जाना जाता है सूर्य सफलता और शक्ति का ग्रह है। यदि आप एक अनोखी, अद्भूत और आलौकिक ऊर्जा का अहसास पाना चाहते हैं तो अनामिका उंगली पर अंगूठी पहन सकते हैं। यह आपको हर प्रकार से मजबूती प्रदान करता है।

Most Read : सपने में देख ली खुद की या दूसरे की शादी, जान‍िए क्‍या होता है इसका मतलब?Most Read : सपने में देख ली खुद की या दूसरे की शादी, जान‍िए क्‍या होता है इसका मतलब?

ह‍िंदू धर्म का विश्‍वास

ह‍िंदू धर्म का विश्‍वास

ज्‍योतिष के अनुसार हर उंगुली का इंसान के भाग्‍य को लेकर अपना महत्‍व होता है। और अनामिका उंगली संबंधों के भविष्‍य को प्रभाव‍ित करती है। ज्योतिष के अनुसार, अनामिका ग्रह सूर्य से जुड़ा है। सूर्य को राजा के रुप में जाना जाता है सूर्य सफलता और शक्ति का ग्रह है। यदि आप एक अनोखी, अद्भूत और आलौकिक ऊर्जा का अहसास पाना चाहते हैं तो अनामिका उंगली पर अंगूठी पहन सकते हैं। यह आपको हर प्रकार से मजबूती प्रदान करता है।

English summary

Why Is the Wedding or engagement Ring Worn on the Left Hand?

wedding ring on this finger to symbolise eternal love between two people.
Desktop Bottom Promotion