For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बंद नाक खोले, दादी मां के ये असरदार घरेलू नुस्‍खे

|

मौसम बदलते ही कई लोगों की नाक बंद और गला खराब हो ही जाता है। मानसून के समय अगर आप भी इसी समस्‍या से परेशान हैं तो हम आपके लिये ले कर आए हैं, दादी मां के घरेलू नुस्‍खे। इन असरदार नुस्‍खों से आप जल्‍द ही बंद नाक से छुटकारा पा सकते हैं।

सर्दी-जुखाम से राहत पाने के घरेलू नुस्खे

बंद नाक लोगों को इस कदर परेशान कर देती हैं कि उनका किसी भी काम में मन नहीं लगता। पर हमारे घरों में बरसों से हमारी नानी-दादी ने अपना पूरा योगदान दिया है। अगर हम बाजारू दवाइयां खाना छोड़ केवल इन्‍हीं के नुस्‍खे आजमाएं तो हमारी काफी सारी बीमारियां दूर हो सकती हैं।

पिस्ते से त्वचा, बालों और स्वास्थ्य को होने वाले अद्भुत 21 लाभ

आइये जानते हैं बंद नाक और खराश के लिये दादी मां के कौन से नुस्‍खे असरदार साबित होते हैं।

नमक-पानी का घोल

नमक-पानी का घोल

नाक को नमक और पानी के घोल से धोने पर बैक्‍टीरिया और वाइरस खतम होते हैं। अगर नाक भरी हुई है तो यह नुस्‍खा जरुर आजमाएं।

भाप लीजिये

भाप लीजिये

खौलते हुए पानी में थोड़ी सी पुदीने की पत्‍तियों को पीस कर डाल दीजिये। फिर इसे 2 मिनट के लिये किनारे रख दीजिये। उसके बाद इस पानी से भाप लीजिये। ऐसा दिन में दो बार करें।

नाक पर गरम सेंक

नाक पर गरम सेंक

अगर आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं, तो गरम कॉटन की रुमाल ले कर उसे खौलते पानी में डालें और उसको अपनी नाक के ऊपर रख दें। दो मिनट में ही आपको इससे आराम मिल जाएगा।

मसालेदार खाना खाएं

मसालेदार खाना खाएं

मसालेदार खाना आपकी बंद नाक को तुरंत ही खोल देगा।

नींबू चाय

नींबू चाय

गरम ब्‍लैक टी में कुछ बूंद नींबू की निचोड़ कर पी लें। आप चाहें तो इसमें 1 छोट चम्‍मच शहद का मिला लें। इससे आपकी बंद नाक तुरंत ही खुल जाएगी।

नीलगिरी का तेल

नीलगिरी का तेल

1 चम्‍मच नीलगिरी का तेल गरम करें। फिर इसे हल्‍का सा ठंडा कर के नाक में दो बूंद टपकाएं। इससे आपको तुरंत ही राहत मिल जाएगी। ऐसा रात को सोने से पहले करें।

लहसुन का सूप

लहसुन का सूप

आप वेजिटेबल सूप बना कर उसमें 3-4 पिसी हुई लहसुन की कलियां डाल सकती हैं। यह सूप आपको काफी फायदा पहुंचाएगा।

तुलसी के पत्ते

तुलसी के पत्ते

आप चाहें तो कुछ ताजी धुली हुई तुलसी की पत्‍तियों का सेवन भी कर सकते हैं। इससे आप की सर्दी तुंरत ही चली जाएगी।

शहद

शहद

एक कप हल्‍के गरम पानी में 2 चम्‍मच शहद की मिलाएं। इसे पीने से आपकी नाक के साथ साथ आपका पका हुआ गला भी ठीक हो जाएगा। इस घोल को दिन में दो बार पियें।

सरसों का तेल

सरसों का तेल

एक चम्‍मच सरसों का तेल गरम करें, जब थोड़ा ठंडा हो जाए तब इसे नाक में टपका लें। इससे आपकी नाक खुल जाएगी।

English summary

10 Grandma Remedies To Treat A Blocked Nose

Here are some of the best remedies to treat a blocked nose and these Indian home remedies are easy too. In this list of natural ingredients, there are some remedies which you need to insert in your nose and some you need to consume.
Story first published: Wednesday, July 8, 2015, 11:59 [IST]
Desktop Bottom Promotion