For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अदरक वाली काली चाय यानी सेहत और तंदुरुस्ती

By Super Admin
|

सर्दियों के मौसम में अदरक वाली काली चाय का मजा ही कुछ और है। लेकिन क्या आपको पता है कि दिन में एक कप अदरक की चाय का सेवन न सिर्फ स्वाद के लिए अच्छा है बल्कि सेहत की नजर से भी इसकी चुस्की के फायदे हैं।

ज्‍यादा नींबू पानी पीने के साइड इफेक्‍टज्‍यादा नींबू पानी पीने के साइड इफेक्‍ट

वैसे तो यह कहा जाता है कि चाय या कॉफ़ी में कैफीन होता है जो की हमारी सेहत के लिए बहुत नुक्सान देह है। लेकिन अगर आप ग्रीन टी या ब्लैक टी पीते हैं तो उसमें कैफीन की मात्रा कम होती है, और अगर इसी मे ब्लैक टी में अदरक डाल दी जाए तो इसके फायदे और बढ़ जाते हैं।

अदरक वाली ब्लैक टी आपके आपके ब्लड सर्कुलेशन को अच्छा करती हैं क्योंकि इसमें फ्लेवनॉइड्स पाया जाता है इसलिए यह हड्डियों और दाँतों को भी मजबूत करती है। तो दूध और चीनी की चाय बार बार पीने से अच्छा है कि आप सेहत से भरपूर अदरक वाली चाय पीयें।

READ: डाइट में ज्‍यादा हल्‍दी से हो सकते हैं ये साइड इफेक्‍ट

जो आपकी त्वचा के लिए अच्छी होती है साथ ही आपके हॉर्मोन्स को भी बैलेंस रखती है। तो आइये जानते हैं कुछ और फायदे अदरक वाली चाय के ।

 1. मतली से आराम दिलाती है

1. मतली से आराम दिलाती है

क्या आपको सुबह के वक़्त मतली या उल्टी आती है। तो सुबह खली पेट अदरक वाली ब्लैक टी पीयें। इससे आपकी उल्टी होना बंद हो जायेगी। साथ ही गर्भवती महिलाएं भी पी सकती हैं जिन्हें मॉर्निंग सिकनेस की परेशानी है।

 2. कोलेस्ट्रॉल

2. कोलेस्ट्रॉल

ब्लैक अदरक वाली चाय पीने से एलडीएल यानि कोलेस्ट्रॉल 7.5 % तक कम हो जाता है जिससे हृदय की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

 3. पाचन में मदद करती है

3. पाचन में मदद करती है

अगर आपने कुछ ज्यादा खा लिया है तो एक कप अदरक वाली ब्लैक टी पीयें। इससे खाना जल्दी पचेगा और पेट में अपच की समस्या भी नहीं होगी।

4. मधुमेह

4. मधुमेह

ब्लैक टी इंसुलिन के स्तर को बढ़ाती है जिससे प्लाज़्मा ग्लूकोज का स्तर नियंत्रित रहता है। साथ ही अदरक में कैंसर विरोधी गुण होते हैं जिससे ट्यूमर नहीं बनता है।

 5. सूजन

5. सूजन

ब्लैक टी और अदरक में मजूद एंटी इन्फ्लैमटॉरी तत्व हार्टबर्न ,पीठ दर्द, जोड़ों का दर्द, और सूजन, यह सब ठीक करती है। इनदोनो को पीने से शरीर के अंगों और जोड़ों की सूजन कम हो जाती है।

6. किडनी

6. किडनी

एक अध्ययन से पता चला है कि जो महिलाएं अदरक वाली ब्लैक टी पीती हैं उन्हें किडनी में स्टोन का खतरा कम होता है।

 7. सांस की तकलीफ

7. सांस की तकलीफ

हर साल आप सर्दी, खांसी और बंद नाक से परेशान रहते हैं लेकिन अब नहीं। सुबह एक कप गर्म अदरक वाली ब्लैक टी से आपकी नाक खुल जायेगी और आपको सांस लेने में कोई दिकत नहीं होगी। इसके अलावा यह आपको धुल और मिट्टी से होने वाली एलर्जी से भी बचाती है।

8. स्ट्रांग इम्युनिटी

8. स्ट्रांग इम्युनिटी

अदरक वाली चाय में पाये जाने वाले एंटीबैक्टीरियल तत्व जर्म्स और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं, इससे साथ ही इम्युनिटी स्ट्रिंग होती है। एंटीऑक्सीडेंट्स की वजह से अन्य बिमारियों से बचाव होता है।

9. तनाव

9. तनाव

एक कप अदरक वाली ब्लैक टी पीने से आपकी पूरे दिन की थकान दूर होजाती है। यह चाय आपके अंदर ऊर्जा को बढ़ाता है साथ ही तनाव से दूर रखता है।

English summary

अदरक वाली काली चाय यानी सेहत और तंदुरुस्ती

If you have green or black tea, the level of caffeine is very low. Rather, these types of teas are full of antioxidants. Now, when you add ginger to black tea, you get several additional health benefits associated with it.
Desktop Bottom Promotion