For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

साप्ताहिक राशिफल 31 जनवरी से 6 फरवरी: जानें आने वाला सप्ताह किन राशियों के लिए रहेगा भाग्यशाली

|

अपने आने वाले सात दिनों से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़ें अपना दैनिक राशिफल। यहां आपको अपने जीवन के क्षेत्र से जुड़ी सभी जानकारियां मिलेंगी। तो आइए देखते हैं आने वाला सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा।

मेष (मार्च 20 से अप्रैल 18):

मेष (मार्च 20 से अप्रैल 18):

इस हफ्ते आपको अधिक क्रोध करने से बचने की सलाह दी जाती है। आपका अनियंत्रित क्रोध आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है। बेहतर होगा आप इस बात का ध्यान रखें। दफ्तर में वरिष्ठ अधिकारियों और बॉस का सम्मान करें और उनकी बातों को महत्व दें। सहकर्मियों के साथ भी तालमेल अच्छा रखने का प्रयास करें। इलेक्ट्रॉनिक्स का व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह समय बहुत ही फायदेमंद है। इस दौरान आपको अच्छा फायदा हो सकता है। निजी जीवन की बात करें तो परिजनों के साथ यह समय अच्छा गुजरेगा खासतौर पर माता-पिता के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे। वहीं दूसरी ओर इस दौरान जीवनसाथी को आपसे कुछ शिकायते रहेगी। बेहतर होगा आप अपने प्रिय को भी पर्याप्त समय देने की कोशिश करें। विद्यार्थियों के लिए समय बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। यदि आपकी शिक्षा में कोई बाधा आ रही है तो इस दौरान उसके दूर होने की प्रबल संभावना है। इस अवधि में आपको जल्दबाजी से बचने की सलाह दी जाती है अन्यथा आपको चोट लग सकती है।

शुभ रंग: भूरा

शुभ अंक: 35

शुभ दिन: सोमवार

वृषभ (अप्रैल 19 से मई 19):

वृषभ (अप्रैल 19 से मई 19):

इस सप्ताह बेवजह की बातों से दूर रहकर आपको अपने काम पर फोकस करने की सलाह दी जाती है। अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आप नौकरी बदलने का भी मन बना सकते हैं लेकिन इस तरह के फैसले जल्दबाजी में लेने से बचें। फाइनेंस से जुड़ा काम करने वाले जातकों को कानूनी मामलों में संभलकर रहने की सलाह दी जाती है। जरा सी लापरवाही बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती है। निजी जीवन की बात करें तो आपके लिए यह सप्ताह मिलाजुला परिणाम देने वाला रहेगा। सप्ताह के मध्य में घरेलू कलह बढ़ सकती है। घर के किसी सदस्य के साथ आपकी कुछ कहासुनी हो सकती है। ऐसे में आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है अन्यथा आपके घर की शांति भंग हो सकती है। आर्थिक मोर्चे पर यह सप्ताह आपके लिए काफी खर्चीला रहने वाला है। अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगाएं। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो इस अवधि में आपको हाथों और पैरों से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है।

शुभ रंग: सफेद

शुभ अंक: 4

शुभ दिन: शनिवार

मिथुन (मई 20 से जून 20):

मिथुन (मई 20 से जून 20):

सेहत को लेकर इस अवधि में आपको संभलकर रहने की सलाह दी जाती है। यदि आपको अस्थमा की शिकायत है तो जरा सी भी लापरवाही न करें। समय-समय पर डॉक्टर से सलाह लेते रहें। कामकाज के मोर्चे पर यह सप्ताह आपके लिए कड़ी मेहनत की ओर इशारा कर रहा है। इस अवधि में नौकरीपेशा जातकों पर कार्यभार अधिक रहेगा। आपको आलस्य का त्यागकर अपने काम पर फोकस करने की सलाह दी जाती है। व्यापार से जुड़े जातकों को भी अचानक लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है। लकड़ी से जुड़ा कारोबार करने वाले लोगों को इस अवधि में कुछ आर्थिक नुकसान हो सकता है। पैसों के मामले में यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार आ सकता है। सप्ताह के अंत में घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।

शुभ रंग: नीला

शुभ अंक: 12

शुभ दिन: मंगलवार

कर्क (जून 21 से जुलाई 21):

