For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चिली दही भिंडी फ्राई रेसिपी

|

गर्मियों में आपको दही जरुर खानी चाहिये क्‍योंकि यह बहुत जरुरी है। दही में बहुत सारा विटामिन होता है जो कि शरीर को फायदा पहुंचाता है।

यदि आप अपने भोजन को दही डाल कर बनाती हैं तो ना केवल उसका स्‍वाद निखरता है बल्‍कि वह हेल्‍दी भी हो जाता है। इसलिये आज हम आपको आज दुपहर के भोजन में चिली दही भिंडी फ्राई की रेसिपी बनाना सिखा रहे हैं।

RECIPE: सीखिये कैसे बनता है दही भिंडी मसाला

आप इसे रोटी या खिचड़ी के साथ सर्व कर सकती हैं। दही में थोड़ा सा पानी जरूर मिलाएं जिससे उसकी कैलोरी थोड़ी सी खतम हो सके। आइये जानते हैं चिली दही भिंडी फ्राई बनाने की विधि।

Chilli Dahi Bhindi Fry Recipe For Summer

कितने- 3
तैयारी में समय- 15 मिनट
पकाने में समय- 18 मिनट

सामग्री-

  • भिंडी- 1/2 किलो
  • दही- 1 कप
  • तेल- 2 चम्‍मच
  • सूखी लाल मिर्च- 2
  • प्‍याज- 1 कटी हुई
  • राई- 1 चम्‍मच
  • हल्‍दी पावडर- 1/2 चम्‍मच
  • मिर्च पावडर- 1/2 चम्‍मच
  • टमाटर- 1/2
  • नमक- स्‍वादअनुसार

विधि-

  1. सबसे पहले भिंडी को धो लें और फिर पोछ लें। इसे 5 मिनट के लिये ऐसे ही रख दें जिससे यह सूख जाए।
  2. 5 मिनट बाद भिंडी को बडे़ बडे़ टुकड़ों में काटें और किनारे रख दें।
  3. एक पैन में थोड़ा सा तेल डाल कर गरम करें।
  4. फिर राई दाने और कटी प्‍याज डाल कर कुछ देर रुके।
  5. जब प्‍याज गोल्‍डन ब्राउन हो जाए तब उसमें मिर्च और हल्‍दी पावडर डाल कर फ्राई करें।
  6. इसके बाद पैन में कटे टमाटर डाल कर फ्राई करें। जब तेल थोड़ा अलग दिखाई देने लगे तब उसमें बड़े टुकड़ों में कटी भिंडी डालें।
  7. इसे अच्‍छी तरह से चलाएं और उसमें नमक छिड़कें।
  8. आंच को बिल्‍कुल धीमा कर दें और पैन को ढंक दें, जिससे भिंडी अच्‍छी तरह से पक जाए।
  9. थोड़ी देर में ढक्‍कन हटाएं और उसमें दही डाल कर इसे उबलने दें। इसके लिये केवल 2 मिनट रखें।
  10. जब सब्‍जी थोड़ी सूख जाए तब आंच को बंद कर दें।
  11. आपकी चिली दही भिंडी ड्राई तैयार है, इसे गरमा गरम सर्व करें।

English summary

Chilli Dahi Bhindi Fry Recipe For Summer

This afternoon, Boldsky shares with you a simple and yummy vegetarian side dish - chilli dahi bhindi dry dry. This dahi bhindi recipe goes well with khichdi as well as just a roti. To prepare this yummy delight, take a look at the recipe.
Story first published: Friday, April 10, 2015, 11:33 [IST]
Desktop Bottom Promotion