For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वेट लॉस डाइट से हो रहा है सिरदर्द, तो यह नुस्खे आएंगे काम

|

वजन कम करने के लिए सबसे पहले अपनी डाइट पर ध्यान देना आवश्यक होता है। जो लोग अपने बढ़ते वजन से परेशान रहते हैं, वह सबसे पहले अपनी खान-पान की आदतो में ही बदलाव करते हैं। यहां तक कि कुछ लोग तो जल्द और बेहतर रिजल्ट पाने के लिए किसी खास तरह की डाइट को भी फॉलो करते हैं। इससे उन्हें अपने वजन में तो फर्क नजर आता है, लेकिन साथ ही साथ कुछ खास तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मसलन, वेट लॉस डाइट के कारण सिरदर्द होना बेहद सामान्य है। वेट लॉस के दौरान सिरदर्द होने की कई वजहें हो सकती हैं। हालांकि, अगर आपको भी बार-बार होने वाला सिरदर्द सता रहा है तो आप कुछ आसान नुस्खे अपना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ नुस्खों के बारे में बता रहे हैं-

क्यों होता है सिर में दर्द

क्यों होता है सिर में दर्द

सिरदर्द से छुटकारा पाने से पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि वेट लॉस के दौरान व्यक्ति को सिरदर्द क्यों होता है। इसकी कई वजहें होती हैं। मसलन, जब आप वेट लॉस प्रोग्राम में होते हैं, तो डाइटिंग करने से शरीर में कुछ विटामिन्स की कमी हो जाती है। इसके अलावा, तनाव, शरीर में पानी की कमी, कैलोरी कम लेना आदि भी सिरदर्द की समस्या को बढ़ावा देता है।

पहले करें एक्सरसाइज

पहले करें एक्सरसाइज

कुछ लोग वजन कम करने के लिए सीधा ही डाइटिंग करना शुरू कर देते हैं। लेकिन जब आप ऐसा करते हैं तो इससे व्यक्ति को बैचेनी होना, सिर में भारीपन या सिर में दर्द की शिकायत हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप पहले अपने शरीर को इस बदलाव के लिए तैयार करें। सबसे बेहतर तरीका है कि आप डाइटिंग शुरू करने से पहले कम से कम एक सप्ताह एक्सरसाइज करें।

कैलोरी को एकदम से ना करें कम

कैलोरी को एकदम से ना करें कम

वेट लॉस के दौरान कुछ लोग कैलोरी का सेवन एकदम से कम कर देते हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा करने से आपको सिर में भारीपन व दर्द की समस्या हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बहुत कम कैलोरी का सेवन करने से बॉडी कैलोरी डेफिसिट मोड में चली जाती है। जिससे सिरदर्द हो सकता है। इसलिए, बेहतर होगा कि आप संतुलित आहार लें और कैलोरी को एकदम से कम करने से बचें।

भूल से भी ना स्किप करें ब्रेकफास्ट

भूल से भी ना स्किप करें ब्रेकफास्ट

कुछ लोग जब वजन कम करना शुरू करते हैं, तो कैलोरी मेंटेन करने के लिए मील्स स्किप करना शुरू कर देते हैं। लेकिन इस तरह से वजन कम नहीं होता है और सिरदर्द की समस्या भी बढ़ती है। वजन कम करने के लिए खाना स्किप करना सही तरीका नहीं है। इसके परिणामस्वरूप आपको स्लो मेटाबॉलिज्म, लो एनर्जी और आपके शरीर में कैलोरी की कमी के कारण सिरदर्द हो सकता है।

फाइबर की मात्रा पर दें ध्यान

फाइबर की मात्रा पर दें ध्यान

अगर आप हेल्दी तरीके से वजन कम करना चाहती है, तो ऐसे में लो फैट और हाई फाइबर फूड लेना अधिक विचार हो सकता है। जब आप इस तरह के आहार का सेवन करते हैं तो इससे सिरदर्द व माइग्रेन के लक्षणों से राहत मिलती है।

इन फूड्स को बनाएं डाइट का हिस्सा

इन फूड्स को बनाएं डाइट का हिस्सा

जब आप वेट लॉस कर रहे हैं, तो ऐसे में आपको कुछ खास तरह के फूड्स का सेवन करना चाहिए। दरअसल, ऐसे कई फूड्स होते हैं, जो ना केवल वेट लॉस में मदद करते हैं, बल्कि सिरदर्द की समस्या को भी कम करते हैं। आपको अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां, मेवे, फैटी फिश, फल और सीड्स आदि को जरूर शामिल करना चाहिए।

वाटर इनटेक के साथ ना करें समझौता

वाटर इनटेक के साथ ना करें समझौता

जब आप वेट लॉस डाइट पर हैं और आपको लगातार सिरदर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है तो हो सकता है कि आप अपने वाटर इनटेक पर ध्यान ना देते हों। शरीर में पानी की कमी के कारण निर्जलीकरण हो सकता है और यह सिरदर्द के प्रमुख कारणों में से एक है। इसलिए, जब आप वजन कम कर रहे हैं तो ऐसे में आप पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन अवश्य करें।

Read more about: health हेल्थ
English summary

Tips To Tackle Headache Because Of Weight Loss in hindi

If you are facing headache problem because of weight loss diet, then you should try these remedies.
Story first published: Friday, September 30, 2022, 12:13 [IST]
Desktop Bottom Promotion