For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

निगेटिव लोगों से निपटने का यह तरीका है असरदार

|

निगेटिव या खराब रवैया रखने वाले लोगों से हर कोई चिढता है। अगर आप की जिंदगी में भी ऐसे लोग हैं, जो हर बात पर निगेटिव विचार रखते हैं, तो उनसे निपटने के कई तरीके आपके काम आ सकते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार अगर आपके आस पास निगेटिव विचारधारा वाले लोग रहते हैं, तो आपके लिये अच्छा होगा कि आप या तो उन्हें पूरी तरह से बदल दें या फिर आप खुद ही उनसे दूरी बना लें। लेकिन अगर आप के वह पक्के दोस्त या परिवार के व्यक्ति हैं, तो आपको यह समझना होगा कि आप उन्हें आसानी से उनकी सोंच बदलने के लिये मजबूर नहीं कर सकते।

 Dealing With Negative People: Tips

निगेटिव लोगों से निपटने का यह तरीका है असरदार

1. उन्हें वैसे ही रहने देंः जो लोग निगेटिव होते हैं या फिर जो बुरे व्यवहार वाले होते हैं, उन्हें जिंदगी में एक न एक बार खुद ही पता चल जाता है कि वह क्या कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों से बिल्कुल भी बात ना करें और फिर देखें कि उन्हें इस बात का कैसे अंदाजा हो जाता है।

2. उनका सामना करेंः उनका सामना करने से पहले आपको दिमागी रूप से बिल्कुल तैयार रहियेगा कि वह आप पर कितना गुस्सा हो सकते हैं। इस दौरान आपको बिल्कुल शांति बरतनी होगी और अपनी बात पर बिल्कुल अडिग रहें। ये 8 प्रेरणादयक किताबें बदल सकती हैं आपकी जिंदगी

3. सीधे बोलेंः जब ऐसे व्यक्ति अपने अच्छे मूड में रहें तब आप उनसे उनकी कमी के बारे में बोल सकते हैं।

4. दूरी बना लेंः अगर बात आउट आफ कंट्रोल हो जाए तब उस इंसान से खुद ब खुद दूरी बना लें।

5. खुद पर असर ना होने देंः आपको इस दौर से गुजरने के लिये खुद भी पॉजिटिव रहना पडे़गा। आप अपना आपा ना खोएं, शांत रहें और इस बात को दिल पर ना लें। अगर वह व्यक्ति आपकी बात नहीं मानता तो बिना उसके साथ के खुद दूसरी ओर रुख कर लें।

Read more about: life जिंदगी
English summary

Dealing With Negative People: Tips

The smart way to change a person with a bad attitude is by confronting them with it. However, you should be aware that it is not easy to deal with people of such nature as they can at times get aggressive.
Story first published: Monday, July 21, 2014, 10:54 [IST]
Desktop Bottom Promotion