For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या कभी सोंचा है कि क्‍यूं कही जाती है पोर्न मूवीज़ को ब्लू मूवीज़?

By Super Admin
|

“पोर्न या ब्लू फिल्मस” सुनते ही लोगों की भौंहे तन जाती हैं या ये शब्द कहने वाला व्यक्ति आत्मग्लानि से भर जाता है क्योंकि कम से कम हमारे देश में यह शब्द वर्जित है।

क्योंकि पोर्न वर्जित है अत: कई लोगों के मन में प्रश्न उठता है कि पोर्न मूवी को “ब्लू फिल्म” क्यों कहा जाता है। परन्तु हमने यह बताने का साहस जुटाया है।

तो ऐसे सभी लोगों को बचाने के लिए हम यहाँ हैं। हम आपको कारण बताते हैं कि पोर्न मूवीज़ को ब्लू फिल्म क्यों कहा जाता है। आइए देखें:

movies 1

कारण #1
पहले के दिनों में वीडियो स्टोर वीसीआर की कैसेट्स को फिल्म के प्रकार के अनुसार पैक करते थे। पोर्न और अडल्ट मूवीज़ (वयस्कों की फ़िल्में) नीले रंग के पॉलीथीन बैग में दी जाती थी जबकि सामान्य फिल्मों के लिए सफ़ेद रंग की बैग का उपयोग किया जाता था।

cinema hall

कारण #2
जब किसी थियेटर में पोर्न मूवी या XXX मूवी लगती थी तो उसके पोस्टर में बैकग्राउंड का रंग नीला होता था। इसका उद्देश्य लोगों को फिल्म की ओर आकर्षित करना होता था।
movie

कारण #3
पोर्न इंडस्ट्री के समृद्ध होने से पहले इन फिल्मों का बजट बहुत कम होता था। डायरेक्टर अपनी ब्लैक एंड व्हाइट रील को सस्ते तरीके से कलर रील में बदलता था। इससे फिल्म के प्रिंट पर नीले रंग की आभा आ जाती थी। ऐसा माना जाता है कि यही कारण है कि पोर्न मूवी को ब्लू मूवी कहा जाने लगा।
hall

कारण #4
पोर्न मूवीज़ गंदे मूवी हॉल्स में देर रात में दिखाई जाती थी। सभी उम्र के लोग ये फ़िल्में देखते थे और उन लोगों ने ही इन सस्ती फिल्मों का नाम “ब्लू मूवी” रख दिया।
blue movies

कारण #5

लगभग 50-60 वर्ष पहले तक कई राज्यों में जो “ब्लू लॉज़” (कानून) थे उनका उपोत्पाद ये फ़िल्में थी। “ब्लू लॉज़” के अनुसार कई व्यापार रविवार को नहीं किये जा सकते थे। अत: ब्लू मूवीज़ रविवार को नहीं दिखाई जाती थी। और हो सकता है कि शायद इसी वजह से इनका यह नाम पड़ा हो।

English summary

Why Porn Movies Are Called Blue Movies?

Have you ever wondered why porn is referred to as a “Blue Film” in India? This is something that you would not hear in any other part of the world.
Desktop Bottom Promotion