For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डार्क सर्कल हो गए हैं तो शहद से कीजिये उसे ठीक

|

डार्क सर्कल आंखों के नीचे पड़े त्‍वचा के गहरे रंग को कहते हैं। यह आज कल आम समस्‍या है और लड़कियां इससे ज्‍यादा परेशान दिखती हैं। डार्क सर्कल कभी कभी तो हमारे अंदर का कॉन्‍फिडेंट तक भी मार देती है।

READ: आंखों के नीचे पडे़ डार्क सर्कल को ऐसे करें दूर

अगर आप बहुत ज्‍यादा तनाव में रहती हैं, गलत खान पान की आदत है, प्रदूषण में ज्‍यादा रहती हैं, नींद पूरी नहीं होती, एलर्जी या फिर कोई ऐसी दवाई ले रही हैं जो आपको सूट नहीं कर रही है तो आपको डार्क सर्कल्‍स हो सकते हैं।

आज हम आपको डार्क सर्कल से निपटने के लिये शहद का प्रयोग बताएगे। शहद में कुछ ऐसे विटामिन्‍स पाए जाते हैं जो डार्क सर्कल को चुटकियों में गायब कर देंगे। आप चाहें तो शहद को ऐसे भी लगा सकते हैं या फिर चाहें तो उसमें खीरा या बादाम का तेल आदि मिक्‍स कर के भी लगा सकते हैं।

READ: क्‍यों पडते हैं आंखों के नीचे डार्क सर्कल?

तो अगर आप को डार्क सर्कल से हमेशा के लिये छुटकारा पाना है तो, शहद के इन प्रयोगों को पढ़ना ना भूलें। जानिये इसमें क्‍या क्‍या मिक्‍स कर सकते हैं और पेस्‍ट को कैसे बनाएं...

शहद:

शहद:

शहद, मॉइस्‍चराइजर, स्‍किन टोनर और क्‍लींजर की तरह काम करता है। अगर इसे डार्क सर्कल पर लगाया जाए तो काफी लाभ मिलता है। इसे आधे घंटे के लिये आंखों के नीचे लगाएं और फिर चेहरा धो लें। ऐसा तब तक करें जब तक कि डार्क सर्कल कम ना हो जाए।

शहद और खीरे का रस:

शहद और खीरे का रस:

इन दोनों ही चीजों को 1:2 के भाग में मिक्‍स कर के आंखों के नीचे लगाएं। फिर थोड़ी देर में चेहरा धो लें। इस विधि को कम से कम 3 हफ्तों तक करें, आपके डार्क सर्कल परमानेंटली गायब हो जाएंगे।

शहद और बादाम तेल

शहद और बादाम तेल

बादाम तेल में त्‍वचा की रंगत को निखारने का गुण होता है। इसकी 4 बूंद को आधे चम्‍मच शहद के साथ मिलाइये और लगाइये। कुछ देर के बाद इसे गरम पानी से धो लीजिये।

शहद और बनाना मास्‍क

शहद और बनाना मास्‍क

इसे लगाने से डार्क सर्कल तो गायब होगा ही साथ में आंखों के नीचे की सूजन भी दूर होगी। इस पैक को बनाने के लिये केले का छोटा टुकड़ा तोड़ कर मैश करें और उसमें 1 चम्‍मच शहद का मिक्‍स कर के लगाएं। जब यह सूख जाए तब चेहरा धो लें।

शहद और नींबू

शहद और नींबू

नींबू त्‍वचा को ब्‍लीच करता है इसलिये इकसी कुछ बूंदों के साथ हल्‍का सा शहद मिक्‍स कर के आंखों के नीचे लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।

English summary

How To Use Honey To Treat Dark Circles

Honey is one the best remedies that can be used to treat dark circles, since times immemorial. The vitamins present in honey have skin-healing properties.
Story first published: Friday, November 27, 2015, 11:27 [IST]
Desktop Bottom Promotion