For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्रेगनेंसी के दौरान ऐसे करें वैक्‍सिंग

|

waxing
गर्भावस्‍था के दौरान महिलाओं को अनेक सलाहें दी जातीं हैं जिसमें से एक सलाह उनके लिए यह होती है कि गर्भावस्‍था के दौरान उन्‍हें वैकसिंग नहीं करनी चाहिए क्‍योंकि इससे उनके स्‍वास्‍थ पर बुरा असर पड़ता है। पर अभी तक कोई ऐसा सबूत नहीं प्राप्‍त हुआ है जो इस बात को बिल्‍कुल सही ठहरा सके।

प्रेगनेंसी में ऐसे करें वैक्‍सिंग -

1. प्रेगनेंसी के दौरान शरीर काफी संवेदनशील हो जाता है, इसलिए अनचाहे बालों को साफ करने से पहले पैकेट पर दी गई सलाह को ध्‍यान से पढ़ लेना चाहिए।

2. इस दौरान शरीर में खून का दौरा बढ़ जाता है इसलिए बेहतर होगा कि इसको केवल शरीर के एक छोटे से भाग पर ही लगाएं। अगर वैक्‍स लगाने के दौरान उस भाग में खुजली, जलन या फिर दर्द होने लगे तो वैक्‍सिंग करना तुरंत ही बंद कर दें।

3. वैक्‍सिं करने से पहले त्‍वचा पर पाऊडर लगाएं इससे त्‍वचा सूख जाएगी और वैक्‍सिंग करने में आसानी आएगी।

4. इस दौरान संवेदनशील त्‍वचा पर रैश पड़ना आम सी बात होती है इसलिए वैक्‍सिंग स्‍ट्रिप निकालते वक्‍त अपनी स्‍किन को कस के टाइट कर लें ताकि निशान ना पडे।

5. गर्भावस्‍था के अंतिम चरणों में अकेले वैक्‍सिंग करना काफी मुश्किल हो जाता है इसलिए आपको किसी अच्‍छे प्रोफेशनल की मदद जरुर लेनी चाहिए।

6. वैक्‍सिंग करते वक्‍त संवेदनशील त्‍वचा से हल्‍का खून आना आम बात है। दर्द और जलन से राहत पाने के लिए आपको तुरंत ही उस जगह पर बर्फ या ठंडा पानी प्रयोग करना चाहिए।

7. वैक्‍सिंग का काम खत्‍म हो जाने के बाद अपने शरीर पर बॉडी लोशन या मॉइस्चराइजर लगाएं। ध्‍यान रखें की कभी भी उस भाग को मोटी और कठोर तौलिए से ना पोंछे। शरीर को साफ करने के लिए केवल सूती कपडे का ही इस्‍तमाल करें।

English summary

Waxing Is Safe During Pregnancy | प्रेगनेंसी के दौरान ऐसे करें वैक्‍सिंग

During pregnancy, the woman has more hair growth. If you are waxing during pregnancy, follow these tips to ensure proper skin care.
Story first published: Friday, November 25, 2011, 15:44 [IST]
Desktop Bottom Promotion