For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भोगर खिचड़ी की रेसिपी: कैसे बनाएं बंगाली स्टाइल में मूंग दाल की खिचड़ी

Posted By: Lekhaka
|

बहुत सारे मसालों और सब्जियों संग बननें वाली 'भोगर खिचड़ी' पारम्परिक बंगाली डिश है, जिसे मुख्यतौर पर प्रसाद के रूप में ही बनाया जाता है। बंगाली परम्परा के अनुसार भोगर खिचड़ी के बिना दुर्गा पूजा अधूरी ही मानी जाती है।

यहां तक कि इसे खासतौर पर अष्टमी वालें दिन बनाकर, प्रसाद के तौर बांटा जाता है। पारम्परिक तौर पर यह खिचड़ी गोबिंदोभोग चावलों से बनाई जाती है, लेकिन आप चाहें तो इसे बासमती चावलों संग भी बना सकते है।

बंगाल की यह खास खिचड़ी बनाने में भी बहुत आसान है, साथ ही अगर आप यहां दी जा रहीं, रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फॉलों करेंगे तो, आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी। इतना ही नहीं, हम आपके लिए लाए है इसका रेसिपी वीडियो और फोटोज भी।

भोगर खिचड़ी का रेसिपी वीडियो

bhoger khichuri recipe
भोगर खिचड़ी की रेसिपी|कैसे बनाएं बंगाली स्टाइल में मूंग दाल की खिचड़ी|भाजा मुगर दाल खिचड़ी की रेसिपी
भोगर खिचड़ी की रेसिपी|कैसे बनाएं बंगाली स्टाइल में मूंग दाल की खिचड़ी|भाजा मुगर दाल खिचड़ी की रेसिपी
Prep Time
15 Mins
Cook Time
1H
Total Time
1 Hours

Recipe By: मीना भंडारी

Recipe Type: मेन कोर्स

Serves: 4

Ingredients
  • बासमती चावल - 1 कप

    पानी - ½ कप + धोने ​के लिए

    मूंग दाल - 1कप

    तेल - 6 टेबिल स्पून

    दाल चीनी - 4 (एक इंची वाली)

    इलायची- 4

    लौंग - 7

    अदरक(कसी हुई) - 1 टेबिल स्पून

    हल्दी पाउडर - ½ टी स्पून

    जीरा पाउडर - 1 टी स्पून

    सरसों का तेल - 1 टेबिल स्पून

    तेज पत्ता - 2

    सूखी लाल मिर्च - 2

    जीरा - 1 टी स्पून

    कसा हुआ नारियल- 2 टेबिल स्पून

    टमाटर (कटा हुआ) - 1

    आलू (छीला हुआ और बड़े पीस में कटा हुआ।) - 1

    फूल गोभी (टूकड़े की हुई) - 8-10 पीस

    हरी मिर्च (चीरी हुई) - 1

    गर्म पानी - 1½ लीटर

    हरे मटर - ½ कप

    चीनी - 2 टी स्पून

    घी - 1 टेबिल स्पून

Red Rice Kanda Poha
How to Prepare
  • 1. एक छलनी में बासमती चावल लें।

    2. पानी से इन चावलों को अच्छे से धो लें और पूरा पानी नितार दें।

    3. चावलों को प्लेट में निकाल कर, 10 मिनिट के लिए सूखने दें।

    4. इसी बीच एक गर्म हुए पैन में मूंग दाल डालें।

    5. 2-3 मिनिट के लिए ड्राई रोस्ट करें, ताकि यह ब्राउन हो जाए।

    6. इसे बाउल में निकाल लें।

    7. अब आधा कप पानी लेकर इसे धो लें।

    8. पानी निकाल कर, साइड में रख लें।

    9. अब एक गर्म पैन में 1 टेबिल स्पून तेल डालें।

    10. और अब इसमें चावल डाल दें।

    11. 1-2 मिनिट के लिए इसे रोस्ट करें, जब तक कि चावल थोड़े ग्लोसी हो जाए और इनके कच्चेपन की महक न चली जाए।

