For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मां बनने के बाद बालों की देखभाल के लिए जरूरी हैं ये हेयर केयर प्रोडक्ट्स, सीखें टिप्स

|

घने और लंबे बाल हर महिला की चाहत होती है। लेकिन मां बनने के बाद महिलाएं अपनी बालों की देखभाल नहीं कर पाती हैं जिसकी वजह से उनके बाल बेजान और ड्राई हो जाते हैं। मां बनने से पहले महिलाएं अपने बालों की देखभाल के लिए बालों में तेल, शैंपू और कंडीशनिंग लगाती हैं।

 hair care post pregnancy

अगर आपके पास बालों की देखभाल के लिए टाइम नहीं है तो इन टिप्स की मदद से आप अपने बालों की देखभाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं बालों की देखभाल के असरदार टिप्स।

कंडीशनिंग हेयर मास्क

कंडीशनिंग हेयर मास्क

मां बनने के बाद महिलाएं अक्सर अपने बालों को नजरअंदाज कर देती हैं। बालों को हेल्दी को बनाए रखने के लिए आप कंडीशनिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। कंडीशनिंग का इस्तेमाल करने से बाल रिपेयर होते हैं। बालों का ध्यान ना रखने की वजह से बाल डैमेज और हेयर फॉल की परेशानी होती है। ऐसे में आप बालों की देखभाल के लिए हेयर कंडीशनिंग का इस्तेमाल करें। इससे आपके डैमेज बाल ठीक हो जाएंगे।

झड़ते और लंबे बालों के लिए लगाएं भृंगराज तेल, जानें भृंगराज तेल के फायदेझड़ते और लंबे बालों के लिए लगाएं भृंगराज तेल, जानें भृंगराज तेल के फायदे

शैंपू और कंडीशनर बदले

शैंपू और कंडीशनर बदले

अगर आप लंबे से एक ही शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल कर रहे है। तो आपको आपना कंडीशनर और शैंपू बदलने की जरुरत हैं। आप बिना केमिकल वाले शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें इससे बालों की नरिश अच्छी होगी साथ ही बालों को पोषण मिलेगा।

सिल्की और शाइनी बालों के लिए घर पर करें स्टीम, जानें बालों को भाप देने का सही तरीका और फायदेंसिल्की और शाइनी बालों के लिए घर पर करें स्टीम, जानें बालों को भाप देने का सही तरीका और फायदें

बालों की मालिश

बालों की मालिश

अगर आपके पास बालों की देखभाल का ज्यादा टाइम नहीं होता है तो आप हफ्ते में कम से कम दो बार बालों में तेल लगाकर बालों की अच्छे से मालिश करें। बालों में तेल की मालिश करने से बालों की ड्राईनेस कम होती हैं। मुलायम और सिल्की बालों के लिए आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑलिव ऑयल बालों की ग्रोथ के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसके अलावा आप केस्टर ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। केस्टर ऑयल को नारियल तेल में मिलाकर बालों की मालिश करें इससे आपके बालों की ड्राईनेस कम हो जाएगी।

सिर की खुजली से हैं परेशान, तो अपनाएं ये असरदार उपायसिर की खुजली से हैं परेशान, तो अपनाएं ये असरदार उपाय

English summary

Best Hair Care Tips For Women After Child Birth

We Share Best Hair Care Tips For Women After Child Birth. Read On.
Story first published: Tuesday, February 9, 2021, 22:23 [IST]
Desktop Bottom Promotion