For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिये, किन-किन लोंगो को लहसुन नहीं खाना चाहिये

आपने सुना होगा कि लहसुन एक दवाई की तरह काम करती है और अगर 1 लहसुन रोज खाली पेट खाया जाए तो यह सारी बीमारी को दूर कर देती है। लेकिन कई बार इनका सेवन स्‍वास्‍थ्‍य के लिये घातक भी बन जाता है।

|

आपने सुना होगा कि लहसुन एक दवाई की तरह काम करती है और अगर 1 लहसुन रोज खाली पेट खाया जाए तो यह सारी बीमारी को दूर कर देती है। लेकिन कई बार इनका सेवन स्‍वास्‍थ्‍य के लिये घातक भी बन जाता है।

लहसुन करे आपके बालों के झड़ने की समस्या का समाधानलहसुन करे आपके बालों के झड़ने की समस्या का समाधान

कई बार कच्‍ची लहसुन मुंह से बदबू, सीने में जलन और शरीर से बदबू आने का कारण बनती है। कच्‍ची ही नहीं बल्‍कि खाने में पकाई हुई लहसुन के सेवन से भी स्‍वास्‍थ्‍य खराब हो सकता है।

 जानिये लहसुन को तकिये के नीचे रखने के फायदे जानिये लहसुन को तकिये के नीचे रखने के फायदे

आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि किन्‍हें लहसुन का प्रयोग ज्‍यादा नहीं करना चाहिये।

 1. यदि आप एंटीकॉगुलेंट दवाएं खाते हैं तो:

1. यदि आप एंटीकॉगुलेंट दवाएं खाते हैं तो:

लहसुन में खून को पतला करने के गुण होते हैं। अगर आप पहले से ही एंटीकॉगुलेंट दवाएं खा रहे हैं तो लहसुन ना खाएं नीहं तो आपको अत्‍यधिक ब्‍लीडिंग हो सकती है।

2. डॉक्‍टर दृारा बताइ गईं दवाएं:

2. डॉक्‍टर दृारा बताइ गईं दवाएं:

अगर आपकी दवाई चल रही है तो बिना डॉक्‍टर से पूछे लहसुन का ज्‍यादा सेवन ना करें।

3. यदि आपको लीवर की समस्‍या है:

3. यदि आपको लीवर की समस्‍या है:

लहसुन खाने से कुछ दवाइयों का असर कम पड़ जाता है। इसके अलावा लीवर दवाइयों को ब्रेकडाउन नहीं कर पाता। दवाइयां, जैसे बर्थ कंट्रोल पिल्‍स लहसुन के साथ खाई गई तो उल्‍टा असर पड़ सकता है।

4. अगर पेट संवेदनशील है तो:

4. अगर पेट संवेदनशील है तो:

लहसुन को हजम करना थोड़ा भारी हो जाता है। अगर आपका पेट हमेशा गड़बड़ रहता है तो लहसुन कम खाएं।

5. अगर आप प्रेगनेंट हैं:

5. अगर आप प्रेगनेंट हैं:

थोड़ी मात्रा में लहसुन खाना ठीक है लेकिन इसे घरेलू नुस्‍खे पर नियमित लेना सही नहीं है।

6. लो ब्‍लड प्रेशर:

6. लो ब्‍लड प्रेशर:

अगर आपका ब्‍लड प्रेशर नॉर्मल की रेंज में रहता है या फिर लो रहता है, तो लहसुन का कम सेवन करें। यह आपके बीपी को और भी ज्‍यादा कम कर सकता है।

English summary

Stop Consuming Garlic If You Have These Health Conditions

There are certain times when you must not consume garlic. Read this article to find out the times to avoid garlic.
Desktop Bottom Promotion