कर्क (जून 21 से जुलाई 21):

पारिवारिक जीवन की खुशियों में वृद्धि होगी। यदि कुछ समय से घर का माहौल ठीक नहीं चल रहा है तो इस हफ्ते घर के वातावरण में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। परिजनों के बीच प्रेम और एकता रहेगी। इस दौरान आपको घर वालों के साथ छोटी सी यात्रा करने का भी मौका मिल सकता है। अगर आप अविवाहित हैं तो इस अवधि में आपके विवाह की बात जोर पकड़ सकती है। पैसों की स्थिति ठीक ठाक रहेगी। अगर आप किसी बड़े खर्च के मूड में हैं तो इससे आपको बचने की सलाह दी जाती है। इस समय आपको बचत पर अधिक ध्यान देना होगा। नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहने वाला है। बेहतर होगा आप अपने पूरे हफ्ते की योजना पहले ही बना लें ताकि आप बिना किसी दबाव के अपने सभी काम पूरे कर पाएं। साझेदारी में व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस अवधि में आपका संपर्क किसी बड़े क्लाइंट के साथ हो सकता है। सेहत के मामले में यह समय आपके लिए अच्छा रहने के आसार हैं।

शुभ रंग: पीला

शुभ अंक: 14

शुभ दिन: शुक्रवार

सिंह (जुलाई 22 से अगस्त 21):

सिंह (जुलाई 22 से अगस्त 21):

अगर आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं या कुछ नया सीखने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए यह समय अनुकूल है। कामकाज की बात करें तो नौकरी करने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। इस अवधि में आप कठिन कार्यों को भी सरलता से पूरा कर पाएंगे। बॉस की ओर से आपको खूब प्रशंसा मिलेगी। साथ ही जरूरत पड़ने पर आप अपने सहकर्मियों की भी मदद करने में पीछे नहीं हटेंगे। रियल एस्टेट, शेयर बाजार आदि से जुड़ा काम करने वाले जातकों के लिए यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस हफ्ते आपको जबरदस्त आर्थिक फायदा हो सकता है। पारिवारिक जीवन में स्थिति सामान्य रहेगी। घर के सदस्यों के साथ तालमेल अच्छा रहेगा। पैसों की बात करें तो इस दौरान और आपको आर्थिक मामलों में बहुत ही सोच समझकर अपने फैसले लेने की सलाह दी जाती है। यदि आप कर्ज लेने की सोच रहे हैं तो इससे आपको बचना होगा। स्वास्थ्य की बात करें तो खानपान में गड़बड़ी के कारण सेहत में गिरावट आ सकती है।

शुभ रंग: हरा

शुभ अंक: 23

शुभ दिन: बुधवार

कन्या (22 अगस्त से 21 सितंबर):

कन्या (22 अगस्त से 21 सितंबर):

कामकाज के मोर्चे पर यह सप्ताह आपके लिए उत्तम रहने वाला है। दफ्तर में आपका बेहतरीन मैनेजमेंट देखकर बॉस और वरिष्ठ अधिकारी आपसे बेहद प्रभावित होंगे। आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। व्यापार से जुड़े जातकों को आर्थिक मामलों में संभलकर रहने की सलाह दी जाती है। अगर आप बड़े निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो इस समय इससे आपको बचने की सलाह दी जाती है। निजी जीवन की बात करें तो इस अवधि में घर के बड़े बुजुर्गों के साथ आपको अपना रिश्ता ठीक रखने की कोशिश करनी होगी। यदि वे आपको कोई सलाह देते हैं तो उनकी बातों को नजरअंदाज करने की गलती न करें। माता-पिता का सम्मान करें। पैसों की बात करें तो यह सप्ताह आपके लिए कुछ खास नहीं रहेगा। पैसों की कमी के कारण आपका कोई काम अधूरा भी रह सकता है। स्वास्थ्य की बात करें तो यदि इस अवधि में छोटी सी भी परेशानी होती है तो उसे नजरअंदाज न करें।

शुभ रंग: मैरून

शुभ अंक: 38

शुभ दिन: रविवार

तुला (सितंबर 22 से अक्टूबर 22):

तुला (सितंबर 22 से अक्टूबर 22):

