For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैसे कंट्रोल करें चुलबुले बच्‍चों को

|

क्‍या आपका बच्‍चा कभी शांत नहीं बैठता? या फिर आपको उसके स्‍कूल से बहुत सारी शिकायतें आती हैं। अगर हां, तो इसका यह मतलब है कि आपका बच्‍चा बहुत ज्‍यादा चुलबुला है। बहुत ज्‍यादा चुलबुले बच्‍चों को कंट्रोल में रख पाना हर मां-बाप के लिये आसान नहीं होता है। चुलबुले बच्‍चों को डांट कर नहीं समझाया जा सकता है क्‍योंकि इससे वे और ज्‍यादा शैतानियां करने लगेंगे और आपकी बातों को दिल से भी लगा लेंगे।

चुलबुले बच्‍चों को शांत करने के लिये बहुत सारे प्‍यार और समय की जरुरत होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्‍स देंगे जिससे आप अपने घरों के चुलबुले बच्‍चों को अपने कंट्रोल में रख कर शैतानियां करने से रोक सकते हैं। आइये जानते हैं।

 उन्‍हें प्‍यार दीजिये

उन्‍हें प्‍यार दीजिये

अगर आपका बच्‍चा कंट्रोल के बाहर है तो उसे बहुत सारा प्‍यार दीजिये। इससे वह शांत हो जाएंगे।

गले लगाइये

गले लगाइये

जब उनका मूड खराब हो तो उन्‍हें अपने गले लगा कर समझाइये।

उनकी सुनिये

उनकी सुनिये

उनकी बातें सुनिये क्‍योंकि उन्‍हें आपका ध्‍यान आकर्षित करना है। इससे वे शांत हो जाएंगे और बाद में आपकी बात सुनेंगे।

 धैर्य रखें

धैर्य रखें

परेंट्स होने के नाते आपको अपने मन को शांत रख कर उनकी ही बात माननी होगी इसलिये थोड़ा धैर्य रखें।

उनके लिये दोस्‍त खोजें

उनके लिये दोस्‍त खोजें

अपने बच्‍चे के लिये स्‍पेश फ्रेंड्स खोजिये या फिर आप खुद उकने सबसे अच्‍छे दोस्‍त बन सकते हैं।

उनके लिये कुछ नया खरीदिये

उनके लिये कुछ नया खरीदिये

आपके उनका मन बहलाने के लिये उनके लिये कुछ नई चीज़ खरीद सकते हैं। इस नई चीज को पा कर वह दूसरी चीजे़ भूल जाएंगे।

पालतू जानवर ले आएं

पालतू जानवर ले आएं

आपके बच्‍चे को जो भी पालतू जानवर अच्‍छा लगता है उसके लिये वही खरीद कर ले आएं। नया दोस्‍त देख कर उनकी बदमाशियां कुछ कम हो जाएंगी।

परिवार के साथ समय बिताने का समय बढाएं

परिवार के साथ समय बिताने का समय बढाएं

अपने बच्‍चे के साथ ज्‍यादा से ज्‍यादा समय बिताइये, उन्‍हें ज्‍यादा प्‍यार दीजिये।

उन्‍हें बताइये

उन्‍हें बताइये

उन्‍हें प्‍यार और धैर्य से रहना सिखाइये। उन्‍हें बताइये कि वह खुद को कंट्रोल में रखें और मुस्‍कुराते हुए रहें।

उन्‍हें कुछ घरेलू काम सिखाइये

उन्‍हें कुछ घरेलू काम सिखाइये

अपने बच्‍चों को अपने साथ किचन में हल्‍का फुल्‍का काम करने की आदत डलवाइये। इससे उनका ध्‍यान बंट जाएगा।

Read more about: kids बच्‍चे
English summary

How To Control Hyper Kids

Is your child listed under the 'hyper kids' category? If you have been receiving en number of complaints from the school lately about your child being hyper, there is something you need to do.
Story first published: Saturday, December 7, 2013, 15:24 [IST]
Desktop Bottom Promotion