For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैसे बनाएं अपनी दाढ़ी को मुलायम

|

चेहरे पर दाढ़ी का होना बहुत जरुरी है क्‍योंकि बहुत से मर्द सोंचते हैं दाढ़ी और मूछ मर्द होने की खास निशानी है। अगर आपके चेहरे पर घनी दाढ़ी है जो कि हर वक्‍त चुभती रहती है, तो आप उसे मुलायम बना सकते हैं। अगर आपकी दाढ़ी कठोर है तो, महिलाएं भी आपके पास आने से हिचकिचाएंगी। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ तरकीब बताएंगे जिससे आप अपनी दाढ़ी को मुलायम बना सकते हैं। पर आपको यह टिप हर रोज आजमाना होगा।

कैसे बनाएं अपनी दाढ़ी को मुलायम

Tips To Make Your Beard Soft

1. शैंपू- जैसे आप अपले बालों का ख्‍याल रखते हैं उसी तरह से अपनी दाढ़ी के बालों का भी ख्‍याल रखें। अपनी दाढ़ी हो हफ्ते में दो बार शैंपू करें, इससे वह मुलायम और चमकदार बने रहेगें। तेजी से कैसे बढ़ाएं दाढ़ी

2. कंडीशनर- कंडीशनर लगाने से दाढ़ी के बाद में नमी आएगी और वह कठोर होने से बचे रहेगें। दाढ़ी में अच्‍छा कंडीशनर लगाएं।

3. फेस वॉश- जब आप अपने चेहरे को फेस वॉश से धोते हैं, तब आपको अपनी दाढ़ी को भी चेहरे के ही साथ धो लेना चाहिये। इससे दाढ़ी में जमी धूल, मिट्टी और गंदगी निकल जाती है।

4. ट्रिम- जब आप दाढ़ी के कठोर बालों को ट्रिम करेगें तो इससे दाढ़ी के अन्‍य बाल मुलायब हो जाएंगे। रेगुलर ट्रिमिंग से दाढ़ी का टेक्‍सचर भी सही हो जाएगा। पुरूषों को किस प्रकार छीलनी चाहिये अपनी दाढ़ी?

5. क्‍लीन शेव- अपनी दाढ़ी को एक अच्‍छी क्रीम और रेजर से हफ्ते में एक बार क्‍लीन शेव करें। ऐसा करने से दाढ़ी के रूखे बाल निकल जाते हैं और चेहरा मुलायम बन जाता है। आपको एक अच्‍छा रेजर इस्‍तमाल करना चाहिये।

English summary

Tips To Make Your Beard Soft

One cannot kiss, rub cheeks or even tough the face with the roughness of beard. This happens when the beard is not maintained and kept properly. In this article we shall see how to make a beard soft and shiny.
Story first published: Saturday, May 24, 2014, 12:16 [IST]
Desktop Bottom Promotion