For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नारियल की टेस्‍टी बर्फी कैसे बनाये

Posted By: Lekhaka
|

देश भर में छोटे-मोटे घर के फंक्शन और त्यौहारों पर बनने वाली साधारण, लेकिन स्पेशल मिठाई है 'नारियल बर्फी'। बाहर से क्रंची और अंदर से रस भरी इस मिठाई को देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग नामों से पहचाना जाता है। जैसे कि यह बर्फी कर्नाटक में 'कोबारी बर्फी' तो तमिलनाडु में '​थेनगई बर्फी' के नाम से जानी जाती है।

चीनी, मलाई और नारियल का स्वाद कुछ ऐसा जमता है, कि इस मिठाई को चखने वाले अंगुलियां चाटतते रह जाते है। सरल विधि से बनने वाली इस मिठाई में बाकि भारतीय मिठाईयों की तरह घी और मक्खन का ज्यादा उपयोग नहीं होता है। इसलिए यह चुटकियों में कम चीजों में बन जाती है। अगर आप भी इस त्यौहार वाले सीजन में इस मिठाई में हाथ आजमाना चाहते है तो आज हम आपसे शेयर कर रहें है नारियल बर्फी की स्टेप बाई स्टेप विधि और फोटोज के साथ वीडियो भी।

coconut burfi recipe
नारियल बर्फी की रेसिपी| कैसे बनाएं थेनगई बर्फी| कोबारी बर्फी की रेसिपी| नारियल बर्फी की रेसिपी
नारियल बर्फी की रेसिपी| कैसे बनाएं थेनगई बर्फी| कोबारी बर्फी की रेसिपी| नारियल बर्फी की रेसिपी
Prep Time
10 Mins
Cook Time
120M
Total Time
1 Hours 20 Mins

Recipe By: मीना भंडारी

Recipe Type: मिठाई

Serves: 12 बर्फी

Ingredients
  • नारियल (कटा हुआ) - 1

    पानी - ¼ कप

    शुगर - 1 कप

    ताजा क्रीम (मलाई) - ½ कप

    दूध - ½ कप

    घी - 1 टेबिल स्पून + चिकना करने के लिए

    कटे हुए काजू - 2 टी स्पून + गार्निशिंग के लिए

    इलायची पाउडर - 1 टी स्पून

Red Rice Kanda Poha
How to Prepare
  • 1. नारियल को मिक्सी जार डालें।

    2. अब ¼ कप पानी डाले और मोटा-मोटा पीस लें।

    3. अब इस तैयार मिश्रण को गर्म किए हुए पैन में डालें।

    4. हिलाते रहें, जब तक कि पानी उड़ न जाएं।

    5. अब चीनी मिलाएं।

    6. अच्छे से हिला कर, उसे कवर कर दें।

    7. पांच मिनिट तक पकाएं जब तक कि पानी न उड़ जाए और बीच-बीच में हिलाते रहें।

    8. अब इसमें ताजा मलाई, दूध और घी डालकर अच्छे से मिक्स करें।

    9. एक बार फिर इसे ढक दें और इसे तब तक पकने जब तक कि मिक्सचर गाढ़ा न हो जाए और थोड़ा सूख न जाएं।

    10. इस तैयार मिक्सचर, में काजू और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें।

    11. अब एक प्लेट में घी लगाकर उसे चिकना कर लें, अब इसी प्लेट में तैयार मिक्सचर को डालें।

    12. मिक्सचर को हल्का से दबा कर फैला लें और फ्लेट कर लें।

    13. अब उपर से काजू से सजाएं और इसे करीबन 1 घंटे तक ठंडा होने दें।

    14. एक बार ठंडा होने पर, छोटे-छोटे पीसेज में काट कर सर्व करें।

Instructions
  • 1. आप चाहें तो, ताजा नारियल की जगह सूखा घिसा हुआ नारियल भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • 2. इसके अलावा चीनी की जगह गुड़ भी डाला जा सकता है, ऐसा करने से इसका जायका बदल जाएगा।
Nutritional Information
  • सर्विंग साइज - 1 बर्फी
  • कैलोरीज - 59 cal
  • फैट - 3 g
  • प्रोटीन - 1 g
  • कार्बोहाइड्रेट्स - 8 g
  • शुगर - 7 g

स्टेप बाई स्टेप - कैसे बनाएं नारियल की बर्फी

1. नारियल को मिक्सी जार डालें।

coconut burfi recipe

2. अब ¼ कप पानी डाले और मोटा-मोटा पीस लें।

coconut burfi recipe
coconut burfi recipe

3. अब इस तैयार मिश्रण को गर्म किए हुए पैन में डालें।

coconut burfi recipe

4. हिलाते रहें, जब तक कि पानी उड़ न जाएं।

coconut burfi recipe

5. अब चीनी मिलाएं।

coconut burfi recipe

6. अच्छे से हिला कर, उसे कवर कर दें।

coconut burfi recipe

7. पांच मिनिट तक पकाएं जब तक कि पानी न उड़ जाए और बीच-बीच में हिलाते रहें।

coconut burfi recipe

8. अब इसमें ताजा मलाई, दूध और घी डालकर अच्छे से मिक्स करें।

coconut burfi recipe
coconut burfi recipe
coconut burfi recipe
coconut burfi recipe

9. एक बार फिर इसे ढक दें और इसे तब तक पकने जब तक कि मिक्सचर गाढ़ा न हो जाए और थोड़ा सूख न जाएं।

coconut burfi recipe

10. इस तैयार मिक्सचर, में काजू और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें।

coconut burfi recipe
coconut burfi recipe
coconut burfi recipe

11. अब एक प्लेट में घी लगाकर उसे चिकना कर लें, अब इसी प्लेट में तैयार मिक्सचर को डालें।

coconut burfi recipe
coconut burfi recipe

12. मिक्सचर को हल्का से दबा कर फैला लें और फ्लेट कर लें।

coconut burfi recipe

13. अब उपर से काजू से सजाएं और इसे करीबन 1 घंटे तक ठंडा होने दें।

coconut burfi recipe
coconut burfi recipe

14. एक बार ठंडा होने पर, छोटे-छोटे पीसेज में काट कर सर्व करें।

coconut burfi recipe
coconut burfi recipe
English summary

Coconut Burfi Recipe | How To Make Thengai Burfi | Kobbari Barfi Recipe | Nariyal Burfi Recipe

If you like coconut than you will love this Nariyal Ki Burfi. It is most often made on any occassions. You can also store this burfi in fridge for many days. So, now lets look the way how it is being made.
[ 5 of 5 - 46 Users]
Desktop Bottom Promotion