पिछले हफ्ते की तरह यह सप्ताह भी आपके लिए कामकाज के मोर्चे पर कुछ व्यस्त रहने वाला है। आपको अपनी तेज गति बनाए रखने की सलाह दी जाती है ताकि आप समय पर अपने सभी काम पूरे कर पाएं। कामकाज से जुड़े सभी दस्तावेजों को आप संभाल कर रखें अन्यथा उसके गुम होने की आशंका है। व्यापार से जुड़े जातकों को बड़े आर्थिक लेनदेन से बचने की सलाह दी जाती है। शिक्षा से जुड़े जातकों के लिए यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। निजी जीवन की बात करें तो बड़े भाई या बहन के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे। इस अवधि में उनकी ओर से आर्थिक लाभ भी संभव है। सप्ताह के अंत में आप लंबी यात्रा कर सकते हैं। आपकी यह यात्रा काम से जुड़ी हो सकती है और आपके लिए काफी लाभप्रद रहेगी। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो इस समय आपको अपनी इम्यूनिटी को मजबूत करने पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

शुभ रंग: केसरिया

शुभ अंक: 19

शुभ दिन: शुक्रवार

वृश्चिक (अक्टूबर 23 से नवंबर 20):

वृश्चिक (अक्टूबर 23 से नवंबर 20):

कुछ समय से यदि आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य बीच में अटका हुआ है तो इस अवधि में उसके पूरे होने की प्रबल संभावना है। इस कार्य के बनने से आपको अच्छा आर्थिक फायदा भी हो सकता है। व्यापार से जुड़े जातकों को इस अवधि में अपनी वाणी का अधिक ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। बड़े ग्राहकों के साथ डील करते समय अपने शब्दों का प्रयोग सोच समझकर करें। नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत ही अच्छा रहने के आसार हैं। इस अवधि में आपका हर काम बिना किसी बाधा के पूरा होगा। साथ ही सहकर्मियों के साथ भी तालमेल अच्छा रहेगा। पारिवारिक जीवन में स्थिति अनुकूल रहेगी। इस अवधि में संपत्ति से जुड़ा कोई मामला सुलझ सकता है। सप्ताह के अंत में जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधित कोई परेशानी हो सकती है। बेहतर होगा आप उनका खास ध्यान रखें। पैसों के मामले में यह समय आपके लिए ठीक ठाक रहने के आसार हैं। अगर आप अपने बजट के अनुसार खर्च करते हैं तो कोई भी समस्या नहीं होगी। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो अगर आपको उक्त रक्तचाप की समस्या है तो तनाव और क्रोध से बचें।

शुभ रंग: हरा

शुभ अंक: 2

शुभ दिन: शनिवार

धनु (21 नवंबर से 20 दिसंबर):

धनु (21 नवंबर से 20 दिसंबर):

सप्ताह के शुरुआती दिन आपके लिए कुछ ठीक नहीं रहेंगे। इस दौरान मन में कई सारी चिंताएं रहेंगी। आपके लिए अच्छा यही होगा कि आप बीती बातों को भूलकर एक नई शुरुआत करने का प्रयास करें। कामकाज की बात करें तो अगर आप बेरोजगार हैं और लंबे समय से रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो इस अवधि में आपको मनचाही नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे जातकों की मेहनत सफल होती नजर आ रही है। व्यापार से जुड़े जातकों के लिए यह समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। यदि आपको बड़ा मुनाफा कमाना है तो आपको अपनी व्यवसायिक योजनाओं में कुछ बदलाव करने की सलाह दी जाती है। निजी जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता कमजोर पड़ सकता है। छोटी-छोटी बातों पर अपने प्रिय के साथ कहासुनी से बचें। आपके बीच की कड़वाहट का बुरा प्रभाव आपके बच्चों पर भी पड़ सकता है। पैसों की स्थिति मजबूत रहेगी। इस अवधि में धन प्राप्ति का भी योग बन रहा है। स्वास्थ्य की बात करें तो बदलते मौसम के कारण सेहत में गिरावट संभव है।

शुभ रंग: क्रीम

शुभ अंक: 33

शुभ दिन: सोमवार

मकर (21 दिसंबर से 19 जनवरी):