    12. अब इन्हें बाउल में निकालकर इसे साइड में रख लें।

    13. अब एक पैन में तीन टुकड़े दालचीनी डालें।

    14. फिर इलायची और पांच लौंग डालें।

    15. इनका रंग बदलने तक, इन्हें ड्राई रोस्ट करें।

    16. ​अब इन्हें मिक्सी जार में निकाल लें।

    17. अब इन्हें अच्छे से पीस कर बंगाली गर्म मसाला बना लें।

    18. इसके बाद एक कप में कसी हुई अदरक लें।

    19. इसी में हल्दी और जीरा पाउडर भी मिक्स करें।

    20. इन सभी को अच्छे से मिक्स कर लें और साइड में रख दें।

    21. एक पैन में सरसों का तेल डालें।

    22. अब इसमें तेज पत्ता और सूखी लाल मिर्च डालें।

    23. फिर दाल चीनी और दो लौंग भी डाल दें।

    24. जीरा मिलाकर अच्छे से सेके।

    25. अब कसा हुआ नारियल डालकर 2 मिनिट तक अच्छे से मिलाएं।

    26. इसी में अदरका पेस्ट डालकर, हल्का सा भून लें।

    27. अब टमाटर के टूकड़े डालकर 2 मिनिट तक इसे अच्छे से मिलाकर गैस से उतार लें।

    28. इसी बीच एक पैन में 5 टेबिल स्पून तेल डालकर गर्म करें।

    29. आलू के टूकड़े डाल कर 2-3 मिनिट के लिए रोस्ट करें, जब तक कि वह ब्राउन न हो जाए।

    30. अब इन आलुओं को पैन से प्लेट में निकाल लें।

    31. अब इसी पैन में फूल गोभी के टूकड़े डाल दें।

    32. और इन्हें भी 4-5​ मिनिट के लिए रोस्ट करें, ताकि इनका रंग बदलकर ब्राउन हो जाए।

    33. इसके बाद इन्हें भी प्लेट में निकाल लें।

    34. अब इसी पैन में मूंग दाल डालें।

    35. अब चावल और कटी हुई हरी मिर्च डाल दें।

    36. फिर स्वादाअनुसार नमक मिलाएं।

    37. अब थोड़ा सा गर्म पानी भी डालें।

    38. इसके बाद 5 मिनिट के लिए ढक कर पकाएं।

    39. फिर ढक्कन हटाकर टमाटर और नारियल का मसाला डालें।

    40. इसके बाद भूनी हुई सब्जियां भी डाल दें।

    41. फिर मटर और चीनी भी मिक्स करें।

    42. अब एक बार फिर से आधा कप गर्म पानी और 1 टी स्पून बंगाली गर्म मसाला डाल दें।

    43. अच्छे से मिलाकर, इसे फिर से ढक दें।

    44. 15 मिनिट तक पकने दें।

    45. फिर 1 चम्मच घी डालकर बाउल में निकाल लें।

    46. गर्मा-गर्म परोसे।

Instructions
  • 1. पारम्परिक तौर पर, भोगर खीचड़ी बासमती चावल के बजाए, गोबिंदोभोग चावल से बनती है।
  • 2. चावलों को घी में रोस्ट करें, ताकि इनके कच्चेपन की महक निकल जाए।
  • 3. अगर आप इसे नेवीदेयुम यानी कि प्रसाद के लिए तैयार नहीं कर रहें है तो आप इसमें लहसुन और प्याज भी डाल सकते है।
Nutritional Information
  • सर्विंग साइज - 1 cup
  • कैलोरीज - 177 cal
  • फैट - 2 g
  • प्रोटीन - 8 g
  • कार्बोहाइड्रेट्स - 32 g
  • शुगर - 1.1 g
  • फाइबर - 8 g

स्टेप बाई स्टेप - कैसे बनाएं भोगर खिचड़ी

1. एक छलनी में बासमती चावल लें।

bhoger khichuri recipe

2. पानी से इन चावलों को अच्छे से धो लें और पूरा पानी नितार दें।

bhoger khichuri recipe

3. चावलों को प्लेट में निकाल कर, 10 मिनिट के लिए सूखने दें।

bhoger khichuri recipe
bhoger khichuri recipe

4. इसी बीच एक गर्म हुए पैन में मूंग दाल डालें।

bhoger khichuri recipe

5. 2-3 मिनिट के लिए ड्राई रोस्ट करें, ताकि यह ब्राउन हो जाए।

bhoger khichuri recipe

6. इसे बाउल में निकाल लें।

bhoger khichuri recipe

7. अब आधा कप पानी लेकर इसे धो लें।

bhoger khichuri recipe

8. पानी निकाल कर, साइड में रख लें।

bhoger khichuri recipe

9. अब एक गर्म पैन में 1 टेबिल स्पून तेल डालें।

bhoger khichuri recipe

10. और अब इसमें चावल डाल दें।

bhoger khichuri recipe

11. 1-2 मिनिट के लिए इसे रोस्ट करें, जब तक कि चावल थोड़े ग्लोसी हो जाए और इनके कच्चेपन की महक न चली जाए।

