For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हमेशा सिंगल ही रहते हैं ऐसे लोग...

|

जिन्‍दगी में हमारे साथ तीन ऐसी बड़ी चीजे होती हैं, जिन्‍हें हम कभी नजरअंदाज नहीं कर सकते। इसी तरह से शादी भी जिन्‍दगी की सबसे बड़ी रियेलिटी होती है, जिसे देर से या जल्‍दी सबको करनी ही पड़ती है। मगर आज के इस मार्डन समय में शादी जैसी बड़ी चीज को भी आज के युवा बेवजह की चीज समझने लगे हैं। आज के ज़माने में आपसे कोई शादी करने कि जिद नहीं करेगा क्‍योंकि आखिर में यह आपकी मर्जी जो ठहरी। शादी किसी बड़ बूढे के दबाव में नहीं बल्कि हमेशा अपनी मर्जी से ही करनी चाहिये।

सिंगल रहना कोई गुनाह नहीं है इ‍सलिये आज के युवा ज्‍यादातर बिना शादी के ही रहना पसंद करने लगे हैं। अगर आपने दबाव में शादी कर ली तो, शादी के बाद या तो आपको बहुत झेलना पडे़गा या फिर आप अपनी पार्टनर को तलाक दे बैठेगें। यह सब करने से अच्‍छा होगा कि आप शादी ही न करें। यहां पर हम कुछ लक्षण दे रहे हैं, जिन्‍हें पढ़ कर आप अपने आप से रूबरू हो सकते हैं। इसको पढ़ कर आप जानेगें कि आपको भविष्‍य में शादी करनी है या नहीं क्‍योंकि जिन्‍हें शादी करने का मन नहीं होता, उनके अंदर इसके लक्षण पहेल से ही दिखाई देने लगते हैं। तो आइये जानते हैं कि क्‍या आप मैरिज मटीरियल है या नहीं?

अगर आपका मन शादी करने का नहीं है, तो आपके अंदर नीचे दिये हुए लक्षण दिखाई देगें-

खाली घर पसंद होगा

खाली घर पसंद होगा

कुछ लोगों को खाली कमरा काटने को दौड़ता है मगर कुछ लोगों को खाली घर या कमरा पसंद होता है। उन्‍हें अपनी चीजे़ ठीक उसी जगह पर रखी पसंद आती हैं, जहां पर वे छोड़ कर गए थे।

अकेले रहना पसंद होगा

अकेले रहना पसंद होगा

ऐेसे लोगों को लोनर कहते हैं, जिन्‍हें दोस्‍त होने पर भी अकेला रहना पसंद होता है। आपको छुट्टी के दिनों में अकेले कमरे में पड़े रहना या फिर किताबे वगैरह पढ़ना पसंद होता है।

दूसरों के साथ शॉपिंग करना पसंद नहीं

दूसरों के साथ शॉपिंग करना पसंद नहीं

अगर आपको अपनी पसंद का टेस्‍ट पता है तो, आपको शॉपिंग पर अकेले ही जाना पसंद होगा। अगर दूसरे आपके साथ जाते भी हैं, तो आपको ऐसा महसूस होगा कि वे आपके काम में दखल डाल रहे हैं। यह सब शादी के बाद नहीं चल पाएगा।

रिमोट कंट्रोल शेयर करना पसंद नहीं

रिमोट कंट्रोल शेयर करना पसंद नहीं

अगर आपको टीवी देखना या लैपटॉप पर सारा दिन बिताना अच्‍छा लगता है , तो जाहिर सी बात है कि आपको अपना रिमोट कंट्रोल किसी अन्‍य के साथ शेयर करना पसंद नहीं आएगा।

किसी भी रिश्‍ते से उम्‍मीद नहीं करते

किसी भी रिश्‍ते से उम्‍मीद नहीं करते

अगर आपकी कोई फ्रेंड है जो आपको पसंद करती है, और वह आपसे शादी करने का प्रस्‍ताव रखती है, तो आप उसे यह कह कर मना कर देते हैं कि, आप उससे केवल दोस्‍ती तक का ही रिश्‍ता रखना चाहते हैं। इसी तरह से अन्‍य रिश्‍तों में भी आप कोई खास दिलचस्‍पी और उम्‍मीद नहीं रखते।

डेटिंग बस की बात नहीं

डेटिंग बस की बात नहीं

आपको किसी लड़की/लड़के के साथ डेटिंग जाने के बजाए फुटबॉल मैच देखना या दोस्‍तों के साथ गप्‍पे मारना ज्‍यादा पसंद होगा।

खुद पर निर्भर रहते हैं

खुद पर निर्भर रहते हैं

आप अपना खाना खुद पका सकते हैं, घर की साफ-सफाई, कपड़े धोने के अलावा खुद कमा भी रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप शारीरिक रूप से और भावनात्मक रूप से खुद पर ही निर्भर हैं।

अकेले छुट्टी बिताना पसंद है

अकेले छुट्टी बिताना पसंद है

कई लोगों को मानना है कि अगर आप छुट्टी पर परिवार और दोस्‍तों के साथ जाएंगे तो मजा दोगुना हो जाएगा। लेकिन आप इसका उल्‍टा हैं और अपनी छु्ट्टी अकेले ही प्‍लान करना पसंद करते हैं, जिससे आपको कोई परेशानी न हो।

बिना बातों के दिन गुजार सकते हैं

बिना बातों के दिन गुजार सकते हैं

कई सारे लोग अकेलेपन से घबराते हैं। उन्‍हें ऐसा लगता है कि अगर उनसे कोई बात करने वाला नहीं होगा तो उनका क्‍या हाल होगा। पर वहीं पर ऐसे कई सारे लोग हैं जिन्‍हें बात ही करना पसंद नहीं होता। वे कई कई दिन बिना बाते किये हुए गुजार सकते हैं।

आपका पेशा ही आपका जीवन है

आपका पेशा ही आपका जीवन है

अगर आप काम से हर रोज रात 10 बजे आते हैं और संडे को भी ऑफिस के ही बारे में सोचते हैं , तो शादी आपके बस की बात नहीं है।

English summary

Signs That You Should Never Marry | हमेशा सिंगल ही रहते हैं ऐसे लोग...

Marriage is a life long commitment that calls for many changes. If you are not marriage material you will not be able to make those changes. If you have any of the below traits, you should try to never marry anyone.
Desktop Bottom Promotion