For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

5 मस्कारा हैक्स, जिसें यूज कर दिख सकती हैं खूबसूरत आंखें

|

आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए महिलाएं मस्कारा का इस्तेमाल करती हैं। मस्कारा के बिना आई मेकअप अधूरा लगता है। लेकिन महिलाओं को मस्कारा का यूज करना नहीं आता है। चलिए जानते 5 मेकअप हैक्स जिसे लगाकर आप सुंदर दिख सकते हैं।

साफ मस्कारा

साफ मस्कारा

आंखों में फिनिश लुक के लिए साफ मस्कारा का यूज करें। मस्कारा वॉन्ड को हर दूसरे हफ्ते में साफ करें। इससे ब्रश पर मस्कारा जमा नहीं हो पाता है। वहीं मस्कारा लगाना शुरु करने से पहले एक्सट्रा प्रोडक्ट कड़ा ना हो पाए। मस्कारा लगाना शुरू से पहले एक्सट्रा झटक दें, इससे आपकी लैशेस पर उतना ही प्रोडक्ट लगता है, जितने की जरुरत होती है।

खूबसूरत लुक के लिए इस कजरी तीज ऐसे करें मेकअपखूबसूरत लुक के लिए इस कजरी तीज ऐसे करें मेकअप

गर्म करें

गर्म करें

मस्कारा को केकी होने से रोकने के लिए आप मस्कारा को हल्का गर्म कर लेते हैं। वह केकी नहीं होता। मस्कारा को गर्म करने के लिए हाथों से रोल करें। आपके शरीर की गर्मी से मस्कारा गर्म हो जाएगा। जिससे मस्कारा स्मूद तरीके से लगेगा।

टीवी एक्‍ट्रेस देबिना बनर्जी ने बताया है लिपस्टिक लगाने का सही तरीकाटीवी एक्‍ट्रेस देबिना बनर्जी ने बताया है लिपस्टिक लगाने का सही तरीका

सही चुनाव करें

सही चुनाव करें

मस्कारा का चयन बहुत जरुरी होता है। वॉटर प्रूफ मस्कारा खरीदना चाहिए। वॉटर प्रूफ मस्कारा खरीदना बहुत जरुरी है। ताकि ये फैले ना। जिनकी लैशेज कम होती हैं, उन्हें वॉल्यूमाइजिंग मस्कारा की जरुरत होती है। छोटी पलकों को कर्लिंग के लिए सही शेप वाला ब्रश का चुनाव करें।

मेकअप हैक्स- डल मेकअप को रिफ्रेश करने शानदार टिप्समेकअप हैक्स- डल मेकअप को रिफ्रेश करने शानदार टिप्स

ट्रिक एंड ट्रीट

ट्रिक एंड ट्रीट

आंखों को सुंदर बनाने के लिए 3 स्टेप्स में लगाएं मस्कारा। सबसे पहले अपनी आइलैशेज पर मस्कारा का सिंगल कोट लगाएं। उसके बाद मेकअप ब्रश पर बेबी पाउडर लेकर पहले कोट पर हल्के से थपथपाएं, इस बात का ध्यान रखें कि पाउडर आपकी आंखों में उड़कर ना जाए। तीसरा स्टेप में मस्कारा लगाएं। इससे आइलैशेज थिक नजर आएंगी।

मेकअप हैक्स- डल मेकअप को रिफ्रेश करने शानदार टिप्समेकअप हैक्स- डल मेकअप को रिफ्रेश करने शानदार टिप्स

 सही तरीके से लगाएं

सही तरीके से लगाएं

मस्कारा सूखने और सेट होने के लिए समय दें। मस्कारा ज्यादा लग गया तो आइलैश कॉम्ब का यूज करें। ताकि कोट सही से लग सकें। ऐसे मस्कारा का चुनाव करें। जिससे आपके लैशेज कर्ल नजर आएं। एक बात का ख्याल रखें कि आप अपने मस्कारा को हर 3 से 6 महीनें में बदलते रहे ताकि आपकी आंखों में किसी भी तरह का बैक्टीरियल इन्फेक्शन ना हो।

परफेक्ट आईब्रो शेप के लिए ट्राई करें ये मेकअप हैक्सपरफेक्ट आईब्रो शेप के लिए ट्राई करें ये मेकअप हैक्स

English summary

Five Mascara Hacks That Will Make Your Lashes Look Long

Here We Are Talking About Makeup Five Mascara Hacks That Will Make Your Lashes Look Long. Read On.
Desktop Bottom Promotion