For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍यों कुछ लोगों का स्‍टैमिना होता है Low, इसकी होती हैं ये वजह

|

क्या आपको जल्दी थकान महसूस होने लगती है। क्यो आपको नींद ज्यादा आने लग गई है या फिर आपको भूख नहीं लग रही है। कहीं आपके शरीर का स्‍टैमिना तो कम नहीं हो रहा है। स्‍टैमिना की कमी के वजह से मानसिक या फिर शारिरीक स्थिति के तौर पर आप कमजोर महसूस करने लगते हैं। स्टैमिना का मतलब है आपके शरीर की उर्जा से होता है।

स्टैमिना का मतलब है आपके शरीर की उर्जा व आपके आंतरिक बल से होता है जो आपको लंबे समय तक ऊर्जावान बनाएं रखता है। वैसे आमतौर पर अधिकांश लोग स्टैमिना से शारीरिक कार्यों को करने की क्षमता ही समझते है, लेकिन असल में यह मानसिक तौर पर भी हमें एनर्जेटिक बनाएं रखता हैं। आखिर, किसी के शरीर में स्टैमिना कम क्यों होता है? जानिए इसकी 3 वजह....

Reasons for Having Poor Stamina

स्टैमिना कम होने के संकेत:

-भूख नहीं लगना और अधिक नींद आना
-थका हुआ महसूस करना और चक्कर आना
-हाथों और पैरों में दर्द महसूस होना

नींद की कमी

जो लोग रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद नहीं ले पाते हैं, उनके शरीर की ताकत धीरे-धीरे कम होने लगती है, जिससे उनका किसी काम में मन भी नहीं लगता।

पानी कम पीना

हमारे शरीर का 70 प्रतिशत हिस्सा पानी से बना है, ऐसे में अगर शरीर में पर्याप्त पानी नहीं होगा तो भी स्टैमिना कम होने लगता है, इसलिए जरूरी है कि पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें।

कार्बोहाइड्रेट की कमी

क्या आपको पता है कि कार्बोहाइड्रेट का सेवन ही शरीर को सबसे ज्यादा एनर्जी देता है। ऐसे में अपने खान-पान में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा को संतुलित रखें।

English summary

Reasons for Having Poor Stamina

Understand some of the most common reasons for poor stamina so you then make efforts to improve.
Story first published: Thursday, February 13, 2020, 16:51 [IST]
Desktop Bottom Promotion