For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खुश रहने वाले कपल्‍स कभी नहीं करते ये गल्‍तियां

By Super
|

रिश्तों को बनाए रखना इतना आसान नहीं हैं। कभी-कभी किसी के जीवन का हिस्सा बनना भी आपको ओलिंपिक की मशाल पकड़ कर दौड लगाने जैसा महसूस करा सकता है। रिश्तों में प्यार को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता, कठिन परिश्रम और भावनात्मक सहनशक्ति की ज़रुरत होती है। हालांकि, प्रेम का मतलब धीरज के एक भीषण परीक्षण को महसूस करना नहीं है। एक सुखी दंपति को अपने रिश्तों में प्रेम की मशाल को जलाए रखने के लिए दैनिक आधार पर मानसिक एवं भावनात्मक जिमनास्टिक को प्रदर्शित करने की जरूरत नहीं है। यहाँ स्वर्ण पदक दंपतियों द्वारा प्यार के खेल में कभी ना कि जाने वाली चार बातें दी गई हैं।

Things Happy Couples Don’t Do No Matter What Happens

1 गणना ना करें: आम तौर पर लोग स्वयं को महसूस हो रहे बोझ के कारण अपने जीवन साथी द्वारा किए गए अथवा ना किए गए कार्यों की गणना करते हैं। एक व्यक्ति चाहे 10% प्रयास डाले या 110%, रिश्ते जो हमेशा प्रत्येक साथी के प्रयासों की गणना करते हैं कभी भी पूर्ण नहीं हो पाते। जब एक व्यक्ति एक संबंध की ओर "हाल ही में आपने मेरे लिए क्या किया है?" जैसा रवैया अपनाता है, तो ऐसे में अक्सर वह आप से निराश होगी। अगर एक दंपति सही मायने में सार्थकता के आधार पर संबंधों को बनाने की इच्छा रखता है, तो आगे बढें ; एक स्प्रेडशीट डिजाइन करें, घर के कार्यों का एक चार्ट बनाए और अपने काम को बांटे। गोल्ड मेडल दंपति एक बड़ी तस्वीर को देखते हैं। वे एक टीम के रुप में प्रत्येक व्यक्ति के प्रयासों पर ध्यान देते हैं। एक टीम में आगे बढ़ें! सुखी विवाहित जोड़ों के 5 राज़

2 एक दूसरे को स्वीकृत करें:

ज्यादातर स्वर्ण पदक या साधारण दंपति, कभी-कभी प्यार की अनन्त लौ को जलाने में लगने वाली मेहनत को भूल जाते हैं। अगर एक बार यह चिंगारी बुज गई, तो एक दूसरे पर बरसाया गया प्यार अज्ञात एवं अगोचर हो जाएगा। अगर किसी को महसूस हो कि उनके प्रयास अपेक्षित तो हैं लेकिन अगोचर नहीं, तो उनके मन में सवाल उठेगा कि क्यों वे प्रथम स्थान पर इस तरह के एक अकृतज्ञ रिश्ते में हैं। परंतु, स्वर्ण पदक दंपति अनुभव करते हैं कि प्यार एक विकल्प है जिसे वे हर पल एवं हर दिन महसूस करते हैं। वे एक दूसरे को "कृतज्ञता के मनोभाव" से देखते हैं क्योंकि उनके पार्टनर ने फिर से उन्हें अपना समय, ध्यान एवं स्नेह को देने के लिए चुना है। इसलिए उदासीन बने रहने के बजाय, सुखी दंपति एक दूसरे के विकल्पों की सराहना करते हैं।

3 एक दूसरे का अनादर ना करें: इस कार्य की तर्कहीनता ही इसे बयान करती है। किसी का मज़ाक उड़ा कर आप अपनी बेइंतहा मोहब्बत को प्रदर्शित नहीं कर सकते। बल्कि, किसी का मज़ाक उड़ा कर आप अपने अपूर्ण प्रेम को दर्शाते हैं। जब आप अपने पार्टनर की कमजोरियों की ओर लोगों के नकारात्मक ध्यान को खींचते हैं, इसका अर्थ है कि आप अपने साथी की कमजोरियों को नहीं स्वीकाते। बदले में, वे कठोरता का प्रदर्शन करते हैं जो आपके पार्टनर को अग्राह्य और अप्रिय महसूस होता है। प्रेम संबंधों में, पार्टनर्स प्यार से एक दूसरे की खामियों के माध्यम से काम करने की इच्छा की घोषणा करते हैं। संतुष्ट दंपति, अगल होने के बयाज एक दूसरे के निकट आने के लिए एक दूसरे की कमियों का एहसास करते हैं।

4 हर पल एक साथ बिताएं: प्यार के शुरुआत में हर पल एक साथ बिताना सामान्य सा लगता है। लेकिन जब यह प्यार और गहरा हो जाता है, तो प्रेमी जोड़े एक साथ रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। आह, यहीं से शुरु होती है प्यार की कठिनाइयां। एक दूसरे के साथ बिताया गया अधिक समय इस सूची के पहले तीन विवादों को जन्म दे सकते हैं: कौन एक दूसरे के लिए अधिक कार्य करता है जैसी बातों पर ध्यान देना, प्रशंसा में कमी एवं दस्तों के “दस्तों” का विरोध। संतुष्ट दंपति एकांत की सराहना करते हैं। वे अलग चीजों को देखने तथा करने के लिए अपने स्वतंत्रता का आनंद लेते हैं क्योंकि दिन के अंत में, वे अपने इन अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा करना चाहते हैं। गोल्ड मेडल दंपति जानते हैं कि थोडी सी स्वतंत्रता एक दूसरे को लंबे समय तक बांधे रख सकती है।

English summary

Things Happy Couples Don’t Do No Matter What Happens

Happy couples don’t need to perform mental and emotional gymnastics on a daily basis to keep their torch lit. Here are four things gold medal partners do not do in the game of love.
Story first published: Wednesday, May 28, 2014, 18:36 [IST]
Desktop Bottom Promotion