bhoger khichuri recipe

12. अब इन्हें बाउल में निकालकर इसे साइड में रख लें।

bhoger khichuri recipe

13. अब एक पैन में तीन टुकड़े दालचीनी डालें।

bhoger khichuri recipe

14. फिर इलायची और पांच लौंग डालें।

bhoger khichuri recipe
bhoger khichuri recipe

15. इनका रंग बदलने तक, इन्हें ड्राई रोस्ट करें।

bhoger khichuri recipe

16. ​अब इन्हें मिक्सी जार में निकाल लें।

bhoger khichuri recipe

17. अब इन्हें अच्छे से पीस कर बंगाली गर्म मसाला बना लें।

bhoger khichuri recipe

18. इसके बाद एक कप में कसी हुई अदरक लें।

bhoger khichuri recipe

19. इसी में हल्दी और जीरा पाउडर भी मिक्स करें।

bhoger khichuri recipe
bhoger khichuri recipe

20. इन सभी को अच्छे से मिक्स कर लें और साइड में रख दें।

bhoger khichuri recipe

21. एक पैन में सरसों का तेल डालें।

bhoger khichuri recipe

22. अब इसमें तेज पत्ता और सूखी लाल मिर्च डालें।

bhoger khichuri recipe
bhoger khichuri recipe

23. फिर दाल चीनी और दो लौंग भी डाल दें।

bhoger khichuri recipe
bhoger khichuri recipe

24. जीरा मिलाकर अच्छे से सेके।

bhoger khichuri recipe
bhoger khichuri recipe

25. अब कसा हुआ नारियल डालकर 2 मिनिट तक अच्छे से मिलाएं।

bhoger khichuri recipe
bhoger khichuri recipe

26. इसी में अदरका पेस्ट डालकर, हल्का सा भून लें।

bhoger khichuri recipe
bhoger khichuri recipe

27. अब टमाटर के टूकड़े डालकर 2 मिनिट तक इसे अच्छे से मिलाकर गैस से उतार लें।

bhoger khichuri recipe
bhoger khichuri recipe
bhoger khichuri recipe

28. इसी बीच एक पैन में 5 टेबिल स्पून तेल डालकर गर्म करें।

bhoger khichuri recipe

29. आलू के टूकड़े डाल कर 2-3 मिनिट के लिए रोस्ट करें, जब तक कि वह ब्राउन न हो जाए।

bhoger khichuri recipe
bhoger khichuri recipe

30. अब इन आलुओं को पैन से प्लेट में निकाल लें।

bhoger khichuri recipe

31. अब इसी पैन में फूल गोभी के टूकड़े डाल दें।

bhoger khichuri recipe

32. और इन्हें भी 4-5​ मिनिट के लिए रोस्ट करें, ताकि इनका रंग बदलकर ब्राउन हो जाए।

bhoger khichuri recipe

33. इसके बाद इन्हें भी प्लेट में निकाल लें।

bhoger khichuri recipe

34. अब इसी पैन में मूंग दाल डालें।

bhoger khichuri recipe

35. अब चावल और कटी हुई हरी मिर्च डाल दें।

bhoger khichuri recipe
bhoger khichuri recipe

36. फिर स्वादानुसार नमक मिलाएं।

bhoger khichuri recipe

37. अब थोड़ा सा गर्म पानी भी डालें।

bhoger khichuri recipe

38. इसके बाद 5 मिनिट के लिए ढंक कर पकाएं।

bhoger khichuri recipe

39. फिर ढक्कन हटाकर टमाटर और नारियल का मसाला डालें।

bhoger khichuri recipe
bhoger khichuri recipe

40. इसके बाद भूनी हुई सब्जियां भी डाल दें।

bhoger khichuri recipe

41. फिर मटर और चीनी भी मिक्स करें।

bhoger khichuri recipe
bhoger khichuri recipe

42. अब एक बार फिर से आधा कप गर्म पानी और 1 टी स्पून बंगाली गर्म मसाला डाल दें।

bhoger khichuri recipe
bhoger khichuri recipe

43. अच्छे से मिलाकर, इसे फिर से ढक दें।

bhoger khichuri recipe

44. 15 मिनिट तक पकने दें।

bhoger khichuri recipe

45. फिर 1 चम्मच घी डालकर बाउल में निकाल लें।

bhoger khichuri recipe

46. गर्मा-गर्म परोसे।

bhoger khichuri recipe
English summary

Bhoger Khichuri Recipe: How To Make Bengali-style Moong Dal Khichdi

Bhoger khichuri is a traditional Bengali recipe that is prepared during festive seasons. Watch the video recipe. Read and follow the step-by-step procedure.
Story first published: Thursday, September 28, 2017, 10:39 [IST]
[ 4 of 5 - 28 Users]
Desktop Bottom Promotion