For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नवरात्र का व्रत हैं तो ऐसे बनाइये साबूदाना टिक्की

साबूदाना टिक्की, एक मराठी स्टाइल का वड़ा है, जिसे त्यौहार और उपवास में बहुत शौक से बनाया जाता है। आज हम यहां इसी टिक्की की रेसिपी को फोटोज और वीडियो के जरिए स्टेप बाई स्टेप शेयर कर रहें है।

Posted By: Lekhaka
|

महाराष्ट्र की सबसे पापुलर डिशेज में से एक है साबूदाना टिक्की । इस टिक्की को आमतौर पर व्रत के लिए बनाया जाता है। लेकिन साबूदाना , आलू और कुछ तीखें मसालों का स्वाद इतना लुभाता है कि आप इसे जब चाहे तब बना सकते है। आप चाहे तो इसके पार्टी स्नेक्स या फिर शाम की चाय के साथ भी बना सकती है।

बाहर से कुरकुरी और अंदर से मुलायम बनने वाली टिक्की की रेसिपी भी बहुत सरल है। बस थोड़ा वक्त ज्यादा लगता है क्योंकि साबूदाना को थोड़ा भिगोने की जरूरत होती है।

हालांकि साबूदाना वड़ा भी साबूदाना टिक्की का ही एक रूप है, लेकिन अंतर है तो बस मसालों का। साथ ही टिक्की अमुमन तवे पर शैलों फ्राई की जाती है, लेकिन आप चाहे तो इसे कढ़ाई में डीप फ्राई भी कर सकते है।

अगर इस बरसात के मौसम में कुछ कुरकुरा और चटपटा खाने का मूड है तो एक बार जरूर ट्राय किजिए साबूदाना टिक्की। घर बैठें असानी से बनाने के लिए आज हम यहां आपके साथ शेयर कर रहें है, इस चटपटी टिक्की की रेसिपी, वीडियो, फोटोज और स्टेप बाई स्टेप इसे बनाने की विधि।

sabudana tikki recipe
साबूदाना टिक्की रेसिपी| कैसे बनाएं साबूदाना वड़ा| साबूदाना कटलेट रेसिपी
साबूदाना टिक्की रेसिपी| कैसे बनाएं साबूदाना वड़ा| साबूदाना कटलेट रेसिपी
Prep Time
8 Hours
Cook Time
30M
Total Time
3 Hours 30 Mins

Recipe By: मीना भंडारी

Recipe Type: स्नेक्स

Serves: 12 टिक्की

Ingredients
  • साबूदाना - 1/2 कप

    उबले हुए आलू (छिले हुए) - 3

    अदरक(कद्दू कस की हुई) - 2 टी स्पून

    हरी मिर्च(कटी हुई) - 2 टी स्पून

    सफेद तिल - 2 टी स्पून

    नमक स्वादनुसार

    कॉर्न फ्लोर - 1 टी स्पून

    भूनी हुई मुंगफली(कुटी हुई) - 6 टेबिल स्पून

    तेल तलने के लिए

    पानी - 1/2 कप + धोने के लिए

Red Rice Kanda Poha
How to Prepare
  • 1. साबूदाना को छलनी में लेकर, अच्छे से पानी से धोकर, पूरा स्टार्च निकाल लें।

    2. अब एक बाउल में इस साबूदाना को 1/2 कप पानी डालकर भिगों दें।

    3. इसे तकरीबन 6-8 घंटों तक भिगने दें।

    4. अब थोड़े से साबूदाना लेकर उसे मैश करे, जांचे की वह आसानी से मैश हो गया है तो समझे कि यह पकाने के लिए तैयार है।

    5. एक बाउल में उबले हुए आलू को कद्दू कस करें।

    6. अब भीगे हुए साबूदाना को आलू में मिलाएं।

    7. इसमें अदरक और हरी मिर्च डालें।

    8. सफेद तिल और नमक मिलाएं।

    9. इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और एक तरह से आटे की तरह गूंथ लें।

