For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिना लफ्ज़ों के कैसे कहें 'I Love You'

By Aditi Pathak
|

किसी से मोहब्‍बत करना और उसे लफ्जों में बयां करना, हर किसी को बहुत अच्‍छा और प्‍यारा लगता है। पर अगर आप अपने पार्टनर को कुछ नए और खास तरीके से बताना चाहते है कि आप उनसे कितना प्‍यार करते हैं तो शायद आपको अपने क्रिएटिव दिमाग को लगाना पड़ेगा।

ऐसे कई तरीके है जिनसे आप बिना शब्‍दों में, घिसे - पिटे तरीके से आईलव यू बोलने की बजाय, अपने दिल का हाल उन्‍हे बता सकते है। यह कुछ नए और खास तरीके हैं :

रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिये ना करें ऐसा

1) फूलों के बीच रखें नोट :

1) फूलों के बीच रखें नोट :

अगर आप अपने लव के सामने अपने दिल की बात को रखने में हिचकिचाते है तो उन्‍हे फूलों का एक बुके गिफ्ट करें और उसमें एक नोट रख दें। आप चाहें तो महीने के हर दिन उन्‍हे अलग - अलग गुलाब दे सकते है और उसके बाद आखिरी दिन उन्‍हे एक नोट लिखकर दे सकते हैं। ऐसा करने से उन्‍हे अपने आप, आपसे प्‍यार हो जाएगा और वह आपको कभी मना नहीं कर पाएगी।

2) उनके लिए कुछ बनाएं :

2) उनके लिए कुछ बनाएं :

अगर आप पाक कला में अच्‍छे है और अपने पार्टनर की पसंद का कुछ बना सकते है तो उनके लिए कुछ खास बनाएं और उन्‍हे लंच या डिनर पर बुलाएं। इससे उनके दिल में आपके लिए खास जगह बनेगी। आप कैंडिल लाइट डिनर का अरेंजमेंट कर सकते है और उनकी पसंद के कलर और लाइट्स को लगा सकते है। खाने की टेबल पर या खाने की प्‍लेट पर कई तरीकों से लव मैसेज छोड़ सकते है।

3) लव लैटर लिखें :

3) लव लैटर लिखें :

लव लैटर लिखना पुराने जमाने की बातें है, लेकिन आप अपनी दीवानगी को लव लैटर लिखकर बयां कर सकते है। उन्‍हे पिंक कलर के पेपर एक प्‍यारा सा लैटर लिखकर दें। इससे उन्‍हे आपकी चाहत का अंदाजा जरूर लगा जाएगा।

4) ट्रेजर हंट :

4) ट्रेजर हंट :

बिना बोले आप ट्रेजर हंट गेम से अपनी लवर को बता सकते है कि आप उन्‍हे कितना प्‍यार करते है। अपने घर किसी किसी क्‍लू को दें और उन्‍हे वहां जाकर उस मैसेज को पढ़ने का कहें, हालांकि यह बचपना भरा काम होगा लेकिन इसका मजा ही अलग होगा।

5) एसेस्‍सरीज देकर कहें :

5) एसेस्‍सरीज देकर कहें :

आप जिन्‍हे चाहते है उनके लिए कुछ ऐसा खरीदें जो उनकी जरूरत है और उन पर फबें, जैसे - ब्रासलेट, रिंग या पेंडेट आदि। इस पर आप उन्‍हे अपना और उनका नाम या कोई मैसेज कार्ड लिखकर छोड़ सकते है। वो आपके दिल के हाल को पक्‍का समझ जाएगी।

6) पहली मुलाकात की जगह :

6) पहली मुलाकात की जगह :

अगर आप अपनी पसंद की लड़की को अपने दिल का हाल बताना चाहते है तो उन्‍हे वहां ले जाएं, जहां आप दोनों पहली बार मिले थे, वहां जाकर उनसे इशारे में अपनी बात कहें, वो पक्‍का समझेगी और आपका यह तरीका उन्‍हे अच्‍छा भी लगेगा।

7) रेत पर लिखें :

7) रेत पर लिखें :

रोमेंटिक पल बिताने का मन हो और अपने पार्टनर को बताना हो कि आप उनसे किस हाल तक प्‍यार करते है तो उन्‍हे समुंदर के किनारे या झील के किनारे ले जाकर रेत पर लव मैसेज लिखकर दें। अपने दोनों लोगों की प्‍यार भरी तस्‍वीर लें और इसे फ्रेम करवाकर हमेशा अपने पास रखें। यह आप दोनों के लिए हमेशा - हमेशा की याद होगी।

8) गाना गाएं :

8) गाना गाएं :

आप बहुत बुरा गाते हों, लेकिन फिर भी उनके लिए एक बार अपने दिल की बात कहने के लिए एक अच्‍छा सा गाना गाएं। अपने प्‍यार को पब्लिकली इजहार कर दें। कुछ रोमेंटिक लाइन्‍स लिखें और उसे उन्‍हे सुनाएं। इससे आप उनका दिल जीत लेने में कामयाब हो जाएगें।

English summary

Ways to Say I Love You Without Words

In a relationship, displays of affection are a must, and rather than take the conventional path of saying “I love you” why not try something different? Try these new tricks.
Desktop Bottom Promotion