For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिटिया का कान छिदवाना है तो पढे़ं ये टिप्‍स

|

अगर आप अपनी बिटिया का कान छिदवाने की सोंच रहे हैं तो आपको अपने दिमाग में कुछ बाते सेट कर लेनी चाहिये। हर माता पिता को अपनी बेटी का कान छिदवाने के बाद बहुत सचेत रहना चाहिये। यह वह समय होता है जब आपकी बेटी को कान में इंफेक्‍शन हो सकता है। एक्‍सपर्ट का मानना है कि अगर आपके बच्‍चे के कान अभी हाल ही में छिदे हैं तो कोशिश यही होनी चाहिये कि वह बीमार ना पडे़। आपको यह भी ध्‍यान देना होगा कि कान छिदवाने से पहले आपके बच्‍चे की उम्र 6 महीने से ऊपर की हो चुकी हो।

First Ear Piercing Tips: Daughters

बिटिया का कान छिदवाना है तो पढे़ं ये टिप्‍स

1. जब भी आप अपनी बिटिया का कान छिदवाने जाएं तो कोशिश करें कि उसे हर प्रकार का टीक लग चुका हो। इससे वह इंफेक्‍शन लगने और बीमार होने से बच सकती है।

2. कान छिदवाने के लिये जब भी आप अपनी बच्‍ची को डॉक्‍टर के पास ले जा रहे हों तो उसको एक पेनकिलर खिला दें। इससे उसे आराम मिलेगा और ज्‍यादा दर्द नहीं होगा।

3. पेरेंट्स को एक बात का ख्‍याल रखना चाहिये कि जैसे ही बच्‍ची का कान छिद जाए, उसे तुरंत ही हाइड्रोजन पैराऑक्‍साइड या अल्‍कोहल लगा दें। इससे हल्‍की जलन होगी पर इंफेक्‍शन होने के चांस कम हो जाएंगे।

4. जब बच्‍ची को कान में इयररिंग पहनाई जाए तो उसे दिनर मे दो बार घुमाना ना भूलें। छे महीनों तक लगातार यह किया जाना चाहिये, जिससे कानों का छेद बंद ना हो।

5. बच्‍ची को साल भर कानों में इयररिंग पहनाई जानी चाहिये। कान छिदवाने के बाद कुछ दिनो तक कानों में हल्‍का सा नारियल तेल लगाया जाना चाहिये।

Read more about: baby शिशु
English summary

First Ear Piercing Tips: Daughters

Piercing your daughter's ears, should be done out of great care. Today, Boldsky shares with you some of the thing you need to keep in mind when you pierce your daughter's ears. Pay heed to these tips so that your little baby girl will not experience too much of pain.
Story first published: Thursday, December 26, 2013, 13:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion