For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऑनलाइन फांउडेशन और कंसीलर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा परफेक्ट शेड

|

कोरोना वायरस की वजह से इन दिनों लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद कर रहे हैं। छोटे से लेकर बड़ा सामान लोग ऑन लाइन खरीदते हैं। लेकिन कई बार ऑनलाइन सामान लेते समय गड़बड़ हो जाती है। वहीं महिलाएं मेकअप प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीद रही हैं।

Foundation And Concealer

अगर आप ऑनलाइन फाउंडेशन या कंसीलर खरीद रही हैं तो आप ऑनलाइन अपने लिए परफेक्ट शेड चुनने में गलती कर सकती हैं। ऐसे में ऑनलाइन फाउंडेशन या कंसीलर खरीदते समय इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

स्किन टाइप

स्किन टाइप

ऑनलाइन फाउंडेशन या कंसीलर खरीदते समय सबसे पहले आपको अपनी स्किन टाइप देखें। इसके बाद आपको तय करना होगा कि आपको मैट लुक चाहिए या फिर ग्लॉसी लुक, इसके साथ साथ आपको फुल कवरेज फाउंडेशन या लाइट कवरेज फाउंडेशन लेना है। इस तरह आप अपने लिए बेस्ट फाउंडेशन ले सकती हैं।

लेटेस्ट नियोन आई मेकअप के लिए हिना खान से लें इंस्पीरेशनलेटेस्ट नियोन आई मेकअप के लिए हिना खान से लें इंस्पीरेशन

इन बातों का रखें ध्यान

इन बातों का रखें ध्यान

ऑनलाइन फाउंडेशन और कंसीलर लेते समय अक्सर शेड चुनने में गलती हो जाती है। फोन की लाइटिंग की वजह से ऑनलाइन शेड समझने में काफी दिक्कत होती है। इसलिए जब भी आप ऑनलाइन मेकअप खरीद रही है, और शेड को लेकर समझ नहीं आ रहा है तो आप अपनी रंग के हिसाब से डार्क लाइट शेड लें। अगर आप कलर साफ है तो आप लाइट कलर फाउंडेशन लें। अगर आपका रंग डार्क है तो डार्क फाउंडेशन लें सकती हैं। अगर आपका फाउंडेशन ज्यादा डार्क है तो आप माॉइश्चराइजर मिक्स करके फाउंडेशन का यूज कर सकती हैं।

लंबी और घनी पलकों के लिए यूज करें होममेड सीरमलंबी और घनी पलकों के लिए यूज करें होममेड सीरम

ऑनलाइन ये शेड खरीदें

ऑनलाइन ये शेड खरीदें

अगर आप फाउंडेशन और कंसीलर के दो शेड को लेकर उलझन में है तो आप हमेशा लाइट शेड ही लें। लाइट शेड का इस्तेमाल स्किन पर काफी आसानी से किया जा सकता है। कंसीलर का लाइट शेड लगाने से स्किन पर ब्राइटनेस मिलती हैं। वहीं लाइट शेड में आप लिक्विड ब्रान्जर मिलाकर अपने स्किन का शेड बना सकती हैं।

सारा अली खान ने बदला मेकअप ट्रेंड, आंखों में लगाया ब्लू काजलसारा अली खान ने बदला मेकअप ट्रेंड, आंखों में लगाया ब्लू काजल

रिव्यू

रिव्यू

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय रिव्यू जरुर पढ़ना चाहिए। क्योंकि रिव्यू पढ़ने से समझ आ जाता है कि इस प्रोडक्ट की क्वालिटि कैसी हैं। साथ ही रिव्यू में रियल फोटो और वीडियो होती है जिसे देख प्रोडक्ट की सही जानकारी हो सकती हैं।

चेहरे से पिंपल के निशान छिपाने के लिए मेकअप के इन शानदार टिप्स को करें फॉलोचेहरे से पिंपल के निशान छिपाने के लिए मेकअप के इन शानदार टिप्स को करें फॉलो

English summary

Know How To Choose Right Foundation And Concealer During Online Shopping

Here We Are Talking About Online Shopping Tips For Makeup, Know How To Choose Right Foundation And Concealer Durling Online Shopping. Read On.
Desktop Bottom Promotion