मकर (21 दिसंबर से 19 जनवरी):

अगर आपका काम प्रॉपर्टी से जुड़ा है तो आपके लिए यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। यदि आप किसी बड़े निवेश की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए यह समय अनुकूल है। आपको उम्मीद के अनुसार परिणाम मिलने की प्रबल संभावना है। दफ्तर में बॉस के साथ अपना तालमेल बेहतर करने का प्रयास करें, खासतौर पर यदि महिला बॉस है तो उनके साथ सम्मान से पेश आएं। सप्ताह के मध्य में पैसों से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। इस अवधि में काफी कड़े संघर्ष के बावजूद भी आपका आर्थिक प्रयास विफल हो सकता है। निजी जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ रिश्ते में प्यार और अपनापन रहेगा। विपरीत परिस्थितियों में आपको अपने प्रिय का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। माता-पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और इस दौरान आपको उनके साथ पर्याप्त समय बिताने का भी मौका मिलेगा। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो इस दौरान कोई बड़ी समस्या नहीं होगी।

शुभ रंग: लाल

शुभ अंक: 12

शुभ दिन: रविवार

कुम्भ (20 जनवरी से 18 फरवरी):

कुम्भ (20 जनवरी से 18 फरवरी):

कामकाज की बात करें तो नौकरीपेशा जातकों के लिए यह समय उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। यदि दफ्तर में आपको कोई परेशानी हो रही है तो आपको खुलकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करनी चाहिए। इस अवधि में आपको काम से जुड़े कुछ फैसले लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बेहतर होगा आप सकारात्मक रहें और धैर्य से काम लें। खुदरा व्यापारियों को अच्छा लाभ हो सकता है। कॉस्मेटिक्स, लोहे, ट्रांसपोर्ट आदि से जुड़ा काम करने वाले जातकों को मिलाजुला परिणाम मिलेगा। पारिवारिक जीवन की बात करें तो भाई बहनों के साथ रिश्ता कुछ बिगड़ सकता है। यदि आप समझदारी से काम नहीं लेंगे तो आपके घर में वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पैसों की स्थिति संतोषजनक रहेगी। सप्ताह के शुरुआती दिन ठीक-ठाक रहेंगे लेकिन मध्य में कोई बड़ा खर्चा हो सकता है। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो इस अवधि में आपको कानों से जुड़ी कोई तकलीफ हो सकती है।

शुभ रंग: सफेद

शुभ अंक: 5

शुभ दिन: सोमवार

मीन (19 फरवरी से 19 मार्च):

मीन (19 फरवरी से 19 मार्च):

घरेलू कलह इस अवधि में आपकी मानसिक तनाव की वजह बन सकता है। मानसिक परेशानियों की वजह से आप अपने काम पर ठीक से ध्यान नहीं दे पाएंगे। अगर आप नौकरी करते हैं तो इस अवधि में आपके प्रदर्शन में गिरावट संभव है। यदि आप तरक्की पाना चाहते हैं तो आपको काम के प्रति लापरवाही न करने की सलाह दी जाती है। सरकारी नौकरी करने वाले जातकों को छोटे से छोटे काम भी ध्यानपूर्वक करने होंगे। आपकी गलती की वजह से भारी नुकसान हो सकता है। दवाइयों का कारोबार करने वाले जातकों के लिए यह समय बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा। इस दौरान आपको अच्छा आर्थिक फायदा हो सकता है। पैसों के मामले में यह सप्ताह आपके लिए ठीक ठाक रहने के आसार हैं। अगर आप कोई बड़ा आर्थिक लेन देन करने वाले हैं तो इससे आपको बचने की सलाह दी जाती है। स्वास्थ्य की बात करें तो इस दौरान आपकी सेहत में भारी गिरावट आ सकती है। काम के साथ-साथ अपनी सेहत पर भी ध्यान दें।

शुभ रंग: बैंगनी

शुभ अंक: 20

शुभ दिन: गुरुवार

English summary

Weekly Rashifal for January 31st to February 6th

Weekly Horoscope in Hindi - Read horoscope for January 31st to Febuary 6th predictions for all twelve zodiac signs and know about love, finance, health, and career.
Story first published: Saturday, January 30, 2021, 16:08 [IST]
Desktop Bottom Promotion