For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बच्चे से दूर हो सकती है वैवाहिक जीवन की समस्याएं

By Shakeel Jamshedpuri
|

माता या पिता बनने से ज्यादा सुखद एहसास और क्या हो सकता है। पर क्या आप अपने वैवाहिक जीवन की परेशानियों के कारण बच्चा नहीं चाहते हैं? अगर ऐसा है तो अब आप अपना फैसला बदल लें। सच्चाई तो यह है कि बच्चा कई तरह से आपकी वैवाहिक जीवन की परेशानियों को दूर कर सकता है। बच्चे आपकी जिंदगी पर कई साकारातमक असर डालते हैं। बच्चा आपके और आपके पार्टनर के बीच बंधन की तरह होता है और एक कपल को परिवार में बदल देता है।

माता-पिता बनने के बाद आप कई ऐसी बातों का भी ख्याल रखने लगेंगे जिससे आपके आपसी रिश्ते मजबूत होंगे। साथ ही आप अपने पार्टनर को लेकर प्रतिबद्ध भी रहेंगे। इससे आप अपने पार्टनर के तनाव और परेशानियों को बखूबी समझ सकेंगे। बच्चे आपके घर को खास बना देंगे और आपको एहसास होगा साथ रहना कितना अहम होता है।

How Can Your Child Cure Marital Problems?

बच्चे आपके वैवाहिक जीवन की सारी परेशानियों को खत्म कर सकते हैं। बेहतर होगा कि आप परिवार में नए मेहमान का स्वागत करें। आइए हम आपको बताते हैं कि बच्चे किस तरह से आपके वैवाहिक जीवन की समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

पारिवारिक बंधन को बढ़ाए: बच्चा पारिवारिक बंधन को मजबूत बनाता है, जिससे वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर हो जाती है। बच्चा एक पुल की तरह काम करता है, जिससे आप अपने पार्टनर से जुड़े रहते हैं।

जिम्मेदारी को बढ़ाए: बच्चा हो जाने के बाद आपको परिवार के प्रति जिम्मदारियों का एहसास हो जाता है। बच्चे के प्रभाव का ही नतीजा होता है कि इससे पेरेंट के नजरिए में बदलाव आता है। बच्चे के प्रति आपकी जिम्मेदारी से भी वैवाहिक जिंदगी की तकलीफें दूर हो जाती हैं।

ध्यान को बंटाए: माता-पिता बन जाने के बाद आप काफी व्यस्त रहने लगेंगे। ऐसे में आपको वैवाहिक जिंदगी की समस्याओं के बारे में सोचने का बहुत कम समय मिलेगा। बस आप अपने बच्चे के साथ समय बिताएं और फिर देखें कि वैवाहिक जीवन में किस तरह से मधुरता आती है।

परिस्थिति को हल्का बनाए: बच्चा होने की स्थिति में अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच कोई समस्या आएगी तो यह ज्यादा गंभीर नहीं हो पाएगा। आप बिल्कुल भी लड़ना नहीं चाहेंगे, जिससे बच्चे पर बुरा असर पड़े।

दो बार सोचेंगे: घर में बच्चे होने पर आप बातचीत में सावधानी बरतेंगे। आप कुछ भी कहने से पहले दो बार सोचेंगे। इससे परिस्थिति खुद ब खुद नियंत्रण में आ जाएगी और वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर हो जाएंगी।

आपके अंदर का बचपना बाहर आएगा: आप बच्चे के साथ कुछ समय बिताएं। आप यह देखकर हैरान रह जाएंगे कि आपके अंदर का बच्चा भी बाहर आने लगेगा। इससे आप खुशमिजाज रहेंगे, जो बेशक आपके पार्टनर को पसंद आएगा।

धैर्य को बढ़ाए: अगर आप चिड़चिड़ेपन के कारण पैदा हुई समस्याओं से पार पाने की कोशिश कर रहे हैं, तो बच्चे पैदा कर लेना इसका सबसे अच्छा विकल्प है। बच्चा होने पर आपका धैर्य बढ़ेगा जो रिश्तों में साकारात्मक बदलाव लाएगा।

आपको खुश रखेगा: बच्चा आपको खुश रखकर आपके वैवाहिक जीवन की समस्या को दूर कर सकता है। अगर आप इन समस्याओं से निजात पाने के लिए कड़े प्रयास कर रहे हैं तो अपने पार्टनर के साथ मिलकर बच्चा प्लान कर लें।

शिष्टाचार और सिद्धांत को बढ़ाए: आप जो करेंगे उसका अनुकरण आपके बच्चे करेंगे। अगर आपको बच्चे की नजर में आदर्श बनना है तो आपको शिष्टाचार और सिद्धांतों को प्राथमिकता देनी होगी। इससे वैवाहिक जीवन की परेशानी खुद ब खुद दूर हो जाएगी।

Read more about: kids बच्‍चे
English summary

How Can Your Child Cure Marital Problems?

Nothing will be more exciting than becoming a father or a mother. But, is it the same for all couples? There is no wonder if you decide not to have a child due to serious marital problems.
Story first published: Thursday, December 5, 2013, 15:30 [IST]
Desktop Bottom Promotion