For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या एयरफ्रायर में बना खाना सेहत के ल‍िए हेल्‍दी होता है, जानें यहां सही जवाब

|
Is Cooking with an Air Fryer Healthy? in Hindi

क्या आप एयर फ्रायर खरीदने का मन बना रही है, लेकिन ये तय नहीं कर पा रही कि, ये आपकी सेहत के लिए सही है या नहीं, तो आपकी इसी उलझन को दूर करने के लिए यहां हम आपको एयर फ्रायर से जुड़ी प्रमुख जानकारियां देने के साथ इससे जुड़े फायदों के बारे में बताने वाले है। ताकि आपको अपनी चॉइस पर डाउट ना रहें।

Is Cooking with an Air Fryer Healthy? in Hindi

क्या होता है एयर फ्रायर

एयर फ्रायर एक काउंटर टॉप कंवेक्शन ओवन है। जो खाने को पकाने के लिए गर्म हवा का उपयोग करता है, इस प्रक्रिया में तेल का इस्तेमाल ना के बराबर होता है। एयर फ्रायर में एक फ्रायर-स्टाइल की टोकरी होती है, जहां खाना रखा जाता है और जब आप इसे चालू करते हैं, तो भोजन के आसपास गर्म हवा निकलती है। इसमें एक हीटिंग मैकेनिज्म है, जो कम तेल में भी भोजन को कुरकुरा यानि क्रिस्पी बना देता है। तो अगर डीप फ्राई किए बिना आपको अपनी पसंदीदा चीजें क्रिस्पी फॉम में चाहिए तो उससे एयर फ्रायर से अच्छी चीज भला क्या होगी। वैसे आमतौर पर एयर फ्रायर का इस्तेमाल सब्जियों को भुनने के अलावा फ्रेंच फ्राइजी और चिकन जैसी चीजों को बनाने में किया जाता है। सबसे खास बात ये है कि कम तेल में पके होने के बाद भी इसमें बनने वाली डिश का टेस्ट कमाल का होता है।

Is Cooking with an Air Fryer Healthy? in Hindi

एयर फ्रायर में खाना पकाने के लाभ

1. वेट लॉस में मददगार: चूंकि एयर फ्रायर में पकाया जाने वाले खाने में तेल का इस्तेमाल बहुत ज्यादा नहीं होता। ऐसे में इसमें फैट और कैलोरी काफी कम होती है, तो जो लोग वेट लॉस के बारे में सोच रहे है, उनके लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।

2. कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में मददगार: अगर आप हार्ट के पेशेंट है तो एयर फ्रायर आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। क्यूंकि इसमें बहुत कम या बिना तेल के चीजों को पकाया जा सकता है, ऐसे में अपनी पसंद चीजों को खाकर भी लिपिड प्रोफाइल को मेंटेन रखना काफी सरल हो जाता है।

3. हार्मफुल कंपाउंड का बनना कम होना: डीप फ्राई करने से एक्रिलामाइड जैसे खतरनाक कंपाउंड का निर्माण होता है, जिससे कैंसर हो सकता है। एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि डीप-फ्राइंग की तुलना में एयर-फ्रायर एक्रिलामाइड को 90% तक कम कर देता है। इसके अलावा एल्डिहाइड, हेट्रोसायक्लिक एमाइन और पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन भी डीप फ्राई के दौरान पैदा होते हैं, जबकि एयर फ्रायर इस तरह के कंपाउंड नहीं बनाता।

4. वैरायटी ऑफ फूड: अगर आप कुछ चीजें सिर्फ इसलिए नहीं बनाती क्यूंकि उनमें ज्यादा ऑयल लगता है तो एयर फ्रायर आपके लिए अच्छा विकल्प है। इसके अलावा डीप फ्राई की वजह से जो घर में धुंआ फैलता है, वो एयर फ्रायर में नहीं होता। क्यूंकि इसमें चीजें बास्केट के अंदर पकती है, ऐसे में डीप फ्राई की तुलना में यह आसपास के तापमान को भी बनाए रखने में मदद करता है।

तो इस तरह आप समझ ही गए होंगे कि एयर फ्रायर आपके कितने काम का है। बाजार में कई तरह के एयर फ्रायर उपलब्ध है, जिन्हें आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से खरीद सकते है।

English summary

Is Cooking with an Air Fryer Healthy? in Hindi

Here Are you planning to buy an air fryer, but are not able to decide whether it is right for your health or not, then to clear your confusion, here we are going to give you the main information related to air fryer. Along with this, we are going to tell about the benefits associated with it. So that you don't have doubts on your choice.
Desktop Bottom Promotion