For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मानसून में हर तरह की हेयर प्रॉब्लम्स का उपाय हैं ये हेयर मास्क

|

मानसून का मौसम बहुत मजेदार होता है। ये दिल और दिमाग को तो खुशी देता है लेकिन बालों के लिए खराब होता है। मानसून में रूखे बाल और खुजली की समस्‍या ज्‍यादा रहती है। स्‍कैल्‍प भी चिपचिपा हो जाता है।

अगर आप भी मानसून में बालों से जुड़ी इस तरह की समस्‍याओं से परेशान हैं तो आपको बता दें कि कुछ घरेलू नुस्‍खों की मदद से आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। घरेलू नुस्‍खों के कोई दुष्‍प्रभाव भी नहीं होते हैं। तो चलिए जानते हैं मानसून के हेयर मास्‍क के बारे में।

अंडे का मास्‍क

अंडे का मास्‍क

दो अंडे लें और उसमें नींबू का रस एवं एक चम्‍मच शहद मिलाएं।

अब इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।

इसे बालों पर लगाएं।

सूखने के बाद किसी सौम्‍य क्‍लींजिंग शैंपू से बालों को धो लें।

इससे आपके बाल मुलायम और स्‍कैल्‍प ऑयल-फ्री रहेगा।

नारियल और शहद

नारियल और शहद

एक चम्‍मच शहद और एक चम्‍मच नारियल तेल लें।

अब 3 से 4 स्‍ट्रॉबेरी को मसल कर उसमें शहद और नारियल तेल मिलाएं।

इसे बालों पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं और उसके बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें।

इससे स्‍कैल्‍प से तेल गायब होगा और बालों को अंदर से पोषण मिलेगा।

सिरका और शहद

सिरका और शहद

बराबर मात्रा में सिरका और शहद लेकर उन्‍हें एक कप गर्म पानी में मिलाएं।

कुछ मिनट के लिए इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

अब इस मिश्रण को बालों पर लगाएं।

10 से 15 मिनट बाद बालों को माइल्‍ड शैंपू से धो लें।

इस मास्‍क से बाल मुलायम बनेंगे और उलझेंगे भी नहीं।

नारियल, बादाम और जैतून का तेल

नारियल, बादाम और जैतून का तेल

एक-एक चम्‍मच नारियल और जैतून का तेल लें।

4 से 5 बादाम का दूध लें और उसमें तेल मिलाएं।

इस मिश्रण को हल्‍की आंच पर गर्म करें।

अब इससे बालों और सिर की मालिश करें।

एक घंटे के लिए इस तेल को बालों पर ही लगा रहने दें और फिर माइल्‍ड शैंपू से धो लें।

इससे बाल उलझेंगें नहीं है और लंबे समय तक सीधे रहेंगे। एक हफ्ते के बाद आप खुद इसका असर देख सकते हैं।

नीम और नींबू

नीम और नींबू

नीम की पत्तियां और नींबू का रस लें। इसका एक पेस्‍ट तैयार कर लें।

इस पेस्‍ट को स्‍कैल्‍प पर लगाएं और कम से कम आधे घंटे के लिए लगा रहने दें।

अब गुनगुने पानी से बालों को धो लें।

बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में दो या तीन बार ऐसा करें।

आंवला, नींबू और नारियल

आंवला, नींबू और नारियल

आंवला को पीसकर उसका रस निकाल लें।

अब एक समान मात्रा में नींबू का रस और नारियल तेल को आंवला के जूस में मिलाएं।

हल्‍के हाथों से बालों और स्‍कैल्‍प की मालिश करें।

इसे आधे से एक घंटे के लिए छोड़ दें।

अब किसी माइल्‍ड शैंपू से बालों को धो लें।

इस मास्‍क से बालों को गहराई से पोषण मिलेगा और बाल झड़ना भी बंद हो जाएगा।

Read more about: hair care beauty tips
English summary

Tackle The Frizz With These 6 Home Hacks in Monsoon

Want to enjoy monsoon but hair problems are becoming the bone of contention? Try these amazing hair mask and let your hair flaunt its real beauty.
Story first published: Monday, July 15, 2019, 18:10 [IST]
Desktop Bottom Promotion