For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

त्‍वचा में निखार लाता है शहद

By Super
|

हर किसी की तमन्ना होती है कि वो सुंदर और दिलकश बनें लेकिन दौड़ती -भागती जिंदगी में ऐसा हो पाना बहुत मुश्किल हो लेकिन अगर आप थोड़ा सा अपने आप पर ध्यान दें तो आप बहुत जल्द ही सुंदर और हसीन बन जायेगीं।

READ: सुंदर त्‍वचा पाने के लिये अपनाइये बाबा रामदेव के ये नुस्‍खे

बस आप चीनी की जगह हनी यानी शहद का सेवन शुरू कर दे। बस एक चम्मच शहद से आप वो सब कुछ पा सकती है जिसे आप ब्यूटी पार्लर में हजारों रूपये खर्च करके भी नहीं पा सकती है।

HONEY

आप सुबह की चाय में चीनी की जगह शहद का प्रयोग करना शुरू कर दें जो आपके अंदर शूगर की अत्यधिक मात्रा को कंट्रोल करेगा। साथ ही शहद आपके अंदर शरीर के अत्यधिक वसा को संतुलित भी करेगा। जिसकी वजह से रंगत निखरेगी और आप ऊर्जावान भी रहेगी।

READ: मुंहासों के दाग धब्बों के लिए 20 घरेलू उपचार

आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यही सच है कि आज कल के जो फेस पैक बाजार में आते है उसमें शहद मिला होता है। सुबह खाली पेट नीबू और शहद का सेवन करने से आप अपना वजन कम कर सकती है वो भी बिना किसी नुकसान के।

HONEY1

शहद तो उपस्थित तत्व बॉडी में अंदर चमक उत्पन्न करते हैं। शहद के अंदर B1, B2, C, B5, B6 और B3 विटामिंस होते है जो हर तरह से एलर्जी बचाता है। अगर आप रोज शहद का प्रयोग करते है तो आप के शरीर के हार्मोंन्स भी कंट्रोल में रहते हैं। हनी त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है।
honey 2

इसके अंदर पानी को आकर्षित करने की क्षमता होती है। ये सेसंटिव स्कीन के लिए भी काफी अच्छा होता है। शहद बालों के लिए भी काफी अच्छा होता है, ये बालों को गिरने से रोकता है।

अगर आप शहद को ऑलिव आयल के साथ बालों को लगाते हैं तो आपके बाल लंबे, काले और मुलायम हो जायेगे। तो देर किस बात की है तो चलिए करिये आप एक महीने हनी का सेवन और बन जाईये सबके लिए हनी-हनी।

English summary

HEALTH BENEFITS OF HONEY | त्‍वचा में निखार लाता है शहद

Honey may also be good for your skin. It has the ability to attract water. It is also safe for sensitive skin. You can use it as a moisturizing mask for your skin as well as your hair.
Desktop Bottom Promotion