For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पुरुषों को नहीं खाना चाह‍िए ज्‍यादा अचार, जानें इससे होने वाले नुकसान

|

अचार का चटपटापन खाने का जायका बढ़ा देता हैं, लेक‍िन इसे ज्‍यादा खाने से इसका नुकसान स्‍वास्‍थय पर भी पड़ता है। वैसे ज्‍यादा अचार खाने का नुकसान हर क‍िसी के स्‍वास्‍थय पर पड़ता है लेक‍िन ज्यादा सेवन पुरुषों के लिए हानिकारक हो सकता है।

आम के अचार का स्वाद खट्टा तो होता ही है। ऐसा माना जाता है कि आम के अचार में एक खास तत्व भी पाया जाता है। यह पुरुषों से उनकी सेक्‍सुअल हेल्‍थ पर भी असर डालता है। आइए जानते हैं कि आम के अचार का अधिक सेवन पुरुषों के लिए क्‍यों हानिकारक होता है?

इसलिए नजरअंदाज करना चाह‍िए आम का अचार खाना

इसलिए नजरअंदाज करना चाह‍िए आम का अचार खाना

पुरुषों को अक्‍सर आम के अचार का अधिक सेवन करने से मनाही की जाती है। हालांकि कुछ लोग इसे कोरी अफवाह मानकर भी टाल देते हैं। एक शोध की मानें तो ज्‍यादा अचार खाने से पुरुषों में पुंसकता के लक्षण उभरने लगेंगे।

Most Read : मां बनने की कर रही हैं प्‍लान‍िंग, तो पति को जरुर खिलाएं ये फूड्सMost Read : मां बनने की कर रही हैं प्‍लान‍िंग, तो पति को जरुर खिलाएं ये फूड्स

अचार में होता है असटामिप्रिड

अचार में होता है असटामिप्रिड

आम के अचार पर हुए शोध के अनुसार पुरुषों को आम के अचार खाने से परहेज करना चाह‍िए। दरअसल आम के अचार में असटामिप्रिड नामक कार्बन यौगिक होता है।

Most Read :यौन शक्ति बढ़ाने के ल‍िए रोजाना खाएं 2 पत्ते तुलसी के, इन जेंट्स प्रॉब्‍लम का है रामबाण इलाजMost Read :यौन शक्ति बढ़ाने के ल‍िए रोजाना खाएं 2 पत्ते तुलसी के, इन जेंट्स प्रॉब्‍लम का है रामबाण इलाज

इसे ज्‍यादा खाने से इसका हानिकारक असर भी हो सकता है। माना जाता है क‍ि इसके अधिक सेवन से सेक्‍सुअल डिजायर में कमी आने लगती है। स्‍पर्म काउंट में कमी और स्‍वप्‍न दोष जैसे समस्‍याएं भी हो सकती है।

ज्‍यादा खाने से बचें

ज्‍यादा खाने से बचें

आम के अचार का सेवन ज्‍यादा करने से वैसे तो हर क‍िसी को बचना चाह‍िए क्योंकि आजकल मार्केट में बिना के कोई भी अचार नहीं मिलता है। इसलिए आम के अचार के अधिक सेवन से बचें। आप चाहें तो खाने का चटापटापन बढ़ाने के ल‍िए चटनी और पापड़ का सहारा ले सकते हैं।

English summary

Reasons Why Pickle is Not Good For Men

too much of pickles can also be bad for your health. So, keep your count of pickles moderately low.
Desktop Bottom Promotion