For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

New Year's Eve: पार्टी के दौरान आपकी डायबिटीज को मैनेज करने के आसान टिप्स

|

साल 2022 अब बस दो दिन का मेहमान है और नये साल के स्वागत के लिए सभी तैयार है। पिछले दो साल के बाद कोविड की वजह से उठे दर्द से उबरने के लिए लोग नए साल का स्वागत बड़े उत्साह और जोश के साथ-साथ बड़ी उम्मीदों के साथ कर रहे हैं। न्यू ईयर ईव पर मौज-मस्ती, अच्छा डिनर, समेत एंज्वाय करने करने की हर एक्टिविटी को फुल ऑन तरीके से लोग करना चाहते हैं। आप में से कई लोग नए साल का स्वागत करने के लिए अपने पसंदीदा डेस्टिनेशन के लिए भी निकल गये होंगे। लेकिन इन सब के बीच डायबिटीज पेशेंट्स को ऐसे माहौल में अपना खास खयाल रखना होगा। डायबिटीज वाले लोगों को पार्टी करते समय अपनी ब्लड शुगर को कंट्रोल रखना जरूरी होगा, इसके लिए उनको खासा ध्यान पार्टी में खाए जा रहे खान पान पर रखना होगा। न्यू ईयर ईव पार्टी और न्यू ईयर पार्टी में खाने कीक्वांटिटी को कंट्रोल में रखना होगा। इसके साथ ही अपनी मेडिसिन लेने के टाइम का भी ख्याल रखना होगा। शराब से परहेज करने के अलावा, कार्ब्स और शुगरी फूड के लिए ना बोलना होगा।

न्यू ईयर ईव पार्टी में डायबिटीज पेशेंट क्या खाना खाएं ?

न्यू ईयर ईव पार्टी में डायबिटीज पेशेंट क्या खाना खाएं ?

  • अपने हेल्दी मील प्लान को बानए रखने के लिए आप -
  • डायबिटीज पेशेंट पार्टी के खाने से बचने के लिए पहले से ही घर पर कुछ नाश्ता करें
  • अपने दोस्तों से पूछें कि जिस पार्टी में आप इनवाइटेड हैं उसके लिए उनके मेनू में क्या खाना है, जिससे कि आप ये पता कर सके कि वहां का खाना आपके लिए सही है या नही।
  • साथ ही अपने लिए और अपने दोस्तों के लिए उनके स्थान पर जाने से पहले एक पौष्टिक भोजन या नाश्ता बना सकते हैं, जिससे आप अभी भी स्वस्थ खाने के साथ पार्टी में रहें।
  • बुफे सिस्टम में डाइट के हिसाब से खाना में प्लेट में लें

    बुफे सिस्टम में डाइट के हिसाब से खाना में प्लेट में लें

    • ज्यादा शुगरी ड्रिंक्स से बचें और कम कैलोरी वाले पेय और आहार पेय, स्पार्कलिंग पानी और बिना चीनी वाली चाय से बनें रहे।
      • अधिक कार्ब्स ब्लड शुगर के स्तर में स्पाइक्स का कारण बन सकते हैं।
      • मीठा खाने से बचने के लिए सीजनल फ्रूट्स और सब्जियों को सलेक्ट करें।
      • आपकी प्लेट में अधिक सब्जियां और कम तले हुए फूड स्टफ, मीट आदि होने चाहिए। इसे स्टार्टर और साइड डिश से भरें जिसमें कम बटर, फैट, चीनी, ड्रेसिंग और क्रीम शामिल हों। डेसर्ट में शक्कर के काटने के बजाय फलों का चयन करें।
      • दवाएं और दस्तावेज अपने पास रखें

        दवाएं और दस्तावेज अपने पास रखें

        अपने डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के साथ आईडी, बीमा और आपातकालीन संपर्क नंबर रखना न भूलें। डायबिटीज इंसुलिन थेरेपी पर डायबिटीज वाले हर शख्स को यात्रा के दौरान एक इंसुलेटेड बैग में इंसुलिन रखना चाहिए। हवाई यात्रा करते समय कम वसा वाले डायबिटिक फूड के लिए जाएं और सलाह के अनुसार इंसुलिन लें।

        अपने शराब के सेवन को एक या दो गिलास तक सीमित करें और केवल भोजन के साथ पिएं।

         दोस्तों और परिवार के साथ मस्ती के साथ डांस करें

        दोस्तों और परिवार के साथ मस्ती के साथ डांस करें

        • अपनी प्लेट में व्हाइट मीट लेने के बारें में सोंचे। कोशिश करें कि बिना हॉलिडे ग्रेवी के टर्की लें और कैलोरी से बचने के लिए इसके मीट के बाहरी हिस्से को काट लें जो आपके लिए अच्छा नहीं है।
        • खानें के बारे में सब कुछ करने के बजाय, दोस्तों और परिवार के साथ पकड़ने पर अपना ध्यान बनाए रखें। अपने भोजन के बाद थोड़ी देर टहलें या दोस्तों और परिवार के साथ मस्ती के साथ डांस करें।

English summary

New Year's Eve: Simple Tips To Manage Your Diabetes While Partying in Hindi

You must have also left for your favorite destination to welcome the new year. But in the midst of all this, diabetes patients have to take special care of themselves in such an environment.
Story first published: Thursday, December 29, 2022, 16:49 [IST]
Desktop Bottom Promotion