For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पाइल्‍स को सुधारने में मदद करे आयुर्वेदिक उपचार

|

बवासीर को पाइल्‍स के नाम से भी बुलाया जाता है। पाइल्‍स काफी आम रोग है जिसमें व्‍यक्‍ति के मलदृार के अंदर खून की नसें फूल जाती हैं। इसमें मल त्‍यागने में काफी दर्द का सामना करना पड़ता है। वैसे तो पाइल्‍स की बीमारी अधेड़ उम्र के लोगों को होती है मगर फिर भी कुछ कहा नहीं जा सकता। आयुर्वेद के पास पाइल्‍स का काफी अच्‍छा इलाज है। बवासीर की परेशानी में खाए यह आहार

इस इलाज में घरेलू उपचार दृारा पाइल्‍स का इलाज किया जाता है। पाइल्‍स रोग पेट की समस्‍या के कारण होता है। आयुर्वेदिक इलाज के साथ-साथ रोगी को अपनी लाइफस्‍टाइल भी बदलने को बोला जाता है। आइये जानते हैं पाइल्‍स रोग को दूर करने के लिये आयुर्वेदिक उपचार कैसे मददगार साबित हो सकता है।

 रेशेदार खाइये

रेशेदार खाइये

अच्‍छी पाचन क्रिया के लिये जरुरी है कि आप फाइबर से भरा आहार लें। आपको रेशेयुक्‍त आहार साबुत अनाज, ताजे फल और साग-सब्‍जियों में मिल जाएंगे। जून पीने की जगह पर फल खाएं।

 मठ्ठा, नींबू

मठ्ठा, नींबू

मठ्ठे में नीबू और थोड़ा सेंधा नमक मिला कर पियें, आराम आएगा।

अदरक और शहद

अदरक और शहद

अदरक, शहद, पुदीना और नींबू को पानी में निचोड़ कर पियें।

जीरा

जीरा

आधा चम्‍मच जीरा पावडर को एक गिलास पानी में डाल कर पियें।

प्‍याज का रस

प्‍याज का रस

प्‍याज का रस और चीनी को मिला कर पानी में घोलें और पियें।

तुलसी

तुलसी

तुलसी की पत्‍ती को पानी में भिगो कर रखें और 30 मिनट के बाद उसका सेवन कर लें।

 अंजीर

अंजीर

अंजीर को पानी में भिगो कर रखें और दिन में दो बार उसका सेवन करें।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा

सूजन वाली जगह पर बेकिंग सोडा लगाएं।

 तिल का तेल

तिल का तेल

तिल के तेल को हलका गरम कर के लगाएं। खूब सारा पानी पियें जिससे पेट की समस्‍या पैदा ना हो और पाइलस ठीक हो सके।

मसाले का सेवन बंद करें

मसाले का सेवन बंद करें

खूब ज्‍यादा मसाले का सेवन ना करें। ज्‍यादा मसाले के सेवन से रोग और भी ज्‍यादा गंभीर हो सकता है।

 गरम पानी का प्रयोग

गरम पानी का प्रयोग

एक बडे से टब में गरम पानी भर कर उसमें कुछ देर के लिये बैठें। इससे काफी आराम आएगा।

व्‍यायाम करें

व्‍यायाम करें

जिन लोगों की लाइफस्‍टाइल एक्‍टिव होती है उन्‍हें पेट की सम‍या काफी कम होती है। अगर आपको पाइल्‍स है तो अभी से ही व्‍यायाम करना शुरु कर दें।

English summary

Ayurvedic Treatment For Piles

In the case of piles, or hemorrhoids, people have often found Ayurvedic to be highly effective. When we talk of piles ayurvedic treatment, home remedies are commonly involved.
Story first published: Tuesday, July 1, 2014, 12:42 [IST]
Desktop Bottom Promotion