For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से प्रसन्न होते हैं भगवान शिव

By Gauri Shankar
|

ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव का शिवलिंग इतना पवित्र होता है कि इसकी पूजा से आपकी आत्मा की हर नकारात्मकता दूर होती है। भगवान शिव देवों के देव महादेव यानि एक सम्पूर्ण भगवान माने जाते हैं। यदि आप उनको प्रसन्न करते हैं तो आपकी सभी मुश्किलें आसान होंगी और आपको एक अच्छी ज़िंदगी मिलेगी।

सामान्य तौर पर भगवान शिव की पूजा शिवलिंग के रूप में की जाती है और पूजा करते समय शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाया जाता है। लेकिन ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से आपको फायदा होता है।

flowers offered to lord shiva

आगे पढ़ें...

गन्ने का रस : ऐसा माना जाता है कि गन्ने के रस से शिवलिंग को स्नान कराने से आपकी वित्तीय समस्याएँ दूर होती हैं।

इत्र : भगवान शिव को इत्र या परफ्यूम अर्पित करना अच्छा फलदायी है और इससे आपको खुशी और सफलता मिलती है।

शहद : शिवलिंग पर शहद रगड़ने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और आपको अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु का वरदान मिलता है।

flowers offered to lord shiva

घी : शिवलिंग पर घी लगाना आपके बच्चों के लिए फलदायी होता है। वे स्वस्थ और बुद्धिमान होते हैं।

सरसों का तेल : वेदों के अनुसार, यदि आप शिवलिंग का सरसों के तेल से अभिषेक करते हैं तो आपको अच्छा फल मिलता है।

दूध और गंगाजल : शिवलिंग को दूध और गंगाजल से स्नान कराने से आपकी आत्मा साफ होती है और आपकी चिंताएँ दूर होती हैं।

English summary

Offering These Things On A Shivlinga Will Be Fruitful For You

We mostly offer water and milk on the shivlinga while praying to it. But it is said that if you follow these rituals then you will get major benefits.
Story first published: Monday, November 6, 2017, 11:18 [IST]
Desktop Bottom Promotion