किडनी की पथरी जिसे होती है केवल उसे ही इसके गंभीर दर्द का पता चलता है। यह दर्द काफी असहनीय होता है। किडनी स्टोन जितना ही ज्यादा बड़ा होता है यह उतना ही दर्दनाक भी होता है।
सावधान! पालक को इस तरह खाने से आपको हो सकती है किडनी की पथरी
पर ऐसा नहीं है कि इसका कोई इलाज मौजूद नहीं है। बहुत से लोग इसके इलाज के लिये घरेलू उपचारों पर भी भरोसा करते हैं।
डॉक्टर की दवाइयों के साथ साथ आप कुछ नेचुरल चीजों का भी सेवन कर सकते हैं, जिससे आपकी पथरी कुछ ही दिनों में गल जाएगी। इनमे से कई पदार्थ ऐसे हैं जो भविष्य में दुबारा किडनी बनने से रोकेंगे।
गुर्दे की पथरी में रामबाण का इलाज करेगा एप्पल साइडर वेनिगर

पथरी को ठीक करने के लिये हमने 4 घरेलू चीजे नीचे दी हुई हैं, इसलिये पढ़ना ना भूलें....
तरोई
यदि आप तरोई की बेल को गाय के दूध या ठंडे पानी के साथ रोज सुबह 3 दिनों तक सेवन करते हैं तो किडनी स्टोन गलकर खत्म हो सकती है।
वीट ग्रास पावडर
यदि आप रोज सुबह एक गिलास दूध में वीट ग्रास पावडर मिला कर जूस बना कर पीते हैं तो आपकी पथरी खत्म हो सकती है।
तुलसी
तुलसी के पत्ते को यदि शहद या फिर दूध के साथ मिला कर रोजाना अगर पिया जाए तो यह बहुत फायदा करता है। यही नहीं बल्कि तुलसी के पत्ते को चबा कर खाने से भी लाभ मिलता है।
तरबूज
तरबूज का सेवन आप पथरी को गलाने के लिये इस्तमाल कर सकते हैं। यदि आप रोजाना तरबूज खाएंगे तो आपकी पथरी कुछ ही दिनों में पिघल जाएगी।
Boldsky लाइफस्टाइल की सारी खबरें यहां पाएं | Subscribe to Hindi Boldsky.
Related Articles
जिम जाने वाले सोच समझकर ले व्हे प्रोटीन, वरना हो जाएंगे ये साइडइफेक्ट
किडनियों को स्वस्थ रखने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें बेकिंग सोडा
इन 10 शुरुवाती लक्षणों से पहचानें आपको है किडनी से जुड़ी बीमारी
पित्त की पथरी से बचने के लिए नींबू के रस का इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल
नाश्ता नहीं करने से आपके पेट में हो सकती है पथरी
सावधान! पालक को इस तरह खाने से आपको हो सकती है किडनी की पथरी
किडनी की पथरी के इलाज के लिए ऐसे इस्तेमाल करें नींबू का रस
क्या आपको किडनी की पथरी है? आप भूलकर भी ना खाएं ये चीजें
किडनी की पथरी के इलाज के लिए पियें अदरक और हल्दी की चाय
जानिए पित्त की पथरी होने पर आप क्या खाएं और क्या नहीं
किडनी की पथरी के लक्षण, इलाज और घरेलू उपचार जानिये
ज्यादा पानी पीने की आदत है तो छोड़ दें नहीं तो किडनियां होंगी डैमेज
सेक्स एडिक्शन के अलावा आसाराम को है ये गंभीर बीमारी..