For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सोने की पोजिशन से जानिये इंसान का व्‍यक्‍तित्‍व

By Staff
|

हम सभी हर रात अलग-अलग पोजिशन में सोते हैं और हम सभी की अपनी मनपसंद सोने की पोजिशन होती है जिसमें हमें आराम मिलता है। रात के वक्‍त जब हम सोते हैं तब हमारा शरीर अपने आप ही एक सोने की पोजिशन बना लेता है।

आपके सोने का तरीका, आपके व्‍यक्तित्‍व के बारे में बताता है और आपकी मानसिक स्थिति को भी वर्णित करता है। यह साबित किया जा चुका है कि सोने की स्थिति, आपके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में भी बताती है। तभी तो डॉक्‍टर हमेशा लेफ्ट साइड सोने की सलाह देते हैं।

आपके सोने का तरीका और मुद्रा आपके हाव-भाव, आपके नेचर या फिर आप अपने दोस्‍तों के प्रति कितने वफादार हैं, ये सब बातें भी बता देती है। देखा गया है कि जो लोग ज्‍यादा तनाव में होते हैं वे लोग शरीर को मोड़ कर सोते हैं।

READ: बाएं ओर करवट ले कर सोने के बेहतरीन फायदे

वहीं वे लोग जो बेफिक्र होते हैं वो पेट के बल सोना पसंद करते हैं। तो अगर आप की भी कोई स्‍पेशल सोने की पोजिशन है तो, अपना व्‍यक्‍तित्‍व जानने के लिये यह आर्टिकल जरुर पढ़ें।

 1.पेट के बल सोना:

1.पेट के बल सोना:

जो लोग पेट के बल सोते हैं वे फन लविंग होते हैं और दूसरों का भला चाहने वाले होते हैं। उन्‍हें दूसरों की मदद करना अच्‍छा लगता है। कई बार वे अनजाने में लोगों को तकलीफ पहुंचा देते हैं लेकिन उनके इरादे गलत नहीं होते हैं। बस वे भावनाओं को सही से हैंडल नहीं कर पाते हैं।

2. तकिए को पकड़कर सोना:

2. तकिए को पकड़कर सोना:

तकिए या टेड्डी को पकड़कर सोने वाले लोग प्‍यारे औश्र दूसरों की केयर करने वाले होते हैं और दूसरों से भी इसी की उम्‍मीद रखते हैं। ये वफादार मित्र होते हैं और दिल से अच्‍छे होते हैं।

3. छत की ओर देखते हुए सीधे सोना:

3. छत की ओर देखते हुए सीधे सोना:

जो लोग सीधे ऊपर की ओर चेहरा करके सोते हैं वो अंतर्मुखी होते हैं और रिजर्व नेचर के होते हैं। वो सिर्फ उन्‍ही से बात करते हैं जिनके साथ वे सहज होते हैं। इनमें बड़प्‍पन की भावना होती है और बहुत ज्‍यादा आत्‍मविश्‍वास होता है।

 4. करवट लेकर सोना:

4. करवट लेकर सोना:

जो लोग करवट लेकर सोते हैं वो शांति प्रिय होते हैं और आराम से जीना पसंद करते हैं। ये भावनात्‍मक होते हैं और संवेदनशील भी होते हैं। दूसरों पर भरोसा करने में थोड़े कच्‍चे होते हैं।

5. उकडू होकर सोना:

5. उकडू होकर सोना:

जो लोग पैरों को सीने से चिपकाकर सोते हैं जैसे उकडू बैठे हों, उनके मन में किसी बात का डर होता है और वे तनाव में होते हैं। उन्‍हें अपने भविष्‍य को लेकर काफी चिंता होती है।

6. पढ़ने के दौरान सोना:

6. पढ़ने के दौरान सोना:

जो लोग पढ़ते-पढ़ते सो जाते हैं वो कहीं न कहीं अपने जीवन में शांति की तलाश में होते हैं। वे अपने जीवन में किसी समस्‍या को भुला देना चाहते हैं।

7. खर्राटे मारते हुए नींद लेना:

7. खर्राटे मारते हुए नींद लेना:

जो लोग खर्राटे मारते हैं उनका दिमाग बहुत काम करता है और उन पर काफी तनाव भी रहता है। ये लोग बौद्धिक होते हैं जिनकी ख्‍याति नहीं होती है। ये कठिन परिश्रम करने वाले होते हैं और रात में गहरी नींद लेते हैं।

English summary

What is your sleeping position tells about you

It has been seen that people who live in stress and a lot of mental pressure tend to sleep in a curved position and those who are free souls and are care-free sleep on their stomach. So, read the article to find out what your sleeping position tells about you.
Desktop Bottom Promotion