For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नए और ट्रेंडी लुक के लिए ट्राई करें मल्टी डाइमेंशनल हेयर कलर, जानें क्या है डाइमेंशनल हेयर कलर ट्रेंड

|

स्टाइलिश और खूबसूरत लुक के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं। स्टाइलिश लुक के लिए महिलाएं कई तरह हेयर ट्रीटमेंट लेती हैं। हेयर ट्रीटमेंट के साथ साथ बालों में कलर करना भी काफी फैशन स्टेटमेंट है। अधिकतर महिलाएं स्टनिंग लुक के लिए बालों में हाइलाइट्स करवाती हैं। हाइलाइट्स कराने से बाल खूबसूरत लगते हैं। अगर आप भी बालों में हाइलाइड्स कराने का सोच रही है तो आप नए हेयर कलर ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं। इन दिनों महिलाओं के बीच मल्टी डाइमेंशन हेयर कलर काफी पॉपुलर है।

Dimensional Hair Colour

महिलाएं मल्टी डाइमेंशन हेयर कलर करवाना पसंद कर रही हैं। मल्टी डाइमेंशन हेयर कलर में एक ही फैमिली के कलर का इस्तेमाल किया जाता है। मल्टी डाइमेंशन हेयर कलर में फ्री हैंड टैक्निक का इस्तेमाल किया जाता है। इस हेयर कलर में बालों को 3 डी इफेक्ट मिलता है। मल्टी डाइमेंशन हेयर कलर में बालों को वॉल्यूम भी मिलता है। वेडिंग सीजन में स्टाइलिश लुक के लिए आप मल्टी डाइमेंशन हेयर कलर ट्राई कर सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या है मल्टी डाइमेंशन हेयर कलर और इसके फायदे।

Dimensional Hair Colour

मल्टी डाइमेंशनल हेयर कलर
मल्टी डाइमेंशनल हेयर कलर में एक ही कलर का इंस्तेमाल किया जाता है। इस ट्रीटमेंट के दौरान एक ही कलर फैमिली के लाइट और डार्क शेड का इस्तेमाल किया जाता है। किसी महिला को नेचुरल ब्राउन कलर चाहिए तो हेयर स्टाइलिस्ट लाइट चेस्टनट ब्राउन या फिर डीप कॉप शेड का इस्तेमाल करेगा। हेयर स्टाइलिस्ट इन दो शेड से हाइलाइट्स मिक्स एंड मैच करेगा जिससे आपके बालों में ब्राइटनिंग इफेक्ट आएगा।

Dimensional Hair Colour
सफेद बाल हफ्तेभर में हो जाएंगे काले, बालों को काला रखने के लिए बस इस्तेमाल करें ये तरीका । Boldsky

मल्टी डाइमेंशन हेयर के फायदे
-मल्टी डाइमेंशन हेयर कलर केवल बालों को हाइलाइट्स के लिए जाता है जिससे कलर सारे बालों में नहीं लगाया जाता है।
-मल्टी डाइमेंशन हेयर कलर के बाद वेवी और कर्ली हेयर में 3 डी इफेक्ट आसानी से कैरी किया जा सकता है। मल्टी डाइमेंशन हेयर कलर ज्यादा महंगा भी नहीं है। आप कम पैसे में हेयर कलर करवा सकते हैं।
-मल्टी डाइमेंशन कराने के बाद बालों में थोड़ा वॉल्यूम बढ़ जाता है। पतले बालों के लिए यह टेक्निक एकदम बेस्ट है।

FAQ's
  • बालों से हेयर कलर कैसे हटाए?

    बालों से हेयर कलर हटाने के लिए आप नींबू और बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेसन और नींबू की मदद से बालों से कलर को आसानी से हटाया जा सकता है। बेसन में दूध और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इस हेयर मास्क को बालों में लगाएं 15 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें। हफ्ते में दो बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।

  • बालों में नेचुरल ब्लीच कैसे किया जाता है?

    बालों में नेचुरल ब्लीज के लिए आप शहद, सिरका और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद, सिरका और नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है जो कि बालों को ब्लीज करने में मदद करती है।

  • बालों में गोल्डन कलर कैसे करें?

    बालों में गोल्डन कलर करने के लिए गोल्डन हेयर कलर शेड बनाने की जरुरत है। गोल्डन शेड बनाने के लिए ब्राउन और येलो कलर को बराबर मात्रा में लें। दोनों को मिला लें आपके पास मस्टर्ड कलर का गोल्ड कर मिल जाएगा जिसे आप बालों में लगा सकते हैं।

  • हेयर कलर कितने दिन चलता है?

    हेयर कलर बालों मे कुछ हफ्तो तक ही रहता है। हेयर कलर करवाने के बाद कुछ हफ्तों में हेयर कलर फेड होने लगता है। लंबे समय तक बालों में कलर रहने के लिए हेयर कलर के 3 दिन तक हेयर वॉश नहीं करना चाहिए।

  • परमानेंट हेयर कलर क्या है?

    परमामेंट हेयर कलर में अमोनिया का इस्तेमाल होता है। हेयर कलर लगाने से पहले ऑक्सिडायजर और अमोनिया को कलरिंग एजेंट के साथ मिलाया जाता है। परमानेंट हेयर कलर ऑक्सिडेशन प्रक्रिया के द्वारा किया जाता है। इस प्रोसेस में अमोनिया का इस्तेमाल होता है जो कि बालों के क्यूटिकल लेयर को खोलने का काम करता है जिससे कलर, डेवलपर और क्लोरेट बालों की जड़ तक पहुंच सकें।

English summary

What Is Multi Dimensional Highlight Hair Colour Trend In Hindi

Hair Care: What Is Multi Dimensional Highlight Hair Colour In Hindi. Read On.
Story first published: Wednesday, December 8, 2021, 13:27 [IST]
Desktop Bottom Promotion