    10. अब मुंगफली और कॉर्न फ्लोर मिलाकर भी अच्छे से मिक्स करें।

    11. अब इस मिश्रण को बराबर हिस्सों में बाटें, दोनों हथेलियों में हल्का सा दबाकर इन्हें फ्लेट करें।

    12. साथ ही साथ, एक पैन में तेल गर्म करें।

    13. गर्म तेल में इन टिक्कियों को डालें।

    14. साइड्स बदल कर इन्हें तलते रहें।

    15. जब तक तले, जब तक कि दोनों साइड्स हल्की भूरी न हो जाए। गैस बंद कर टिक्की को प्लेट में रखें।

Instructions
  • 1. साबूदाना अच्छे से धुला होना चाहिए और उसका स्ट्रार्च भी निकल जाना चाहिए, नहीं टिक्की सही नहीं बनेगी क्योंकि चिप चिपी हो जाएगीं ।
  • 2. साबूदाना भिगोंते हए पानी सही मात्रा में ही डाले, ज्यादा पानी होने पर साबूदाना घुट जाएंगे।
  • 3. व्रत में साधारण नमक की जगह आप सेंधा नमक भी इस्तेमाल कर सकती है।
  • 4. आप चाहे तो टिक्की को डीप फ्राई भी कर सकते है।
Nutritional Information
  • सर्विंग साइज - 1 tikki
  • कैलोरीज - 40 cal
  • फैट - 7 g
  • प्रोटीन - 1 g
  • कार्बोहाइड्रेट्स - 11 g
  • शुगर - 1 g

स्टेप बाई स्टेप - कैसे बनाएं साबूदाना टिक्की

1. साबूदाना को छलनी में लेकर, अच्छे से पानी से धोकर, पूरा स्टार्च निकाल लें।

sabudana tikki recipe
sabudana tikki recipe
sabudana tikki recipe

2. अब एक बाउल में इस साबूदाना को 1/2 कप पानी डालकर भिगों दें।

sabudana tikki recipe
sabudana tikki recipe

3. इसे तकरीबन 6-8 घंटों तक भिगने दें।

sabudana tikki recipe

4. अब थोड़े से साबूदाना लेकर उसे मैश करे, जांचे की वह आसानी से मैश हो गया है तो समझे कि यह पकाने के लिए तैयार है।

sabudana tikki recipe

5. एक बाउल में उबले हुए आलू को कद्दू कस करें।

sabudana tikki recipe

6. अब भीगे हुए साबूदाना को आलू में मिलाएं।

sabudana tikki recipe

7. इसमें अदरक और हरी मिर्च डालें।

sabudana tikki recipe
sabudana tikki recipe

8. सफेद तिल और नमक मिलाएं।

sabudana tikki recipe
sabudana tikki recipe

9. इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और एक तरह से आटे की तरह गूंथ लें।

sabudana tikki recipe

10. अब मुंगफली और कॉर्न फ्लोर मिलाकर भी अच्छे से मिक्स करें।

sabudana tikki recipe
sabudana tikki recipe

11. अब इस मिश्रण को बराबर हिस्सों में बाटें, दोनों हथेलियों में हल्का सा दबाकर इन्हें फ्लेट करें।

sabudana tikki recipe

12. साथ ही साथ, एक पैन में तेल गर्म करें।

sabudana tikki recipe

13. गर्म तेल में इन टिक्कियों को डालें।

sabudana tikki recipe

14. साइड्स बदल कर इन्हें तलते रहें।

sabudana tikki recipe

15. जब तक तले, जब तक कि दोनों साइड्स हल्की भूरी न हो जाए। गैस बंद कर टिक्की को प्लेट में रखें।

sabudana tikki recipe
sabudana tikki recipe
English summary

साबूदाना टिक्की रेसिपी| कैसे बनाएं साबूदाना वड़ा| साबूदाना कटलेट रेसिपी| साबूदाना और आलू पैटीज रेसिपी

Sabudana tikki is a famous Marathi snack that is ideal for the evening tea time and is also prepared during festivals. Watch the video recipe
[ 4 of 5 - 117 Users]
Desktop Bottom Promotion