For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिये शतावरी के 10 अचूक स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

|

शतावरी एक औषधीय पौधा है जिसका उल्‍लेख आयुर्वेद में किया गया है। इसका वनस्पती नाम है ऍस्पारॅगस रेसमोसस। शतावरी में ऐसे अनेको गुण छुपे हुए हैं जो आपकी हर एक बीमारी को यूं गायब कर सकता है।

READ: त्रिफला : सभी दुखों का इलाज

यह पौधा तमाम तरह के स्‍त्री रोगों जैसे बांझपन, गर्भपात या नई नवेली मां में दूध की कमी को पूरा करता है। आयुर्वेद में शतावरी की पत्‍तियों और जड़ों को शुक्रजनन, शीतल ,मधुर एवं दिव्य रसायन माना गया है।

READ: दमा, खांसी, दिल के रोग के लिये कारगर है पीपल

परंपरागत रूप से शतावरी को महिलाओं की जड़ी बूटी माना गया है, हांलाकि यह पौधा पुरुषों के हार्मोन लेवल को बढ़ा कर उनकी कामुकता में भी इजाफा कर सकता है। आइये जानते हैं कि शतावरी हमें कौन - कौन से स्‍वास्‍थ्‍य लाभ पहुंचाता है।

अतिरिक्‍त वजन कम करे

अतिरिक्‍त वजन कम करे

महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान अतिरिक्त पानी की वजह से जो वजन बढ़ता है शतावरी उसे कम करती है।

ब्रेस्‍ट मिल्‍क बढ़ाए

ब्रेस्‍ट मिल्‍क बढ़ाए

प्रसूता माता को यदि दूध नहीं आ रहा हो या कम आता हो तो शतावरी की जड़ों के चूर्ण का सेवन दिन में कम से कम चार बार अवश्य करना चाहिए।

मधुमेह

मधुमेह

कहा जाता है कि शतावरी की जड़ों के चूर्ण का सेवन बगैर शक्‍करयुक्‍त दूध के साथ नियमित लिया जाए तो यह काफी फायदेमंद होगा।

शक्‍तिवर्धक

शक्‍तिवर्धक

अगर इसमें पत्‍तो के रस 2 चम्‍मच दूध में मिला कर दिन में 2 बार लें, तो यह शक्‍ती प्रदान करता है।

पेशाब में खून

पेशाब में खून

अगर पेशाब में खून आने की समस्‍या है तो शतावरी का सेवन नियमित रूप से करें।

बुखार और जलन

बुखार और जलन

शतावरी काफी ठंडी होती है इसलिये यह बुखार, जलन और पेट के अल्‍सर को दूर कर सकती है।

बीमारियों का नाश करे

बीमारियों का नाश करे

यह जड़ी-बूटी हैजा, टाइफाइड बुखार, ई.कोलाई आदि से लड़ सकती है। ये बैक्‍टीरिया शरीर में डायरिया और मतली पैदा करते हैं।

 सुंदरता निखारे

सुंदरता निखारे

शतावरी में विटामिन ए होता है जो कि त्‍वचा की सुंदरता को निखारता है। यह चेहरे से झुर्रियों को मिटाता है।

 माइग्रेन दूर करे

माइग्रेन दूर करे

शतावरी की ताजी जड़ को मोटा-मोटा कुट लें, इसका स्वरस निकालें और इसमें बराबर मात्रा में तिल का तेल मिलाकर पका लें। इस तेल को माइग्रेन जैसे सिरदर्द में लगाएं और लाभ देखें।

प्रजनन छमता बढ़ाए

प्रजनन छमता बढ़ाए

यह गर्भ को पूरी तरह से पोषण पहुंचा कर प्रजनन दर को बढ़ाता है।

English summary

The Health Benefits Of Asparagus Or Shatavari

Asparagus or shatavari is the best ayurvedic herb which has many health benefits. The healing qualities of Shatavari are useful to a wide array of ailments. Here are some health benefits of Asparagus Or Shatavari.
Story first published: Tuesday, March 31, 2015, 13:59 [IST]
Desktop Bottom Promotion