For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

2019 में विवाह के लिए ये हैं शुभ तिथियां

|

भारतीय शादियां किसी खास शुभ तारीखों पर ही किये जाते हैं। ये वो शुभ दिन होते हैं जब ज्योतिषीय भविष्वाणी के मुताबिक दिन सही हो। ये मान्यता है कि शादी की रस्में तब की जानी चाहिए जब दूल्हा और दुल्हन दोनों के सितारें सही स्थिति में हों। इससे शादी कामयाब बन पाती है तथा जोड़ा खुशहाल जीवन बिताता है। शुभ मुहूर्त या शुभ दिन और शुभ समय एक ही है और शादी के लिए इस खास दिन का चुनाव करना अहम होता है।

तो क्या आप भी शादी के बंधन में बंधने के लिए शुभ दिन की तलाश कर रहे हैं? आप अपने जीवन के सबसे खूबसूरत पल को जीने के लिए सही दिन का इंतज़ार कर रहे हैं? आज हम आपके लिए कैलेंडर लेकर आये हैं जिससे आप जान सकेंगे शादी के लिए शुभ तारीखें।

जनवरी में शादी की तारीखें

जनवरी में शादी की तारीखें

17 जनवरी 2019, गुरुवार, द्वादशी तिथि और रोहिणी नक्षत्र

18 जनवरी 2019, शुक्रवार, द्वादशी-त्रयोदशी तिथि और रोहिणी व मृगशिरा नक्षत्र

23 जनवरी 2019, बुधवार, तृतीया तिथि और माघ नक्षत्र

25 जनवरी 2019, बुधवार, पंचमी-षष्टी तिथि और उत्तरा फाल्गुनी व हस्त नक्षत्र

26 जनवरी 2019, गुरुवार, षष्ठी तिथि और हस्त नक्षत्र

29 जनवरी 2019, मंगलवार, दशमी तिथि और अनुराधा नक्षत्र

Most Read:मोम की तरह होता है इन राशियों का दिल, बहुत जल्दी कर देते हैं माफ़Most Read:मोम की तरह होता है इन राशियों का दिल, बहुत जल्दी कर देते हैं माफ़

फरवरी में शादी की तारीखें

फरवरी में शादी की तारीखें

1 फरवरी 2019, शुक्रवार, द्वादशी-त्रयोदशी तिथि और मूल नक्षत्र

8 फरवरी 2019, शुक्रवार, चतुर्थी तिथि और उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र

10 फरवरी 2019, रविवार, पंचमी तिथि और उत्तरा भाद्रपद व रेवती नक्षत्र

15 फरवरी 2019, शुक्रवार, दशमी-एकादशी और मृगशिरा नक्षत्र

21 फरवरी 2019, गुरुवार, द्वितीय-तृतीया तिथि और मृगशिरा नक्षत्र

23 फरवरी 2019, शनिवार, पंचमी तिथि और स्वाति नक्षत्र

24 फरवरी 2019, रविवार, षष्ठी तिथि और स्वाति नक्षत्र

26 फरवरी 2019, मंगलवार, अष्टमी तिथि और अनुराधा नक्षत्र

28 फरवरी 2019, गुरुवार, दशमी तिथि और मूल नक्षत्र

मार्च में शादी की तारीखें

मार्च में शादी की तारीखें

2 मार्च 2019, शनिवार, द्वादशी तिथि और उत्तरा आषाढ़ नक्षत्र

7 मार्च 2019, गुरुवार, प्रतिपदा-द्वितीय तिथि और उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र

8 मार्च 2019, शुक्रवार, द्वितीय-तृतीया तिथि और उत्तरा भाद्रपद व रेवती नक्षत्र

9 मार्च 2019, शनिवार, तृतीया तिथि और रेवती नक्षत्र

13 मार्च 2019, बुधवार, सप्तमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र

अप्रैल में शादी की तारीखें

अप्रैल में शादी की तारीखें

16 अप्रैल 2019, मंगलवार, त्रयोदशी तिथि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र

17 अप्रैल 2019, बुधवार, त्रयोदशी तिथि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र

18 अप्रैल, 2019, गुरुवार, चतुर्दशी तिथि और हस्त नक्षत्र

19 अप्रैल, 2019, शुक्रवार, प्रतिपदा तिथि और स्वाति नक्षत्र

20 अप्रैल, 2019, शनिवार, द्वितीय तिथि और स्वाति नक्षत्र

22 अप्रैल 2019, सोमवार, चतुर्थी तिथि और अनुराधा नक्षत्र

23 अप्रैल 2019, मंगलवार, पंचमी तिथि और मूल नक्षत्र

24 अप्रैल 2019, बुधवार, पंचमी-षष्ठी तिथि और मूल नक्षत्र

25 अप्रैल 2019, गुरुवार, सप्तमी तिथि और उत्तरा आषाढ़ नक्षत्र

26 अप्रैल 2019, शुक्रवार, सप्तमी-अष्टमी तिथि और उत्तरा आषाढ़ नक्षत्र

Most Read:हाथों की ये लकीरें करती हैं लव अफेयर की तरफ इशाराMost Read:हाथों की ये लकीरें करती हैं लव अफेयर की तरफ इशारा

मई में शादी की तारीखें

मई में शादी की तारीखें

2 मई 2019, गुरुवार, त्रयोदशी तिथि और उत्तरा भाद्रपद व रेवती नक्षत्र

6 मई 2019, सोमवार, द्वितीय तिथि और रोहिणी नक्षत्र

7 मई 2019, मंगलवार, तृतीया-चतुर्थी तिथि और मृगशिरा नक्षत्र

8 मई 2019, बुधवार, चतुर्थी तिथि और मृगशिरा नक्षत्र

12 मई 2019, रविवार, नवमी तिथि और माघ नक्षत्र

14 मई 2019, मंगलवार, दशमी-एकादशी तिथि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र

15 मई 2019, बुधवार, द्वादशी तिथि और हस्त नक्षत्र

17 मई 2019, शुक्रवार, चतुर्दशी तिथि और स्वाति नक्षत्र

19 मई 2019, रविवार, प्रतिपदा तिथि और अनुराधा नक्षत्र

21 मई 2019, मंगलवार, तृतीया तिथि और मूल नक्षत्र

23 मई 2019, गुरुवार, पंचमी-षष्ठी तिथि और उत्तरा आषाढ़ नक्षत्र

28 मई 2019, मंगलवार, दशमी तिथि और उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र

29 मई 2019, बुधवार, एकादशी तिथि और उत्तरा भाद्रपद व रेवती नक्षत्र

30 मई 2019, गुरुवार, एकादशी तिथि और रेवती नक्षत्र

जून में शादी की तारीखें

जून में शादी की तारीखें

8 जून 2019, शनिवार, षष्ठी-सप्तमी तिथि और माघ नक्षत्र

9 जून 2019, रविवार, सप्तमी तिथि और माघ नक्षत्र

10 जून 2019, सोमवार, अष्टमी-नवमी तिथि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र

12 जून 2019, बुधवार, दशमी तिथि और हस्त नक्षत्र

13 जून 2019, गुरुवार, द्वादशी तिथि और स्वाति नक्षत्र

14 जून 2019, शुक्रवार, द्वादशी तिथि और स्वाति नक्षत्र

15 जून 2019, शनिवार, त्रयोदशी-चतुर्दशी तिथि और अनुराधा नक्षत्र

16 जून 2019, रविवार, चतुर्दशी तिथि और अनुराधा नक्षत्र

17 जून 2019, सोमवार, प्रतिपदा तिथि और मूल नक्षत्र

18 जून 2019, मंगलवार, प्रतिपदा तिथि और मूल नक्षत्र

19 जून 2019, बुधवार, द्वितीय-तृतीया तिथि और उत्तरा आषाढ़ नक्षत्र

25 जून 2019, मंगलवार, अष्टमी-नवमी तिथि और उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र

26 जून 2019, बुधवार, नवमी तिथि और रेवती नक्षत्र

Most Read:हफ्ते के किस दिन जन्मे हैं आप, जानें उसका प्रभावMost Read:हफ्ते के किस दिन जन्मे हैं आप, जानें उसका प्रभाव

जुलाई में शादी की तारीखें

जुलाई में शादी की तारीखें

6 जुलाई 2019, शनिवार, पंचमी तिथि और माघ नक्षत्र

7 जुलाई 2019, रविवार, षष्ठी तिथि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र

इसके बाद शादी के लिए अगली शुभ तारीख नवंबर में है। अगस्त और सितंबर में इस शुभ कार्य के लिए कोई पावन दिन नहीं है।

नवंबर में शादी की तारीखें

नवंबर में शादी की तारीखें

8 नवंबर 2019, शुक्रवार, द्वादशी तिथि और उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र

9 नवंबर 2019, शनिवार, द्वादशी-त्रयोदशी तिथि और उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र

10 नवंबर 2019, रविवार, त्रयोदशी तिथि और रेवती नक्षत्र

14 नवंबर 2019, गुरुवार, द्वितीय-तृतीया नक्षत्र और रोहिणी व मृगशिरा नक्षत्र

22 नवंबर 2019, शुक्रवार, एकादशी तिथि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र

23 नवंबर 2019, शनिवार, द्वादशी तिथि और हस्त नक्षत्र

24 नवंबर 2019, रविवार, त्रयोदशी तिथि और स्वाति नक्षत्र

30 नवंबर 2019, शनिवार, पंचमी तिथि और उत्तरा आषाढ़ नक्षत्र

Most Read:रिलेशनशिप में इस राशि के लोगों को माना जाता है सुपर रोमांटिकMost Read:रिलेशनशिप में इस राशि के लोगों को माना जाता है सुपर रोमांटिक

दिसंबर में शादी की तारीखें

दिसंबर में शादी की तारीखें

5 दिसंबर 2019, गुरुवार, नवमी-दशमी तिथि और उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र

6 दिसंबर 2019, शुक्रवार, दशमी तिथि और उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र

11 दिसंबर 2019, बुधवार, पूर्णिमा तिथि और रोहिणी नक्षत्र

12 दिसंबर 2019, गुरुवार, पूर्णिमा तिथि और रोहिणी नक्षत्र

English summary

Auspicious Wedding Dates In 2019

Indians perform marriages on certain select auspicious dates. What they call auspicious is what is favourable as per astrological predictions. Looking for auspicious wedding dates to tie the knots on? Here are all the auspicious wedding dates in 2019. read more.
Desktop Bottom Promotion