For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लिव-इन का किया है फैसला तो सेक्सुअल लाइफ से जुड़े इन सवालों पर भी कर लें बात

|

जिन लोगों के रिश्ते की उम्र लंबी होती है वो लोग खुशकिस्मत होते हैं। वो इस दौरान कई पड़ावों को पार करते हैं और अपने रिश्ते में कई अच्छे पलों का जश्न मनाते हैं। उनमें एक खास पल तब आता है जब आपका पार्टनर एकसाथ रहने के बारे में सोचता है। अगर आप और आपका पार्टनर भी इस बारे में विचार रहे हैं तो ये जरूरी है कि कुछ मुद्दों पर आप बात और चर्चा कर लें।

घर का किराया कौन देगा, घर के अलग अलग कामों को कैसे बांटा जाए, घर खर्च में कौन कितने पैसे देगा, इस तरह के सवालों के जवाब आपको पहले ही तय कर लेने चाहिए। जब इन सब टॉपिक पर आप बात कर लेंगे तभी आपको अंदाजा हो जाएगा कि एकसाथ मूव-इन करने का निर्णय सही है भी या नहीं।

questions to ask before moving in together

इसके आलावा भी एक टॉपिक है जिसपर कई कपल मूव-इन करने का फैसला लेने के दौरान चर्चा नहीं कर पाते हैं और वो है आपकी सेक्स लाइफ। सेक्स लाइफ आपके रिलेशनशिप का बहुत ही अहम हिस्सा है और जब आप मूव-इन करते हैं तब चीजें पूरी तरह से बदल जाती हैं।

जब आप अलग अलग रहते हैं तब दोनों के बीच में आकर्षण बना रहता है लेकिन एक साथ आ जाने के बाद एक दूसरे के प्रति परिवर्तन आने लगता है। हो सकता है आपको अपने इस फैसले पर पछतावा भी हो। किसी भी तरह की अनचाही स्थिति से बचने के लिए ये जरूरी है कि आप मूव-इन का फैसला लेने के समय अपने पार्टनर से सेक्सुअल लाइफ से जुड़े ये सवाल पूछ लें।

1. किस तरह की फीलिंग सेक्स के लिए प्रेरित करती है?

1. किस तरह की फीलिंग सेक्स के लिए प्रेरित करती है?

आपके लिए ये जानना महत्वपूर्ण है कि आपके पार्टनर में किस तरह की फीलिंग महसूस करने के बाद सेक्स की इच्छा पैदा होती है। क्या उन्हें सुरक्षित महसूस करना अच्छा लगता है? क्या उन्हें देखभाल और प्यार वाला व्यवहार अच्छा लगता है? क्या वो खुश होने पर सेक्स करना पसंद करते हैं? अगर आपको इन सवालों के जवाब मिल जाते हैं तो आपको एक दूसरे के लिए उस तरह का इंटिमेट माहौल तैयार करना आसान हो जाएगा।

Most Read:आपके प्यार में पागल आदमी ही करेगा ये पांच कामMost Read:आपके प्यार में पागल आदमी ही करेगा ये पांच काम

2. कितनी बार इंटरकोर्स करना चाहते हैं?

2. कितनी बार इंटरकोर्स करना चाहते हैं?

एक दूसरे के प्रति उम्मीदों को बनाए रखने के लिहाज से ये भी अहम सवाल है और इस बारे में बात करके आप बीच की सभी दीवार को ध्वस्त कर देते हैं। जब आप एक साथ रहने की शुरुआत करते हैं तब आप दोनों एकसमान स्थिति पर खड़े होते हैं। आप खुद को ठगा हुआ महसूस नहीं करते हैं और आपको ये भी नहीं लगेगा कि आपका फायदा उठाया गया है और ये तभी सम्भव होगा जब आप लिव-इन में आने से पहले इंटरकोर्स के बारे में खुलकर ये बात कर लें।

3. क्या है आपकी सेक्सुअल फैंटसी?

3. क्या है आपकी सेक्सुअल फैंटसी?

जब आप एक दूसरे के साथ रहने का निर्णय लेते हैं तब आप इस बात पर भी राजी होते हैं कि अब आप अपना पर्सनल स्पेस एक दूसरे के साथ बिताएंगे। अब आप दोनों के पास पूरी आजादी है कि बिना किसी हिचकिचाहट के एक दूसरे की सेक्सुअल फैंटसी के बारे में पता लगाएं।

Most Read:क्यों एक्स के पास वापस जाने से मना करते हैं लोग?Most Read:क्यों एक्स के पास वापस जाने से मना करते हैं लोग?

English summary

3 Sexual Questions You Need To Ask Them Before You Move In Together

Before Moving In Together, Ask These 3 Sex Questions So You & Your SO Are On The Same Page.
Desktop Bottom Promotion