For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्कैल्प पर पपड़ी जमने और खुजली के ये हैं चार बड़े कारण, असरदार टिप्स से पाएं छुटकारा

By Shilpa Bhardwaj
|

बालों में डैंड्रफ और खुजली होना आम बात हैं। बालों में रुसी की वजह से बाल काफी बेजान हो जाते हैं। वहीं कई बार सर में खुजली होती है तो महिलाओं को लगत है कि उनको डैंड्रफ है।

hair care

लेकिन बता दें कि कई बार खुजली डैंड्रफ की वजह से नहीं बल्कि पपड़ीदार स्कैल्प की वजह से होता है। चलिए जानते है कि किस वजह से स्कैल्प ड्राई होती जाती हैं। चलिए जानते है इस परेशानी से कैसे निजात पाया जा सकता है।

सेबोरीक डर्मैटाइटिस

सेबोरीक डर्मैटाइटिस

यह डैंड्रफ का ही प्रकार है। इस प्रकार का डैंड्रफ स्कैल्प पर दिखाई देता है। वह सर में पपड़ी की तरह जम जाती है। इस तरह के डैंड्रफ हॉर्मोन्स की वजह से होती है। इस तरह के डैंड्रफ को कम करने के लिए ऐंडी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए।

ऐसे करें लॉकडाउन में घर पर ही रिबॉन्डिंग या स्मूदनिंग, पाएं चमकदार बालऐसे करें लॉकडाउन में घर पर ही रिबॉन्डिंग या स्मूदनिंग, पाएं चमकदार बाल

सोराइसिस

सोराइसिस

सोराइसिस स्किन से जूड़ी एक बहुत ही आम परेशानी है। इसमें लाल और पपड़ीदार पैचेस बन जाते हैं। जिसमें खुजली होती है। यादि आपको भी सोराइसिस है तो आपको इससे निजात पाने के लिए प्रोफेशनल की मदद लेनी चाहिए। स्कैल्प पर जमी पपड़ी और खुजली को हटाने के लिए मिनरल ऑइल वाल शैंप यूज कर सकती हैं।

पतले बालों के लिए बेस्ट ट्रीटमेंट-रिबॉन्डिंग या स्मूदनिंग, जानें डिफरेंसपतले बालों के लिए बेस्ट ट्रीटमेंट-रिबॉन्डिंग या स्मूदनिंग, जानें डिफरेंस

खानपान

खानपान

बालों की देखभाल करने के लिए अच्छा खानपान होना बहुत जरुरी है। मुलायम और सिल्की बालों के लिए विटामिन ए, बी और सी के साथ फल और सब्जियों का सेवन करना चाहिए। हेल्दी बालों के लिए दिन भर में काफी सारा पानी पीना चाहिए। पानी पीने से स्कैल्प हाइड्रेटड बना रहता है।

रिबॉन्डिंग से बालों को होता है नुकसान, जानें साइड इफेक्टसरिबॉन्डिंग से बालों को होता है नुकसान, जानें साइड इफेक्टस

हेयर केयर रूटीन

हेयर केयर रूटीन

बालों की देखभाल करने के लिए बालों की केयर करना बहुत जरुरी होता हैं। बालों की केयर करने के लिए अच्छे शैंप का यूज करना चाहिए। बालों को हफ्ते में 2 से 3 बार धोना चाहिए। रोज रोज हेयर वॉश करने से भी बालों को काफी नुकसान होता हैं। वहीं बालों को कम धोने से भी बालों को काफी नुकसान होता है।

अब बेझिझक करें हेयर स्ट्रेटनिंग, लेकिन इसके बाद बालों की देखभाल के लिए क्या करें और क्या नहींअब बेझिझक करें हेयर स्ट्रेटनिंग, लेकिन इसके बाद बालों की देखभाल के लिए क्या करें और क्या नहीं

English summary

Get Rid Of Dry Flaky And Itchy Scalp

Here We Are Talking About Hair Care How To Treat Dry Flaky And Itchy Scalp. Read On.
Story first published: Saturday, May 23, 2020, 18:48 [IST]
Desktop Bottom Promotion