For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्रेगनेंसी के समय आपको दूध क्‍यूं पीना चाहिये?

|

शरीर के लिये कैल्‍शियम बहुत जरुरी है। हमारे लिये यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हमें अपने आहार में कैल्शियम की एक निश्चित राशि मिले। कैल्शियम हड्डियों को स्वस्‍थ्‍य रखने में सहायक और रक्त कोशिकाओं के निर्माण के लिये आवश्यक है। कैल्‍शिम की कमी को पूरा करने के लिये दूध, चीज, पनीर, मछली, अंजीर और बादाम आदि का सेवन करना चाहिये।

प्रेगनेंसी के समय आपकी बॉडी को बहुत सारे कैल्‍शियम की आवश्‍यकता होती है। अगर इस दौरान आपके शरीर में कैल्‍शियम की कमी रह गई तो बेबी की जरुरत पूरी करने के लिये आपकी हड्डियों से कैल्‍शियम निकलने लगेगा। इसलिये आपको दिन में 3 कप दूध जरुर पीना चाहिये। आइये जानते हैं कि प्रेगनेंसी के समय आपको दूध क्‍यूं पीना चाहिये? महिलाओं के लिए कैल्शियम युक्त 20 आहार

 कैल्‍शियम

कैल्‍शियम

प्रेगनेंसी के समय आपकी बॉडी को बहुत सारे कैल्‍शियम की आवश्‍यकता होती है। अगर इस दौरान आपके शरीर में कैल्‍शियम की कमी रह गई तो बेबी की जरुरत पूरी करने के लिये आपकी हड्डियों से कैल्‍शियम निकलने लगेगा। इसलिये आपको दिन में 3 कप दूध जरुर पीना चाहिये।

प्रोटीन

प्रोटीन

शरीर में कम प्रोटीन होने से बेबी का वजन कम हो जाएगा। साथ ही प्रोटीन से यूट्रस बनता है इसलिये दूध पीजिये जिससे आपको एक तिहाई प्रोटीन इससे मिल सके।

विटामिन डी

विटामिन डी

विटामिन डी का एक अच्‍छा स्रोत है विटामिन डी। पूरी तरह से विटामिन डी ना मिलने की वजह से होने वाले बच्‍चे का वजन कम हो जाता है। दूध पीने से आपके शरीर को 60 प्रतिशत तक विटामिन मिल सकता है।

एंटासिड

एंटासिड

दूध एक बहुत ही अच्‍छा एंटासिड माना जाता है। प्रेगनेंसी के समय गले में जलन और गैस की भी समस्‍या होती है, तो ऐसे में ठंडा दूध बहुत ही फायदा करता है।

हाइड्रेशन

हाइड्रेशन

दूध पीने से शरीर हमेशा हाइड्रेट रहता है। इससे शरीर में अगर किसी भी प्रकार के तरल पदार्थ की कमी रहती है तो, वह दूध से पूरी हो जाती है।

English summary

Benefits Of Drinking Milk During Pregnancy

Research has found that expectant mothers who drank one cup or no milk in a day gave birth to smaller babies as compared to mothers who drank sufficient quantity of milk.
Story first published: Wednesday, April 9, 2014, 13:17 [IST]
Desktop Bottom Promotion