For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिये आपकी किन आदतों से होते हैं शनिदेव प्रसन्न और अप्रसन्न

|
शनि देव को नहीं पसंद आपकी ये आदतें, बिगड़ सकती है शनि दशा | Habits that make Shani unhappy | Boldsky

कहते हैं शनि देव की क्रूर दृष्टि जिस किसी पर भी पड़ जाती है उसका सर्वनाश हो जाता है, वहीं दूसरी ओर शनि देव जिस किसी पर भी मेहरबान हो जाते हैं उसका जीवन सुखों से भर देते हैं और उस मनुष्य पर दुःख की परछाई तक नहीं पड़ती। आज हम आपको यह बताएंगे कि जब किसी पर इनकी अच्छी दृष्टि पड़ती है तो उस जातक की आदतें कैसी होती हैं। जी हाँ हम किसी की आदतों से भी यह जान सकते हैं कि शनिदेव उस पर प्रसन्न है यह अप्रसन्न।

अगर यह आदतें बरकार रहेंगी तो समझ लीजिए कि शनिदेव की कृपा आप पर बनी हुई है लेकिन अगर आपकी आदतें बदल रही हैं तो इसका मतलब होता है कि आने वाले समय में आपको शनिदेव की कुदृष्टि से कोई नहीं बचा सकता है। तो आइए जानते हैं शनिदेव की इस महिमा के बारे में।

know-from-your-habits-if-shani-dev-is-disappointed-with-you

साफ सुथरे नाखून

शनिदेव को गन्दगी बिल्कुल भी पसंद नहीं है, ख़ास तौर पर गंदे नाखून उन्हें क्रोधित करते हैं। इसलिए जो लोग समय समय पर अपने नाखूनों की सफाई करते हैं और उसे काटते हैं शनिदेव की कृपा उनपर हमेशा बनी रहती है। यदि आपको अपने नाखून काटने में आलस लगे तो समझ लीजिये ये एक संकेत है कि आपकी शनि की दशा ठीक नहीं है और और इसके बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको कुछ उपाय करने होंगे।

गरीबों और ज़रूरतमंदों की मदद करना

जो लोग गरीबों और ज़रूरतमंदों की मदद करने में पीछे नहीं हटते ऐसे लोगों से शनिदेव हमेशा प्रसन्न रहते हैं। उस व्यक्ति के घर में कभी द्ररिदता नहीं आती इसलिए कोई भी पर्व हो या त्योहार या फिर आम दिनों में भी दान ज़रूर करें। वहीं दूसरी ओर अगर किसी गरीब को देखकर आपका दिल पसीजता नहीं है और आप उसे नज़रअंदाज़ कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि आपकी यह आदत शनिदेव को क्रोधित कर सकती है।

गर्मी में धूप से बचने के लिए काले छाते का दान

ज्येष्ठ के महीने में चिलचिलाती गर्मी में अगर आप से किसी गरीब की तकलीफ देखी न जाए और आप उसे काले छाते का दान कर दें तो ऐसे में शनि देव आप पर मेहरबान हो जाएंगे। अगर आपकी यह आदत बरक़रार है तो समझ लीजिये शनिदेव का आशीर्वाद आप पर बना हुआ है लेकिन यही आदत अगर बदल गयी है तो आपके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

जानवरों की सेवा

जानवरों की सेवा करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते है, ख़ास तौर पर कुत्तों और मछलियों की। अगर प्रतिदिन आप किसी कुत्ते या फिर मछली को भोजन करा रहे हैं तो शनिदेव आपके जीवन से समस्त बाधाओं को दूर कर देंगे इसलिए अपनी इस आदत को छूटने न दें।

नेत्रहीन की सेवा

यदि आपके परिवार में या आस पास कोई नेत्रहीन व्यक्ति है तो उसकी सेवा ज़रूर करें और नि:स्वार्थ भाव से उनकी मदद करें। अगर सड़क पर चलते हुए भी कोई दृष्टिहीन व्यक्ति आपको दिख जाए तो फ़ौरन उसे राह दिखाने के लिए आगे बढ़ें। ऐसा करने से शनिदेव आपके उन्नति के सारे मार्ग खोल देते हैं और आपको अपने सभी प्रयासों में सफलता मिलती है। भूलकर भी नेत्रहीन लोगों को अनदेखा न करें। विकलांगों की सेवा से भी शनिदेव प्रसन्न होते है।

रोज़ नहाना

जैसा की हमने आपको बताया कि शनिदेव को साफ़ सफाई पसंद है इसलिए प्रतिदिन स्नान करके खुद को स्वच्छ रखें। आलस्य करके न नहाना और देर तक सुबह बिस्तर पर पड़े रहने से शनिदेव क्रोधित होते हैं और उस व्यक्ति के घर में हमेशा दुःख और दरिद्रता बनी रहती है।

ईमानदार और मेहनत करने वाले

जो लोग ईमानदारी और मेहनत से आगे बढ़ते हैं शनिदेव हमेशा उनपर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं। जिन लोगों पर शनिदेव की कृपा होती है उन्हें बेईमानी का एक रूपया भी रास नहीं आता।

बुजुर्गों की सेवा और स्त्रियों का सम्मान

ऐसे लोग जो हमेशा वृद्ध लोगों की सेवा करते हैं और हमेशा औरत का सम्मान करते हैं वे लोग शनिदेव के बहुत प्रिय होते हैं। शनिदेव इनके सभी कष्ट दूर करते हैं और साथ ही अपना आशीर्वाद भी प्रदान करते हैं। किन्तु ऐसे लोग जो अपने बुजुर्ग माता पिता का या फिर नारी का अपमान करते हो ऐसे लोगों को शनिदेव के कुप्रभाव का सामना करना पड़ता है।

पेड़ों की पूजा

जो लोग प्रतिदिन पीपल और बरगद के वृक्ष की पूजा करते हैं, शनिदेव उन पर ज़रूर कृपा करते हैं। यदि आपने बीच में अपनी यह आदात बदल डाली तो इसका दुष्परिणाम आपको भुगतना पड़ सकता है। इसके अलावा शिवजी की पूजा से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं। रोज़ शिवलिंग पर जल अर्पित करने से शनिदेव आप पर कभी कोई कष्ट नहीं आने देते हैं।

शनिवार को व्रत और गरीबों को भोजन करना

प्रत्येक शनिवार को यदि आप व्रत करते हैं और विधिपूर्वक शनिदेव की पूजा के बाद गरीबों को भोजन कराते है तो शनिदेव की कृपा से आपके घर में माता अन्नपूर्णा का वास सदैव रहेगा। साथ ही आपकी सभी आर्थिक समस्याएं भी दूर होंगी।

शाकाहारी भोजन

मांसाहारी भोजन या शराब से दूर रहने वालों को शनिदेव अपना आशीर्वाद ज़रूर देते है।

सूद ब्याज से दूर रहने वाले

जो लोग सूद ब्याज का धंधा करते हैं शनिदेव उनसे हमेशा अप्रसन्न रहते हैं। ऐसे लोगों का वह कभी भला नहीं करते और उनपर शनिदेव की कुदृष्टि बनी रहती है। इन सब से दूर रहने वाले हमेशा शनिदेव के करीब होते हैं।

English summary

Know from your habits If Shani Dev Is Disappointed With You

Do you want to know if Shani Dev is annoyed with you? Read on to know find it out.
Story first published: Saturday, May 26, 2018, 14:26 [IST]
Desktop Bottom Promotion