For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरे की खुजली की समस्या के लिए ट्राई करें ये शानदार, सस्ता और आसान उपाय

By Shilpa Bhardwaj
|

अक्सर चेहरे पर खुजली होती है। चेहरे पर खुजली होने के कई कारण जैसे रुखी तव्चा, एलर्जी और सनबर्न है। महिलाएं अक्सर चेहरे पर खुजली से परेशान रहती है। चेहरे पर खुजली किसी भी वजह से हो लेकिन खुजली का इलाज करना बहुत जरुरी होता है।

Face Itching

धूप में रहने की वजह से चेहरा रुखा हो जाता है। रुखी स्किन की वजह चेहरे पर खुजली होने लगती है। चलिए जानते है जानते किन बातों से चेहरे की खुजली से निजात पाया जा सकता है।

मुहांसे

मुहांसे

मुहांसे में खुजली होती है। कई बार मुहांसे के फूटने पर चेहरे पर बैक्टीरिया फैल जाता है। जिससे चेहरे पर ज्यादा खुजली देखने को मिलती है।

पीरियड्स में होती है महिलाओं को ये स्किन प्रॉबल्म, इन उपायों से मिलेगा छुटकारापीरियड्स में होती है महिलाओं को ये स्किन प्रॉबल्म, इन उपायों से मिलेगा छुटकारा

मेकअप

मेकअप

महिलाएं कई बार ऑफिस से आने के बाद सही से मेकअप रिमूव नहीं करती हैं। जिसकी वजह से चेहरे पर मेकअप हट नहीं पाता है। जिसकी वजह से चेहरे पर खुजली होती है। चेहरे की खुजली कम करने के लिए चेहरे को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए।

मशरूम के 5 बड़े फायदे: सॉफ्ट स्किन से लेकर ग्लो तक, गर्मियों में सबसे कारगर है ये उपायमशरूम के 5 बड़े फायदे: सॉफ्ट स्किन से लेकर ग्लो तक, गर्मियों में सबसे कारगर है ये उपाय

ऐलोवेरा

ऐलोवेरा

ऐलोवेरा स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता हैं। चेहरे की जलन और खुजली कम करने के लिए ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐलोवेरा जेल को हल्के हाथों से मालिश करें। कुछ समय बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें, इससे चेहरे की खुजली शांत हो जाएगी।

पान के पत्ते से पाएं पिंपल फ्री फेस, एक रात में मुंहासों को कहें अलविदापान के पत्ते से पाएं पिंपल फ्री फेस, एक रात में मुंहासों को कहें अलविदा

ओट्स

ओट्स

ओट्स की अच्छी तरह से पीस लें। इस पेस्ट में पानी मिला लें। तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। इससे चेहरे की खुजली और जलन में राहत मिल जाएंगी। स्किन पर हमेशा मॉश्चाराइजर लगाना चाहिए।

ग्लोइंग और निखरी स्किन के लिए लगाएं मैदा फेस पैक, 5 मिनट में दिखेगा असरग्लोइंग और निखरी स्किन के लिए लगाएं मैदा फेस पैक, 5 मिनट में दिखेगा असर

ठंडा पानी

ठंडा पानी

ठंडा पानी का इस्तेमाल कर भी चेहरे की जलन और खुजली को कम किया जा सकता है। एक कपड़े को पानी में गिला करके पूरे चेहरे पर ढंक लें। फिर कपड़े को धोकर फिर से चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 बार चेहरे पर ठंडे पानी वाला कपड़ा रखे, ऐसा करने से खुजली में राहत मिलेगी। पानी पीते रहना चाहिए। पानी पीने से स्किन हाइड्रेटेड रहती हैं।

ग्लोइंग स्किन का सबसे कारगर उपाय है प्राणायाम, कुछ ही दिनों में असरग्लोइंग स्किन का सबसे कारगर उपाय है प्राणायाम, कुछ ही दिनों में असर

दूध

दूध

अगर आपकी स्किन पर खुजली ड्राईनेस की वजह से होती है तो आप अपने चेहरे पर ठंडा दूध लगाएं। ठंडे पानी तरह आप दूध मे भिगोकर अपने चहेर पर कपड़ा रख सकती है। कुछ समय बात आपके चेहरे की खुजली कम हो जाएगी। गुनगुने या ठंडे पानी से ही स्नान करना चाहिए।

बिना किसी साइड इफेक्ट और चमकदार स्किन के लिए कार्बन फेशियल है सबसे बेस्ट, जानें खर्च और सारी डिटेलबिना किसी साइड इफेक्ट और चमकदार स्किन के लिए कार्बन फेशियल है सबसे बेस्ट, जानें खर्च और सारी डिटेल

English summary

Natural And Home Remedies For Face Itching

Here We Are Talking About Face Itching Use these Natural And Home Remedies For Face Itching. Read On.
Story first published: Friday, May 29, 2020, 19:20 [IST]
Desktop Bottom Promotion